Parliament Security Breach: देश के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले संसद भवन में शुक्रवार सुबह सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है. एक अज्ञात व्यक्ति ने रेल भवन की ओर से पेड़ के सहारे दीवार फांदकर संसद परिसर में प्रवेश किया और नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया. इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया है. सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है. यह घटना संसद की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है, खासकर तब जब हाल ही में इसकी सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंपी गई थी.
सूत्रों के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे हुई. अज्ञात व्यक्ति ने रेल भवन की ओर से संसद परिसर की दीवार पर चढ़ने के लिए एक पेड़ का सहारा लिया. वह दीवार फांदकर नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया, जो एक अति संवेदनशील क्षेत्र है. सुरक्षाकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे तुरंत हिरासत में लिया. शुरुआती जांच में पता चला कि कैसे संसद भवन के अंदर दाखिल हुआ. फ़िलहाल जांच एजेंसियां व्यक्ति की पहचान और उसके इरादों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. अभी तक उसकी मंशा स्पष्ट नहीं हो पाई है.
दिल्ली | संसद भवन की सुरक्षा में सेंध, दीवार फांदकर घुसा शख्स#Parliament #MonsoonSession2025 #Delhi #BreakingNews pic.twitter.com/gLO4DZWsjI
— Vistaar News (@VistaarNews) August 22, 2025
सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही संसद भवन में तैनात CISF के जवानों ने तुरंत व्यक्ति को पकड़ लिया और दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां, जिनमें खुफिया विभाग (IB) शामिल है, संदिग्ध से पूछताछ कर रही हैं. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि व्यक्ति का मकसद क्या था और क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है. संसद भवन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है.
पहले भी हो चुकी हैं सुरक्षा चूक
बता दें कि सुरक्षा में चूक का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लग चुकी है. 13 दिसंबर 2023 को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दो व्यक्तियों ने विजिटर्स गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूदकर पीले रंग का धुआं छोड़ा था, जिससे सदन में अफरा-तफरी मच गई थी. इस घटना के बाद संसद की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए CISF को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके बावजूद, 16 अगस्त 2024 को भी एक युवक ने इम्तियाज खान मार्ग की ओर से दीवार फांदकर संसद परिसर में प्रवेश किया था, जिसे मानसिक रूप से अस्थिर बताया गया था.
यह भी पढ़ें: छोड़े जाएंगे शेल्टर होम में बंद आवारा कुत्ते, SC का बड़ा फैसला, Dog Lovers ने जताई खुशी
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस ताजा घटना ने एक बार फिर संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इतने संवेदनशील क्षेत्र में बार-बार होने वाली चूक सुरक्षा प्रणाली में खामियों को दर्शाती है. दिल्ली पुलिस और CISF इस मामले की गहन जांच कर रही हैं. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि व्यक्ति दीवार फांदने में कैसे कामयाब हुआ. साथ ही, संसद परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. लोकसभा सचिवालय और सुरक्षा अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दी है.
