Vistaar NEWS

‘कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के सामने घुटने टेके’, लोकसभा में बोले पीएम मोदी, अखिलेश ने कहा- वंदे मातरम् गाने के साथ निभाना भी चाहिए

parliament winter session 2025

संसद भवन (फाइल फोटो)

Parliament Winter Session day 8th: 1 दिसंबर से शुरू हुई संसद का आज 8वां दिन है. ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर आज लोकसभा में विशेष चर्चा हुई. ‘वंदे मातरम’ के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी आज चर्चा की की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चर्चा को संबोधित किए हैं.

सुधीर सिंह

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला बोले, “क्या 150 साल बाद वंदे मातरम पर बहस की जरूरत थी? देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं, न तो उन्होंने और न ही जनसंघ ने तब कभी इस मुद्दे को उठाया. भाजपा रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान करने की कोशिश कर रही है. वे जवाहरलाल नेहरू को गाली देते रहते हैं, लेकिन अब उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर का भी अपमान करना शुरू कर दिया है.”

Kamal Tiwari

सत्ता पक्ष हर चीज को कब्जाना चाहता है- अखिलेश

लोकसभा में बोले अखिलेश यादव- वंदे मातरम् ने देश को एकजुट किया, वंदे मातरम् से अंग्रेज घबराने लगे थे. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- सत्ता पक्ष के लोग हर चीज कब्जाना चाहते हैं, बंकिम जी ने देश को महान गीत दिया.

सुधीर सिंह

भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “भारत में रहने वाले हर व्यक्ति को वंदे मातरम कहना चाहिए, इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. वंदे मातरम राष्ट्र का गौरव और सम्मान है. जो लोग विवाद पैदा करते हैं, वे देश के हित में नहीं हैं.”

सुधीर सिंह

लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर बोले PM मोदी, “जो वंदे मातरम् 1905 में महात्मा गांधी को राष्ट्रगान के रूप में दिखता था. वंदे मातरम् इतना महान था, इसकी भावना इतनी महान थी तो फिर पिछली सदी में इसके साथ इतना बड़ा अन्याय क्यों हुआ? वंदे मातरम् के साथ विश्वासघात क्यों हुआ? वह कौनसी ताकत थी जिसकी इच्छा पूज्य बापू की भावना पर भारी पड़ गई जिसने वंदे मातरम् जैसी पवित्र भावना को विवादों में घसीट दिया.”

सुधीर सिंह

लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर PM मोदी बोेले, “अंग्रेजों ने बांटों और राज करो, इस रास्ते को चुना और उन्होंने बंगाल को इसकी प्रयोगशाला बनाया क्योंकि वो भी जानते थे कि वो एक वक्त था जब बंगाल का बौद्धिक सामर्थ्य देश को दिशा, ताकत, प्रेरणा देता था और इसलिए अंग्रेज भी जानते थे कि बंगाल का यह जो सामर्थ्य है वो पूरे देश की शक्ति का एक केंद्र बिंदु है और इसलिए अंग्रेजों ने सबसे पहले बंगाल के टुकड़े करने की दिशा में काम किया.”

सुधीर सिंह

बंकिम चंद्र चटोपाध्याय ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया और उसमें से वंदे मातरम् का जन्म हुआ: लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर बोले- PM मोदी

सुधीर सिंह

वंदे मातरम् ने देश को आजादी दिलाई: PM मोदी

सुधीर सिंह

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “जब वंदे मातरम के 50 वर्ष पूरे हुए, तब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था. जब वंदे मातरम के 100 वर्ष पूरे हुए, तब भारत आपातकाल के चंगुल में था. उस समय देशभक्तों को जेल में डाल दिया गया था. जिस गीत ने हमारे स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया, दुर्भाग्य से, भारत एक काले दौर से गुजर रहा था. वंदे मातरम के 150 वर्ष उस गौरव और हमारे अतीत के उस महान हिस्से को पुनः स्थापित करने का एक अवसर है. इस गीत ने हमें 1947 में स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया.”

सुधीर सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “वंदे मातरम एक मंत्र है, एक नारा है जिसने स्वतंत्रता आंदोलन को ऊर्जा दी, प्रेरणा दी, और त्याग और तपस्या का मार्ग दिखाया.”

सुधीर सिंह

PM मोदी पहुंचे संसद, ‘वंदे मातरम्’ पर चर्चा शुरू

सुधीर सिंह

कांग्रेस ने इंडिगो का मुद्दा लोकसभा में उठाया, विपक्ष के उप नेता रंजन गोगोई ने महंगे सामान और इंडिगो क्राइसिस का मुद्दा उठाया.

सुधीर सिंह

पीएम मोदी संसद पहुंचे. थोड़ी देर में वंदे मातरम् पर चर्चा करेंगे.

सुधीर सिंह

लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ पर बहस के दौरान भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, “वंदे मातरम पर कई बार सवाल उठाए गए हैं. इसीलिए भाजपा ने फैसला किया कि इस गीत के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए. कांग्रेस ने वंदे मातरम की मूल रचना से कुछ पैराग्राफ हटा दिए थे, जिनमें देवी-देवताओं का ज़िक्र था.”

सुधीर सिंह

लोकसभा में आज 'वंदे मातरम' पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, “कुछ लोग ‘वंदे मातरम’ में विश्वास नहीं रखते, लेकिन वे बाबरी मस्जिद में विश्वास रखते हैं. हुमायूं कबीर ने नहीं, बल्कि ममता बनर्जी ने यह काम करवाया है (मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ मस्जिद की आधारशिला रखी है). यह एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया है और ममता बनर्जी को अब इसके परिणाम भुगतने होंगे.”

सुधीर सिंह

भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा बोले, “यह बहुत अच्छी बात है. जिस गीत ने हमें आज़ादी दिलाई, जिस गीत ने आज़ादी के दौरान सबको ताकत दी, आज उस पर चर्चा होगी.”

सुधीर सिंह

समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा, “भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध करने वाले और उसे कुचलने की कोशिश करने वालों पर भी चर्चा होनी चाहिए.”

सुधीर सिंह

राजद सांसद मनोज झा ने कहा, “चाहे हम आज़ादी के 50 साल मनाएं, गणतंत्र बनने के 50 साल मनाएं, या हमारे स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े किसी गीत की वर्षगांठ मनाएं, जब ऐसी चीज़ें याद आती हैं, तो आज का दिन भी मूल्यांकन होना चाहिए.”

सुधीर सिंह

कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने कहा, “वंदे मातरम के 150 साल और SIR पर भी चर्चा होगी. आप देखेंगे क्या होगा.”

सुधीर सिंह

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “पूरा देश दोनों सदनों में एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनेगा, जहां वंदे मातरम को गौरवशाली श्रद्धांजलि दी जाएगी. यह सिर्फ एक गीत नहीं है. आज राहुल गांधी और कांग्रेस को वंदे मातरम के खिलाफ किए गए महान अपराध के लिए माफी मांगनी चाहिए.”

सुधीर सिंह

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संसद में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर ऐतिहासिक चर्चा होगी. यह सभी भारतीयों के लिए एक बड़ा दिन है.”

सुधीर सिंह

सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा, “देखते हैं कि चर्चा कैसी होती है क्योंकि बीजेपी-आरएसएस अपने एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए हर चीज का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं.”

सुधीर सिंह

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर लोकसभा में विशेष चर्चा होने पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा

Exit mobile version