Vistaar NEWS

Parliament Winter Session: 1 से 19 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

parliament winter session 2025

संसद भवन (फाइल फोटो)

Sansad Shetkalin Satra 2025 schedule: संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक चलेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है.

किरेन रिजिजू ने एक्स पर लिखा “भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 1 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है (संसदीय कार्य की अनिवार्यताओं के अधीन)। एक रचनात्मक और सार्थक सत्र की आशा है जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत करेगा और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।”

विपक्ष इन दो मुद्दों को लेकर कर सकती है बहस

इन दिनों नेता विपक्ष राहुल गांधी वोट चोरी और एसआईआर के मुद्दों को लेकर प्रेसवार्ता कर चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष इन दोनों मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकती है.

मानसून सत्र में 12 बिल पास हुए

इससे पहले मानसून का सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त (एक महीने) के लिए आयोजित किया गया था. जबकि संसद सिर्फ 21 दिन ही चल पाई. इस दौरान संसद के पहले दिन ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ. पिछले मानसून सत्र में लोकसभा में 14 बिल पेश हुए, जिसमें 12 बिल पास हो गए थे.

Exit mobile version