Vistaar NEWS

Parliament Winter Session: लोकसभा में पेश हुआ VB-G RAM G बिल, विपक्ष ने किया हंगामा

Parliament Winter Session Rahul Gandhi PM Modi

संसद का शीतकालीन सत्र

Parliament Winter Session Live: संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को भी तीखी बहस हुई. लोकसभा में आज एक नया VB-G RAM G बिल पेश किया गया. जिसको लेकर विपक्ष ने विरोध जताया.

सुधीर सिंह

लोकसभा सांसद राहुल गांधी के राम जी विधेयक पर किए गए ट्वीट पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, “विपक्ष ने हमेशा राम नाम से जुड़ी किसी भी चीज का विरोध किया है. दूसरी बात यह है कि सरकार जो भी करना चाहती है, वे बिना सोचे-समझे उसका विरोध करते हैं. विपक्ष की परिभाषा ही बदल गई है.”

सुधीर सिंह

भाजपा सांसद मनोज तिवारी बोले, “हम उन कानूनों को निरस्त कर रहे हैं जो जनता को परेशान करते हैं, अप्रासंगिक हैं, अनावश्यक हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं. यह निरस्तीकरण विधेयक आज पेश किया गया है. इस विधेयक के तहत 67 कानूनों को निरस्त किया गया है, जिनमें से किसी में भी किसी के अधिकारों की रक्षा करने वाले किसी कानून का निरस्तीकरण शामिल नहीं है.”

सुधीर सिंह

मनरेगा का नाम बदलकर वीबी-जी राम जी रखे जाने पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “सुना है कि अब सपा नेताओं के खिलाफ भी ईडी, सीबीआई और आईटी एजेंसियों की कार्रवाई शुरू होने वाली है. तो क्या यह ‘राम राज्य’ उन राज्यों में अपनी मनमानी करने के लिए है जहां चुनाव होने वाले हैं? अगर इसका नाम बदला गया है, तो मेरठ के सांसद अरुण गोविल, जिन्होंने भगवान राम की भूमिका निभाई थी, की सीट प्रधानमंत्री के बगल में (संसद में) आवंटित की जानी चाहिए”

सुधीर सिंह

विपक्ष द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर वीबी-जी राम जी रखने के विरोध पर कांग्रेस सांसद कुमारी सेल्जा ने कहा, “उनकी विचारधारा महात्मा गांधी के खिलाफ रही है, एक ऐसी विचारधारा जिसने महात्मा गांधी को इस दुनिया से छीन लिया. आज वही विचारधारा उनका नाम भी मिटाना चाहती है. लेकिन महात्मा गांधी इस देश की आत्मा में बसते हैं. वे इसका नाम बदलने की कोशिश कर रहे हैं. वे अपनी संख्या के बल पर ऐसा कर सकते हैं, लेकिन वे महात्मा गांधी को इस राष्ट्र की आत्मा से कभी नहीं मिटा पाएंगे. कांग्रेस इसका विरोध करती है.”

सुधीर सिंह

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर बोले, “प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा युवाओं और खिलाड़ियों के लिए कदम उठाए हैं. हम खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं और उन्हें सुविधाएं और अवसर प्रदान करेंगे. हम भारत में प्रमुख खेल आयोजन करेंगे. 2030 राष्ट्रमंडल खेल भारत में आयोजित होंगे. भारत 2036 ओलंपिक के लिए बोली लगाने को भी तैयार है. मोदी सरकार ने खेल बजट को 864 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3800 करोड़ रुपये से अधिक कर दिया है.”

सुधीर सिंह

वीबी-जी राम जी विधेयक पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, “यह सरकार कितनी नीच हरकतें कर सकती है. ये हमारे राष्ट्रपिता का अपमान कर रहे हैं. वे राम राज्य चाहते थे, लेकिन उस तरह का राम-जी नहीं जैसा यह सरकार सोच रही है. इन्होंने भगवान राम के नाम को कलंकित कर दिया है.”

सुधीर सिंह

मनरेगा को वीबी-जी राम जी से प्रतिस्थापित किए जाने के मुद्दे पर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “हमारी पार्टी, समाजवादी पार्टी और हमारे नेता अखिलेश यादव राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के किसी भी अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.”

सुधीर सिंह

विपक्ष द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर वीबी-जी राम जी रखने के विरोध पर कंगना रनौत ने कहा, “महात्मा गांधी का अपमान कैसे हो सकता है, जब उन्होंने स्वयं रघुपति राघव राजा राम का राष्ट्रगान दिया और देश को एकजुट किया. यह नामकरण उन्हीं की परिकल्पना को पूरा करने के लिए किया जा रहा है.”

सुधीर सिंह

राज्यसभा में चुनावी सुधारों पर बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “मतदाताओं की सूची को समय-समय पर शुद्ध और सही करने का अधिकार चुनाव आयोग के संवैधानिक अधिकार क्षेत्र में आता है.”

सुधीर सिंह

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा बोलीं, “सच तो यह है कि योजना का नाम बदलने की आड़ में केंद्र सरकार इस योजना को खत्म करना चाहती है. वे इस योजना का नाम क्यों बदलना चाहते हैं? महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं.”

सुधीर सिंह

विपक्षी सांसदों ने महात्मा गांधी की तस्वीरें लेकर संसद में मकर द्वार के बाहर मनरेगा का नाम बदलने के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया.

सुधीर सिंह

संसद का शीतकालीन सत्र में विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) के लिए गारंटी: VB-G RAM-G विधेयक, 2025' लोकसभा में पेश किया गया.

सुधीर सिंह

विपक्षी सांसदों ने संसद में मकर द्वार के बाहर मनरेगा का नाम बदलने के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया.

सुधीर सिंह

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा बोले, “हमारे साथ घोर अन्याय हुआ है. हरियाणा, जो राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और ओलंपिक में 50% पदक लाता है, उसे नजरअंदाज कर दिया गया है.”

सुधीर सिंह

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “मनरेगा लागू होने के बाद से महंगाई काफी बढ़ गई है. इसलिए, मजदूरों की मजदूरी में भी उसी अनुपात में वृद्धि होनी चाहिए. 125 दिन का काम पर्याप्त नहीं है, कम से कम 200 दिन के काम की गारंटी होनी चाहिए.”

सुधीर सिंह

सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलने के लिए लाए जा रहे विधेयक पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव बोले, “मेरी राय में इस विधेयक को लाने की कोई आवश्यकता नहीं है. वे इसमें नया क्या ला रहे हैं? हम इस विधेयक का कभी समर्थन नहीं करेंगे.”

सुधीर सिंह

कन्याकुमारी लोकसभा सांसद विजय कुमार उर्फ ​​विजय वसंत ने दिल्ली-एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण संकट पर तत्काल चर्चा की मांग करते हुए संसद में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है.

सुधीर सिंह

उमर अब्दुल्ला के बयान पर आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा, “उमर अब्दुल्ला बार-बार विवादों में घिर रहे हैं और हमें जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. हमने पहले भी कहा है कि जब हम मतदान में धांधली और चुनाव आयोग की बात करते हैं, तो यह मुद्दा बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है. क्या सभी को समान अवसर मिल रहा है? क्या निष्पक्ष चुनाव सिर्फ कहने की बात है या वे वास्तव में सच्चाई और निष्ठा को दर्शाते हैं? ये सभी मुद्दे एक पूरी व्यवस्था को दर्शाते हैं और भाजपा समेत हर राजनीतिक दल को इस बारे में सोचना चाहिए.”

Exit mobile version