Vistaar NEWS

लोकसभा में भारी हंगामे के बीच मणिपुर GST बिल पारित, कंगना रनौत बोलीं- विपक्ष लोगों की नजरों में खुद को गिरा रहा

Indian Parliament winter session

संसद का शीतकालीन सत्र

Parliament Winter Session 2025 : आज सोमवार, 1 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. रविवार को संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने सत्र के दौरान सदन में समन्वय बनाए रखने के लिए संसद में राजनीतिक दलों के नेताओं की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें 2 घंटे तक बातचीत चली. जहां सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पेश करने के लिए कुल 14 विधेयकों की सूची बनाई है तो वहीं, विपक्ष 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हो रही एसआईआर के मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रही है. शीत कालीन सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा.

सुधीर सिंह

विपक्ष के खिलाफ पीएम मोदी की ‘ड्रामा’ टिप्पणी पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “भाजपा के सदस्य हर तरह का ड्रामा करते हैं. उनका ड्रामा दुनिया में बेजोड़ है. वे ड्रामा करने में माहिर हैं.”

सुधीर सिंह

सांसद कंगना रनौत ने कहा, “जितना विपक्ष हारते हैं, उतना ही वे निराश होते हैं. पूरा देश देख रहा है, और विपक्ष लोगों की नजरों में खुद को गिरा रहे हैं और चुनाव दर चुनाव हार रहे हैं.”

सुधीर सिंह

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में ‘जीएसटी (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित करने के लिए पेश किया.

सुधीर सिंह

TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, “मोदी जी के अलावा इतना अच्छा नाटक कौन कर सकता है? नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े अभिनेता हैं. जब सारी नीतियां धरी की धरी रह जाएं, तो क्या करेंगे? नारे ही लगाएंगे.”


सुधीर सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले, “मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी टीम के डायरेक्टर नहीं हैं. टीम के डायरेक्टर ‘युवराज’ हैं. इन लोगों की वजह से देश भी शर्मिंदा महसूस कर रहा है. वे (विपक्ष) सलाह भी नहीं मानेंगे और इतने जिद्दी हैं कि हार नहीं मानेंगे.”

सुधीर सिंह

कांग्रेस सांसद प्रभा मल्लिकार्जुन ने कहा, “एक ही पते पर लगभग 200 लोग हैं, तो प्रधानमंत्री यह सब कैसे समझाएंगे? जहां भी विपक्ष का दबदबा है, वहां मतदाताओं के नाम भी हटा दिए गए हैं.”

सुधीर सिंह

जब उत्तर प्रदेश में तुरंत चुनाव नहीं हैं, तो SIR में इतनी जल्दी क्यों?: सपा प्रमुख अखिलेश यादव

सुधीर सिंह

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “एसआईआर, प्रदूषण, शिक्षा, रोजगार, आंतरिक सुरक्षा, लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चर्चा होनी चाहिए.”

सुधीर सिंह

आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “लोगों के मन में कुछ सवाल हैं जिनका सरकार को समाधान करना चाहिए और उन पर बहस से बचना नहीं चाहिए.”

सुधीर सिंह

सिर्फ एक मुद्दे पर विपक्ष ने संसद का पूरा सत्र बर्बाद कर दिया: सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

सुधीर सिंह

राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के सभापति को पदभार ग्रहण करने की बधाई दी.

Kamal Tiwari

SIR को लेकर अखिलेश यादव का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

अखिलेश यादव बोले- बीजेपी के फायदे के लिए काम कर रहा है चुनाव आयोग, बीएलओ की जान जा रही है, जल्दी किस बात की. सरकार को यदि बीएलओ की मौत और लोकतंत्र की चिंता है तो SIR पर चर्चा कराये.

Kamal Tiwari

लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

शून्य काल के दौरान चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Kamal Tiwari

सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद उनका यह पहला संसद सत्र है. इस मौके पर पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया.

सुधीर सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “संसद किस लिए है? यह नाटक नहीं है. मुद्दों पर बोलना और उन्हें उठाना नाटक नहीं है. नाटक उन मुद्दों पर लोकतांत्रिक चर्चा की अनुमति नहीं देना है जो जनता के लिए मायने रखते हैं.”

सुधीर सिंह

INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक संसद भवन परिसर में राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में हुई.

सुधीर सिंह

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला संसद भवन पहुंचे.

सुधीर सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जो कोई भी नाटक करना चाहता है, वह कर सकता है. यहां नाटक नहीं, बल्कि चर्चा होना चाहिए. नारों पर नहीं, नीति पर जोर होना चाहिए.”

सुधीर सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले

सुधीर सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह शीतकालीन सत्र महज एक रस्म नहीं है. भारत ने लोकतंत्र को जिया. लोकतंत्र का उत्साह और जोश बार-बार इस तरह से व्यक्त हुआ है कि लोकतंत्र में विश्वास और मजबूत होता जा रहा है.”

सुधीर सिंह

पीएम मोदी पहुंचे संसद

सुधीर सिंह

संसद भवन परिसर में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में भारतीय ब्लॉक के नेताओं की बैठक चल रही है. बैठक में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी बैठक में मौजूद हैं.

सुधीर सिंह

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई बोले- अगर हम सरकार द्वारा लाए गए सभी विधेयकों पर सहयोग कर रहे हैं, तो हमें कुछ मुद्दे उठाने की अनुमति दी जाए और सरकार विपक्ष के कुछ मुद्दों को भी चर्चा के एजेंडे में शामिल करे.

सुधीर सिंह

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसद पहुंचे.

सुधीर सिंह

अगर एसआईआर पर चर्चा नहीं होगी तो सदन नहीं चलेगा: सपा सांसद राम गोपाल यादव

सुधीर सिंह

समाजवादी पार्टी प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव संसद पहुंचे.

सुधीर सिंह

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “हमें कोई उम्मीद नहीं है. हम अपने मुद्दे उठाएंगे.”

सुधीर सिंह

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “SIR सबसे बड़ा मुद्दा है, लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा है. पूरा विपक्ष इस मुद्दे को संसद में उठाएगा.”

सुधीर सिंह

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा

सुधीर सिंह

SIR पर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि लोग अपनी जान गंवा रहे हैं: कांग्रेस नेता उदित राज

सुधीर सिंह

केवल आरोप-प्रत्यारोप से काम नहीं चलेगा: यूपी की पूर्व सीएम मायावती

Exit mobile version