Vistaar NEWS

Parliament Monsoon Session: 8 नए बिलों के साथ सरकार की बड़ी तैयारी, जानें मानसून सत्र में कौन-कौन से विधेयक होंगे पेश

Parliament Security Breach Case

संसद सुरक्षा में सेंध

Monsoon Session 2025: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 21 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान केंद्र सरकार 8 नए विधेयकों को पेश करने की तैयारी में है. साथ ही 8 लंबित बिलों को पारित कराने का प्रयास करेगी. सत्र में आयकर विधेयक 2025 और नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल जैसे महत्वपूर्ण विधेयकों पर सरकार का विशेष जोर रहेगा. विपक्ष ने भी ऑपरेशन सिंदूर, बिहार मतदाता सूची संशोधन और अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.

मानसून सत्र का अवलोकन

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त 2025 तक चलेगा, जिसमें कुल 21 बैठकें होंगी. स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13 और 14 अगस्त को अवकाश रहेगा. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि सभी विधेयकों की तैयारी पूरी है और सरकार सुचारु रूप से सत्र चलाने के लिए प्रतिबद्ध है. सत्र से पहले 20 जुलाई को सर्वदलीय बैठक में एजेंडे पर चर्चा हुई.

सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले नए विधेयक

केंद्र सरकार इस सत्र में 8 नए विधेयकों को पेश करेगी…

लंबित विधेयकों पर जोर

सरकार 8 लंबित विधेयकों को भी पारित कराने का प्रयास करेगी, जिनमें शामिल हैं…

विपक्ष की रणनीति

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सत्र में सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में हैं. विपक्ष के प्रमुख मुद्दे…

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन

सरकार मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने के लिए संसद की मंजूरी मांगेगी. यह शासन 13 फरवरी 2025 से लागू है, और इसकी समयसीमा 13 अगस्त को समाप्त हो रही है.

यह भी पढ़ें: MP News: इंदौर से पुणे जा रही यात्री बस कंटेनर से टकराकर बनी आग का गोला, हादसे में ड्राइवर समेत 8 लोग घायल

सत्र में हंगामे के असार

विपक्ष के आक्रामक रुख और संवेदनशील मुद्दों के कारण सत्र में तीखी बहस और हंगामे की संभावना है. सरकार ने नियमों के तहत सभी मुद्दों पर चर्चा की बात कही है, लेकिन विपक्ष की रणनीति सत्र को रोमांचक बना सकती है.

Exit mobile version