Parliament Winter Session Live: संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को भी तीखी बहस हुई. लोकसभा में आज एक नया VB-G RAM G बिल पेश किया गया. जिसको लेकर विपक्ष ने विरोध जताया.
लोकसभा सांसद राहुल गांधी के राम जी विधेयक पर किए गए ट्वीट पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, “विपक्ष ने हमेशा राम नाम से जुड़ी किसी भी चीज का विरोध किया है. दूसरी बात यह है कि सरकार जो भी करना चाहती है, वे बिना सोचे-समझे उसका विरोध करते हैं. विपक्ष की परिभाषा ही बदल गई है.”
#watch | Delhi | On Lok Sabha LoP Rahjul Gandhi’s tweet on VB–G RAM G Bill, BJP MP Arun Govil says, “When PM Modi launched the Swachh Bharat Mission, he used Gandhi’s spectacles as its symbol… So you can’t say he hates Gandhiji or the poor. He has done so much work for the… pic.twitter.com/lHUqn5e0au
— ANI (@ANI) December 16, 2025
भाजपा सांसद मनोज तिवारी बोले, “हम उन कानूनों को निरस्त कर रहे हैं जो जनता को परेशान करते हैं, अप्रासंगिक हैं, अनावश्यक हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं. यह निरस्तीकरण विधेयक आज पेश किया गया है. इस विधेयक के तहत 67 कानूनों को निरस्त किया गया है, जिनमें से किसी में भी किसी के अधिकारों की रक्षा करने वाले किसी कानून का निरस्तीकरण शामिल नहीं है.”
#watch | Delhi | BJP MP Manoj Tiwari says, “We are repealing the laws that trouble the public, which are irrelevant, unnecessary, and facilitate corruption. That repeal bill was introduced today… Under this bill, 67 laws have been repealed, none of which involved the repeal of… pic.twitter.com/Vzc7UMu5nb
— ANI (@ANI) December 16, 2025
मनरेगा का नाम बदलकर वीबी-जी राम जी रखे जाने पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “सुना है कि अब सपा नेताओं के खिलाफ भी ईडी, सीबीआई और आईटी एजेंसियों की कार्रवाई शुरू होने वाली है. तो क्या यह ‘राम राज्य’ उन राज्यों में अपनी मनमानी करने के लिए है जहां चुनाव होने वाले हैं? अगर इसका नाम बदला गया है, तो मेरठ के सांसद अरुण गोविल, जिन्होंने भगवान राम की भूमिका निभाई थी, की सीट प्रधानमंत्री के बगल में (संसद में) आवंटित की जानी चाहिए”
#watch | Delhi: Speaking on renaming of MGNREGA to VB–G Ram G, SP MP Akhilesh Yadav says, “…It has been heard that ED, CBI, IT action is now going to be launched against SP leaders too. So, is this ‘Ram rajya’ to activate one’s agency in states where elections are due?…If… pic.twitter.com/EG8gDCZ0d6
— ANI (@ANI) December 16, 2025
विपक्ष द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर वीबी-जी राम जी रखने के विरोध पर कांग्रेस सांसद कुमारी सेल्जा ने कहा, “उनकी विचारधारा महात्मा गांधी के खिलाफ रही है, एक ऐसी विचारधारा जिसने महात्मा गांधी को इस दुनिया से छीन लिया. आज वही विचारधारा उनका नाम भी मिटाना चाहती है. लेकिन महात्मा गांधी इस देश की आत्मा में बसते हैं. वे इसका नाम बदलने की कोशिश कर रहे हैं. वे अपनी संख्या के बल पर ऐसा कर सकते हैं, लेकिन वे महात्मा गांधी को इस राष्ट्र की आत्मा से कभी नहीं मिटा पाएंगे. कांग्रेस इसका विरोध करती है.”
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर बोले, “प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा युवाओं और खिलाड़ियों के लिए कदम उठाए हैं. हम खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं और उन्हें सुविधाएं और अवसर प्रदान करेंगे. हम भारत में प्रमुख खेल आयोजन करेंगे. 2030 राष्ट्रमंडल खेल भारत में आयोजित होंगे. भारत 2036 ओलंपिक के लिए बोली लगाने को भी तैयार है. मोदी सरकार ने खेल बजट को 864 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3800 करोड़ रुपये से अधिक कर दिया है.”
#watch | Delhi: BJP MP Anurag Thakur says, “Prime Minister Modi has always taken steps for the youth and athletes. We stand with the athletes and will provide them with facilities and opportunities. We will organize major sports events in India… The 2030 Commonwealth Games will… pic.twitter.com/ChCyb06GSs
— ANI (@ANI) December 16, 2025
वीबी-जी राम जी विधेयक पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, “यह सरकार कितनी नीच हरकतें कर सकती है. ये हमारे राष्ट्रपिता का अपमान कर रहे हैं. वे राम राज्य चाहते थे, लेकिन उस तरह का राम-जी नहीं जैसा यह सरकार सोच रही है. इन्होंने भगवान राम के नाम को कलंकित कर दिया है.”
#watch | Delhi | On VB–G Ram G bill, TMC MP Mahua Moitra says, “How low will this government stoop… They are insulting our Father of the Nation. He wanted Ram Rajya, but not the kind of G-Ram-G that this government thinks of. They have tarnished the name of Lord Ram…” pic.twitter.com/I9nVz83Azu
— ANI (@ANI) December 16, 2025
मनरेगा को वीबी-जी राम जी से प्रतिस्थापित किए जाने के मुद्दे पर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “हमारी पार्टी, समाजवादी पार्टी और हमारे नेता अखिलेश यादव राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के किसी भी अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.”
#watch | Delhi: On MGNREGA to be replaced with VB–G Ram G, Samajwadi Party MP Awadhesh Prasad says, “Our party, the Samajwadi Party, and our leader Akhilesh Yadav will not tolerate any insult to the Father of the Nation, Mahatma Gandhi, at any cost.” pic.twitter.com/pS6ln54qYg
— ANI (@ANI) December 16, 2025
विपक्ष द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर वीबी-जी राम जी रखने के विरोध पर कंगना रनौत ने कहा, “महात्मा गांधी का अपमान कैसे हो सकता है, जब उन्होंने स्वयं रघुपति राघव राजा राम का राष्ट्रगान दिया और देश को एकजुट किया. यह नामकरण उन्हीं की परिकल्पना को पूरा करने के लिए किया जा रहा है.”
#watch | Delhi | On opposition protests renaming of MGNREGA with VB–G Ram G, BJP MP Kangana Ranaut says, “How is it an insult to Mahatma Gandhi when he himself gave the anthem of Raghupati Raghav Raja Ram and united the country. This renaming is being done, fulfilling his own… pic.twitter.com/wpSzOaKCMD
— ANI (@ANI) December 16, 2025
राज्यसभा में चुनावी सुधारों पर बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “मतदाताओं की सूची को समय-समय पर शुद्ध और सही करने का अधिकार चुनाव आयोग के संवैधानिक अधिकार क्षेत्र में आता है.”
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा बोलीं, “सच तो यह है कि योजना का नाम बदलने की आड़ में केंद्र सरकार इस योजना को खत्म करना चाहती है. वे इस योजना का नाम क्यों बदलना चाहते हैं? महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं.”
विपक्षी सांसदों ने महात्मा गांधी की तस्वीरें लेकर संसद में मकर द्वार के बाहर मनरेगा का नाम बदलने के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया.
#watch | Delhi | Opposition MPs holding photos of Mahatma Gandhi protest outside Makar Dwar in Parliament against the MGNREGA renaming issue pic.twitter.com/eDtQXApXxV
— ANI (@ANI) December 16, 2025
संसद का शीतकालीन सत्र में विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) के लिए गारंटी: VB-G RAM-G विधेयक, 2025' लोकसभा में पेश किया गया.
विपक्षी सांसदों ने संसद में मकर द्वार के बाहर मनरेगा का नाम बदलने के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा बोले, “हमारे साथ घोर अन्याय हुआ है. हरियाणा, जो राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और ओलंपिक में 50% पदक लाता है, उसे नजरअंदाज कर दिया गया है.”
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “मनरेगा लागू होने के बाद से महंगाई काफी बढ़ गई है. इसलिए, मजदूरों की मजदूरी में भी उसी अनुपात में वृद्धि होनी चाहिए. 125 दिन का काम पर्याप्त नहीं है, कम से कम 200 दिन के काम की गारंटी होनी चाहिए.”
सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलने के लिए लाए जा रहे विधेयक पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव बोले, “मेरी राय में इस विधेयक को लाने की कोई आवश्यकता नहीं है. वे इसमें नया क्या ला रहे हैं? हम इस विधेयक का कभी समर्थन नहीं करेंगे.”
#watch | On the government planning to bring a bill to change the name of the MGNREGA scheme, Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav says, “In my opinion, there is no need to introduce this bill at all. The allegations against the BJP after the introduction of this bill have been… pic.twitter.com/YwRAhvxUcv
— ANI (@ANI) December 16, 2025
कन्याकुमारी लोकसभा सांसद विजय कुमार उर्फ विजय वसंत ने दिल्ली-एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण संकट पर तत्काल चर्चा की मांग करते हुए संसद में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है.
उमर अब्दुल्ला के बयान पर आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा, “उमर अब्दुल्ला बार-बार विवादों में घिर रहे हैं और हमें जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. हमने पहले भी कहा है कि जब हम मतदान में धांधली और चुनाव आयोग की बात करते हैं, तो यह मुद्दा बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है. क्या सभी को समान अवसर मिल रहा है? क्या निष्पक्ष चुनाव सिर्फ कहने की बात है या वे वास्तव में सच्चाई और निष्ठा को दर्शाते हैं? ये सभी मुद्दे एक पूरी व्यवस्था को दर्शाते हैं और भाजपा समेत हर राजनीतिक दल को इस बारे में सोचना चाहिए.”
#watch | Delhi: On Omar Abdullah’s statement, RJD leader Manoj Jha says, “Omar Abdullah is repeatedly getting embroiled in controversies, and we are being forced to respond. We have said before that when we talk about vote rigging and the Election Commission, this issue becomes… pic.twitter.com/GAKOUc9kmX
— ANI (@ANI) December 16, 2025
