Parliament Winter Session day 8th: 1 दिसंबर से शुरू हुई संसद का आज 8वां दिन है. ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर आज लोकसभा में विशेष चर्चा हुई. ‘वंदे मातरम’ के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी आज चर्चा की की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चर्चा को संबोधित किए हैं.
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला बोले, “क्या 150 साल बाद वंदे मातरम पर बहस की जरूरत थी? देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं, न तो उन्होंने और न ही जनसंघ ने तब कभी इस मुद्दे को उठाया. भाजपा रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान करने की कोशिश कर रही है. वे जवाहरलाल नेहरू को गाली देते रहते हैं, लेकिन अब उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर का भी अपमान करना शुरू कर दिया है.”
#watch | Delhi: Congress MP Rajeev Shukla says, “Was there a need for a debate on Vande Mataram after 150 years? The country has been independent for 75 years; neither they nor the Jan Sangh ever raised this issue back then. The BJP is trying to insult Rabindranath Tagore. They… pic.twitter.com/0bhes1XHd5
— ANI (@ANI) December 8, 2025
सत्ता पक्ष हर चीज को कब्जाना चाहता है- अखिलेश
लोकसभा में बोले अखिलेश यादव- वंदे मातरम् ने देश को एकजुट किया, वंदे मातरम् से अंग्रेज घबराने लगे थे. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- सत्ता पक्ष के लोग हर चीज कब्जाना चाहते हैं, बंकिम जी ने देश को महान गीत दिया.
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “भारत में रहने वाले हर व्यक्ति को वंदे मातरम कहना चाहिए, इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. वंदे मातरम राष्ट्र का गौरव और सम्मान है. जो लोग विवाद पैदा करते हैं, वे देश के हित में नहीं हैं.”
लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर बोले PM मोदी, “जो वंदे मातरम् 1905 में महात्मा गांधी को राष्ट्रगान के रूप में दिखता था. वंदे मातरम् इतना महान था, इसकी भावना इतनी महान थी तो फिर पिछली सदी में इसके साथ इतना बड़ा अन्याय क्यों हुआ? वंदे मातरम् के साथ विश्वासघात क्यों हुआ? वह कौनसी ताकत थी जिसकी इच्छा पूज्य बापू की भावना पर भारी पड़ गई जिसने वंदे मातरम् जैसी पवित्र भावना को विवादों में घसीट दिया.”
#watch | प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर कहा, “जो वंदे मातरम् 1905 में महात्मा गांधी को राष्ट्रगान के रूप में दिखता था… वंदे मातरम् इतना महान था, इसकी भावना इतनी महान थी तो फिर पिछली सदी में इसके साथ इतना बड़ा अन्याय क्यों हुआ? वंदे मातरम् के… pic.twitter.com/glQ53uCUZr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025
लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर PM मोदी बोेले, “अंग्रेजों ने बांटों और राज करो, इस रास्ते को चुना और उन्होंने बंगाल को इसकी प्रयोगशाला बनाया क्योंकि वो भी जानते थे कि वो एक वक्त था जब बंगाल का बौद्धिक सामर्थ्य देश को दिशा, ताकत, प्रेरणा देता था और इसलिए अंग्रेज भी जानते थे कि बंगाल का यह जो सामर्थ्य है वो पूरे देश की शक्ति का एक केंद्र बिंदु है और इसलिए अंग्रेजों ने सबसे पहले बंगाल के टुकड़े करने की दिशा में काम किया.”
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर कहा, “अंग्रेजों ने बांटों और राज करो, इस रास्ते को चुना और उन्होंने बंगाल को इसकी प्रयोगशाला बनाया क्योंकि वो भी जानते थे कि वो एक वक्त था जब बंगाल का बौद्धिक सामर्थ्य देश को दिशा, ताकत, प्रेरणा देता था और इसलिए… pic.twitter.com/Hd1kusbRNh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025
बंकिम चंद्र चटोपाध्याय ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया और उसमें से वंदे मातरम् का जन्म हुआ: लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर बोले- PM मोदी
#watch | प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर कहा, “वंदे मातरम् की शुरुआत बंकिम चंद्र चटोपाध्याय ने 1875 में की थी, यह गीत उस समय लिखा गया था जब 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के बाद अंग्रेज सल्तनत बौखलाई हुई थी, भारत पर भांति-भांति के दबाव डाल रही थी,… pic.twitter.com/7jIR5Mc51J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025
वंदे मातरम् ने देश को आजादी दिलाई: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “जब वंदे मातरम के 50 वर्ष पूरे हुए, तब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था. जब वंदे मातरम के 100 वर्ष पूरे हुए, तब भारत आपातकाल के चंगुल में था. उस समय देशभक्तों को जेल में डाल दिया गया था. जिस गीत ने हमारे स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया, दुर्भाग्य से, भारत एक काले दौर से गुजर रहा था. वंदे मातरम के 150 वर्ष उस गौरव और हमारे अतीत के उस महान हिस्से को पुनः स्थापित करने का एक अवसर है. इस गीत ने हमें 1947 में स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया.”
#watch | PM Narendra Modi says, “… When Vande Mataram completed 50 years, India was under British rule. When Vande Mataram completed 100 years, India was in the clutches of Emergency… At that time, the patriots were imprisoned. When the song that inspired our freedom… pic.twitter.com/Kww4ewc6wM
— ANI (@ANI) December 8, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “वंदे मातरम एक मंत्र है, एक नारा है जिसने स्वतंत्रता आंदोलन को ऊर्जा दी, प्रेरणा दी, और त्याग और तपस्या का मार्ग दिखाया.”
#watch | PM Narendra Modi says, “… Vande Mataram is a mantra, a slogan which gave energy, inspiration, and showed the path for sacrifice and penance to the freedom movement. It is a matter of pride that we are becoming witnesses to 150 years of Vande Mataram. It is a historic… pic.twitter.com/pHmsmS66uE
— ANI (@ANI) December 8, 2025
PM मोदी पहुंचे संसद, ‘वंदे मातरम्’ पर चर्चा शुरू
कांग्रेस ने इंडिगो का मुद्दा लोकसभा में उठाया, विपक्ष के उप नेता रंजन गोगोई ने महंगे सामान और इंडिगो क्राइसिस का मुद्दा उठाया.
पीएम मोदी संसद पहुंचे. थोड़ी देर में वंदे मातरम् पर चर्चा करेंगे.
लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ पर बहस के दौरान भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, “वंदे मातरम पर कई बार सवाल उठाए गए हैं. इसीलिए भाजपा ने फैसला किया कि इस गीत के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए. कांग्रेस ने वंदे मातरम की मूल रचना से कुछ पैराग्राफ हटा दिए थे, जिनमें देवी-देवताओं का ज़िक्र था.”
#watch | Delhi: Over debate on ‘Vande Mataram’ in Lok Sabha, BJP MP Arun Govil says, “Questions have been raised on Vande Mataram many times. This is why the BJP decided that everyone needs to be informed of the song. It is our country’s culture, pride, and history… Congress… pic.twitter.com/sqPiFqIApC
— ANI (@ANI) December 8, 2025
लोकसभा में आज 'वंदे मातरम' पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, “कुछ लोग ‘वंदे मातरम’ में विश्वास नहीं रखते, लेकिन वे बाबरी मस्जिद में विश्वास रखते हैं. हुमायूं कबीर ने नहीं, बल्कि ममता बनर्जी ने यह काम करवाया है (मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ मस्जिद की आधारशिला रखी है). यह एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया है और ममता बनर्जी को अब इसके परिणाम भुगतने होंगे.”
#watch | Over discussion on ‘Vande Mataram’ in Lok Sabha today, BJP MP Giriraj Singh says, “Some people don’t believe in ‘Vande Mataram’, but they believe in Babri Masjid..Not Humayun Kabir, but Mamata Banerjee has got it done (laid the foundation stone of mosque ‘Babri Masjid’… pic.twitter.com/MMTmyHSIVK
— ANI (@ANI) December 8, 2025
भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा बोले, “यह बहुत अच्छी बात है. जिस गीत ने हमें आज़ादी दिलाई, जिस गीत ने आज़ादी के दौरान सबको ताकत दी, आज उस पर चर्चा होगी.”
#watch | Delhi: On a special discussion in Parliament on the 150th anniversary of ‘Vande Mataram’, BJP MP Manan Kumar Mishra says, “This is a very good thing… The song that brought us freedom, the song that gave everyone strength during our independence, will be discussed… pic.twitter.com/5EoAe0XBr6
— ANI (@ANI) December 8, 2025
समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा, “भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध करने वाले और उसे कुचलने की कोशिश करने वालों पर भी चर्चा होनी चाहिए.”
#watch | Delhi: On discussion to be held on 150 years of Vande Mataram in the Parliament, Samajwadi Party MP Rajeev Rai says, “There must also be a debate about those who wrote letters opposing the Quit India Movement and seeking to crush it. Those who sat in the government with… pic.twitter.com/oFegCX9rPz
— ANI (@ANI) December 8, 2025
राजद सांसद मनोज झा ने कहा, “चाहे हम आज़ादी के 50 साल मनाएं, गणतंत्र बनने के 50 साल मनाएं, या हमारे स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े किसी गीत की वर्षगांठ मनाएं, जब ऐसी चीज़ें याद आती हैं, तो आज का दिन भी मूल्यांकन होना चाहिए.”
#watch | Delhi | On Lok Sabha to hold special discussion on 150 years of Vande Mataram, RJD MP Manoj Jha says, “Whether we celebrate 50 years of Independence, 50 years of becoming a republic, or the anniversary of any song associated with our freedom movement, when such things… pic.twitter.com/TyCckmrEPL
— ANI (@ANI) December 8, 2025
कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने कहा, “वंदे मातरम के 150 साल और SIR पर भी चर्चा होगी. आप देखेंगे क्या होगा.”
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “पूरा देश दोनों सदनों में एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनेगा, जहां वंदे मातरम को गौरवशाली श्रद्धांजलि दी जाएगी. यह सिर्फ एक गीत नहीं है. आज राहुल गांधी और कांग्रेस को वंदे मातरम के खिलाफ किए गए महान अपराध के लिए माफी मांगनी चाहिए.”
#watch | Delhi | On Lok Sabha to hold special discussion on 150 years of Vande Mataram, BJP spokesperson Shehzad Poonawalla says, “The entire nation will witness a historic moment in both Houses where glorious tribute will be paid to Vande Mataram… It is not just a song, but a… pic.twitter.com/a32QybTTig
— ANI (@ANI) December 8, 2025
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संसद में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर ऐतिहासिक चर्चा होगी. यह सभी भारतीयों के लिए एक बड़ा दिन है.”
सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा, “देखते हैं कि चर्चा कैसी होती है क्योंकि बीजेपी-आरएसएस अपने एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए हर चीज का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं.”
#watch Delhi: On Lok Sabha to hold special discussion on 150 years of Vande Mataram, CPI General Secretary D Raja says, “…Let us see how the discussion is going to be because BJP-RSS are trying to use everything in order to promote their agenda. They think they are… pic.twitter.com/1QgqLJNNqQ
— ANI (@ANI) December 8, 2025
वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर लोकसभा में विशेष चर्चा होने पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा
#watch | On Lok Sabha to hold special discussion on 150 years of Vande Mataram, BJP MP Sudhanshu Trivedi says, “On the completion of 150 years of Vande Mataram, Parliament will be discussing this topic, and we will also be able to hear the Prime Minister’s address. The country is… pic.twitter.com/MVqcefwpm9
— ANI (@ANI) December 8, 2025
