Vistaar NEWS

Pariksha Pe Charcha 2026: PM मोदी से ‘गुरुमंत्र’ लेने के लिए टूटा रिकॉर्ड, ‘परीक्षा पे चर्चा’ में रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों के पास अब भी मौका

pariksha_pe_charcha

परीक्षा पे चर्चा

Pariksha Pe Charcha 2026: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ करते हैं. इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ (PPC) 2026 के 9वें संस्करण का आयोजन होना है, जिसने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. PM मोदी की पाठशाला में उनसे ‘गुरुमंत्र’ लेने के लिए अब तक करीब 3 करोड़ रिजस्ट्रेशन हो चुके हैं. ये पंजीयन 11 जनवरी तक जारी रहेंगे. माना जा रहा है कि इस बार ये आंकड़ा 4 करोड़ पार हो सकता है.

परीक्षा पे चर्चा 2026

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) अपने 9वें संस्करण के लिए पूरी तरह तैयार है. बोर्ड परीक्षाओं के तनाव को कम करने और छात्रों में नई ऊर्जा भरने वाला यह कार्यक्रम इस बार भी जबरदस्त उत्साह बटोर रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक 2.92 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और माना जा रहा है कि इस बार 4 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार हो जाएगा. पिछले साल इस कार्यक्रम ने 3.53 करोड़ आवेदनों के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इस बार भी रिकॉर्ड टूटने की पूरी संभावना है.

परीक्षा पे चर्चा 2026: रजिस्ट्रेशन के ताजा आंकड़े

पीएम मोदी से ‘गुरुमंत्र’ लेने का मौका

अगर आप भी प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहते हैं. उनसे परीक्षा संबंधी सवाल पूछना चाहते हैं या कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो 11 जनवरी 2026 से पहले रजिस्ट्रेशन जरूर कर लें.

ये भी पढ़ें- New Year 2026: नए साल के पहले दिन बिल्कुल नहीं करना चाहिए ये काम, प्रेमानंद महाराज ने बताया कारण

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ में शामिल होना बेहद आसान है. इसके लिए आप मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या फिर डिजिलॉकर के जरिए रजिस्टर कर सकते हैं. जानें सभी स्टेप्स-

Exit mobile version