Vistaar NEWS

Parliament Winter Session LIVE: अनुराग ठाकुर ने ई-सिगरेट को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की शिकायत

Parliament Winter Session Rahul Gandhi PM Modi

संसद का शीतकालीन सत्र

Parliament Winter Session Day 10th: संसद में शीतकालीन सत्र का आज 10वां दिन है. आज भी चुनाव सुधार और एसआईआर को लेकर संसद हंगामेदार रहने की संभावना है. गुरुवार को भी संसद में चुनाव सुधार को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे यूपी के एनडीए दल के सभी सांसदों से मुलाकात करेंगे.

सुधीर सिंह

अनुराग ठाकुर ने ई-सिगरेट को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की शिकायत

सुधीर सिंह

ई-सिगरेट विवाद पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, “कोई आरोप नहीं है. सदन के अंदर सिगरेट पीना प्रतिबंधित है, लेकिन सदन के बाहर खुले में सिगरेट पीने पर कोई आपत्ति नहीं है. भाजपा सरकार के दौरान दिल्ली में प्रदूषण अपने चरम पर है. उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए, न कि ऐसे आरोप लगाने पर.”

सुधीर सिंह

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कहा, “जिस ममता सरकार में बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय के आवास, जहां पर लेखन का कार्य होता था उसे लाइब्रेरी बनाया गया लेकिन वो बंद पड़ी है. वहां लोग गंदे कपड़े सुखा रहे हैं, मजदूर वहां सो रहे हैं. यदि ममता बनर्जी उन्हें सही सम्मान देना चाहती हैं तो उन्हें घोषणा करनी चाहिए कि जो वंदे मातरम् बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखा गया था, उसके 6 के 6 छंद बंगाल में पढ़ाए जाएंगे.”

सुधीर सिंह

इंडिगो संकट को लेकर कांग्रेस सांसद मल्लु रवि बोले, “हम नागरिक उड्डयन मंत्री को दोषी मानते हैं. एयर इंडिया और अन्य एयरलाइंस ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निर्देशों का पालन किया, लेकिन इंडिगो ने नहीं किया. ऐसा क्यों नहीं किया गया? और इसकी समीक्षा पहले क्यों नहीं की गई?”

सुधीर सिंह

लोकसभा के विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद भवन के संलग्न भवन (एनेक्स एक्सटेंशन बिल्डिंग) पहुंचे, जहां वे कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

Exit mobile version