Vistaar NEWS

Parliament Winter Session: ‘तेजस्वी-राहुल का स्वभाव एक जैसा, विदेश से लौटते ही देश के खिलाफ…’ बोले-केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

Indian Parliament winter session

संसद मानसून सत्र

Parliament Winter Session Day 10th: संसद में शीतकालीन सत्र का आज 10वां दिन है. आज भी चुनाव सुधार को लेकर संसद में हंगामेदार स्थिति बनी रही. लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया. जिस पर चर्चा के लिए सरकार तैयार है.

सुधीर सिंह

भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा, “वंदे मातरम् हमारा राष्ट्रीय गीत है और अगर इस पर चर्चा हो रही है तो उससे घबराना नहीं चाहिए. अब कांग्रेस डर रही है क्योंकि कांग्रेस के पास कोई तथ्य नहीं है.”

सुधीर सिंह

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का स्वभाव एक जैसा है. वे दोनों ही देश में नहीं रहना चाहते हैं. अब उनकी पार्टी में भी बड़ा विवाद हो गया है. ये लोग जब भी विदेश जाते हैं तो वहां से लौटने के बाद देश के खिलाफ बोलते हैं.”

सुधीर सिंह

भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी बोले, “अरविंद केजरीवाल को हमारी सलाह है कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने के कारण उन्हें किसानों को पराली जलाने के लिए उकसाना नहीं चाहिए.”

सुधीर सिंह

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में वायु प्रदूषण पर चर्चा की मांग की, वहीं शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “मैं इसका स्वागत करती हूं. ऐसा लगता है जैसे हम हर दिन जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं. आम आदमी पार्टी के सत्ता में रहते हुए भाजपा इस मुद्दे पर चर्चा करती थी, लेकिन सरकार बनने के बाद भी इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. इस पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही इससे पीड़ित हैं. इस पर राजनीति करने के बजाय हमें इसका समाधान ढूंढना चाहिए.”

सुधीर सिंह

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा स्पीकर को लिखे पत्र पर टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा, “उनके दावों की पुष्टि कौन करेगा? शून्यकाल सभी सांसदों के लिए होता है, और वह समय बर्बाद कर रहे थे, जिसके लिए स्पीकर ने उन्हें फटकार लगाई. उन्होंने अपनी शिकायत में किसी का नाम नहीं लिया है.”

सुधीर सिंह

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में वायु प्रदूषण पर चर्चा की मांग की, जिस पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “मैं पूरी तरह सहमत हूं, और सरकार ने भी कहा है कि हम सभी को इस पर चर्चा करनी चाहिए. हम अन्य सभी विषयों पर चर्चा करते हैं, इसलिए इस पर भी चर्चा होनी चाहिए.”

सुधीर सिंह

वायु प्रदूषण को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,

सुधीर सिंह

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “सरकार ने पहले दिन से ही अपनी बात साफ कर दी थी कि सभी जरूरी मामलों पर, सरकार चर्चा करने और राहुल गांधी जी की अगुवाई वाली मुख्य विपक्षी पार्टी सहित सभी सदस्यों के सुझावों को साथ लेकर समाधान निकालने के लिए तैयार है. अलग-अलग कानूनों और नियमों के तहत, हम देखेंगे कि हम इस चर्चा को कैसे आगे बढ़ाएंगे.”

सुधीर सिंह

अनुराग ठाकुर ने ई-सिगरेट को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की शिकायत

सुधीर सिंह

ई-सिगरेट विवाद पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, “कोई आरोप नहीं है. सदन के अंदर सिगरेट पीना प्रतिबंधित है, लेकिन सदन के बाहर खुले में सिगरेट पीने पर कोई आपत्ति नहीं है. भाजपा सरकार के दौरान दिल्ली में प्रदूषण अपने चरम पर है. उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए, न कि ऐसे आरोप लगाने पर.”

सुधीर सिंह

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कहा, “जिस ममता सरकार में बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय के आवास, जहां पर लेखन का कार्य होता था उसे लाइब्रेरी बनाया गया लेकिन वो बंद पड़ी है. वहां लोग गंदे कपड़े सुखा रहे हैं, मजदूर वहां सो रहे हैं. यदि ममता बनर्जी उन्हें सही सम्मान देना चाहती हैं तो उन्हें घोषणा करनी चाहिए कि जो वंदे मातरम् बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखा गया था, उसके 6 के 6 छंद बंगाल में पढ़ाए जाएंगे.”

सुधीर सिंह

इंडिगो संकट को लेकर कांग्रेस सांसद मल्लु रवि बोले, “हम नागरिक उड्डयन मंत्री को दोषी मानते हैं. एयर इंडिया और अन्य एयरलाइंस ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निर्देशों का पालन किया, लेकिन इंडिगो ने नहीं किया. ऐसा क्यों नहीं किया गया? और इसकी समीक्षा पहले क्यों नहीं की गई?”

सुधीर सिंह

लोकसभा के विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद भवन के संलग्न भवन (एनेक्स एक्सटेंशन बिल्डिंग) पहुंचे, जहां वे कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

Exit mobile version