Parliament Winter Session Day 3: संसद के शीतकालीन सत्र का आज बुधवार, 3 दिसंबर को तीसरा दिन है. दोनो दिन संसद में लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा देखने को मिला. वहीं आज दोनों सदनों में सामान्य कार्यवाही के आसार है. पिछले 2 दिनों तक विपक्ष ने एसआईआर के मुद्दे को लेकर हंगामा किया था. जिस पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अगले सप्ताह चर्चा का समय दिया है. आज पीएम मोदी संसद में पश्चिम बंगाल से सभी राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों से मुलाकात करेंगे.
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “आज की जो दिक्कते हैं जो देश झेल रहा है, आज डॉलर की किमत क्या है और हमारे रुपए की कीमत क्या इस पर ध्यान देना चाहिए. भाजपा की जो नीतियां रही हैं वो लगातार सभी वर्ग के लोगों को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है.’
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला बोले, “संचार साथी ऐप के जरिए अगर कोई डेटा लीक होता है, तो क्या मंत्री इसकी ज़िम्मेदारी लेंगे? क्या वे जवाबदेह होंगे?”
#watch | Delhi | Congress MP Randeep Singh Surjewala says, “India is being transformed into a surveillance state through the Sanchar Saathi app. The government has made it mandatory for every cellphone manufacturer and importer to pre-install the Sanchar Saathi app. The… pic.twitter.com/lN87qbfAvC
— ANI (@ANI) December 3, 2025
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, “मुझे राजनाथ सिंह से ऐसी टिप्पणी की उम्मीद नहीं थी. जवाहरलाल नेहरू ने हमारे देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.”
#watch | Delhi: On Union Defence Minister Rajnath Singh’s statement, Congress leader and RS MP Imran Pratapgarhi says, “… I did not expect such remarks from Rajnath Singh. Jawaharlal Nehru fought against the British for the freedom of our country…” pic.twitter.com/wX1bba1XG9
— ANI (@ANI) December 3, 2025
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “प्रदूषण पर मैं रोज बोलती हूं कि ये राजनीतिक मामला नहीं है सबको इस पर एकसाथ होकर कुछ करना चाहिए”.
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के आने वाले भारत दौरे पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “यह बहुत जरूरी दौरा है. हम अपनी आजादी को किसी दूसरे देश के हित के लिए गिरवी नहीं रख सकते. हमें सभी देशों के साथ स्वतंत्र संबंध रखने होंगे.”
शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “क्या हंगामा हो जाएगा अगर हम चुनाव सुधार और वंदे मातरम दोनों सदन में एक साथ चर्चा कर लेंगे तो, वंदे मातरम पर वो लोग चर्चा करने चाह रहे हैं जिन्होंने वंदे मातरम के नारे लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है ये किस मुंह से चर्चा करना चाहते हैं किस मुंह से 150 साल का इतिहास मनाना चाहते हैं.”
#watch | दिल्ली: शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “…क्या हंगामा हो जाएगा अगर हम चुनाव सुधार और वंदे मातरम दोनों सदन में एक साथ चर्चा कर लेंगे तो…वंदे मातरम पर वो लोग चर्चा करने चाह रहे हैं जिन्होंने वंदे मातरम के नारे लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है ये किस मुंह से… pic.twitter.com/QEVnEqF2pP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2025
वायु प्रदूषण जानलेवा हो चुका है. हरियाणा और दिल्ली में लोग सांस नहीं ले पा रहे: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा
#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “वायु प्रदूषण जानलेवा हो चुका है। वायु प्रदूषण पर मैंने कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया है। सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाकर वायु प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए एक परियोजना देश के सामने रखी जाए। हरियाणा और दिल्ली में लोग सांस नहीं… pic.twitter.com/uRPIcgSY9W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2025
‘भौं-भौं’…संसद में रेणुका चौधरी की अजीब हरकत!
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने संसद परिसर में सवाल के जवाब में ‘अजीब हरकत’ करते हुए ‘भौं-भौं’ किया.
संसद में विपक्ष के विरोध पर भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, “ये लोग केवल मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसी बातें करते हैं क्योंकि जनता ने उन्हें नकार दिया है.”
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, लोकसभा नेता राहुल गांधी, राज्यसभा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और अन्य सांसदों ने संविधान सदन में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की.
विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में श्रम कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया.
#watch | Delhi | Opposition leaders protest against Labour laws in Parliament premises pic.twitter.com/K8wtZdJtAH
— ANI (@ANI) December 3, 2025
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे तीसरे दिन संसद पहुंचे.
कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा संसद पहुंचीं. प्रियंका गांधी ने कहा, हमें प्रदूषण जैसे अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करनी चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद में पश्चिम बंगाल के सभी भाजपा राज्यसभा और लोकसभा सांसदों से मुलाकात करेंगे.
