Vistaar NEWS

संसद में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा की बैठक खत्म, एक घंटे चली चर्चा

Indian Parliament winter session

संसद का शीतकालीन सत्र

Parliament Winter Session Day 3: संसद के शीतकालीन सत्र का आज बुधवार, 3 दिसंबर को तीसरा दिन है. दोनो दिन संसद में लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा देखने को मिला. वहीं आज दोनों सदनों में सामान्य कार्यवाही के आसार है. पिछले 2 दिनों तक विपक्ष ने एसआईआर के मुद्दे को लेकर हंगामा किया था. जिस पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अगले सप्ताह चर्चा का समय दिया है. आज पीएम मोदी संसद में पश्चिम बंगाल से सभी राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों से मुलाकात करेंगे.

सुधीर सिंह

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “आज की जो दिक्कते हैं जो देश झेल रहा है, आज डॉलर की किमत क्या है और हमारे रुपए की कीमत क्या इस पर ध्यान देना चाहिए. भाजपा की जो नीतियां रही हैं वो लगातार सभी वर्ग के लोगों को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है.’

सुधीर सिंह

कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला बोले, “संचार साथी ऐप के जरिए अगर कोई डेटा लीक होता है, तो क्या मंत्री इसकी ज़िम्मेदारी लेंगे? क्या वे जवाबदेह होंगे?”

सुधीर सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, “मुझे राजनाथ सिंह से ऐसी टिप्पणी की उम्मीद नहीं थी. जवाहरलाल नेहरू ने हमारे देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.”

सुधीर सिंह

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “प्रदूषण पर मैं रोज बोलती हूं कि ये राजनीतिक मामला नहीं है सबको इस पर एकसाथ होकर कुछ करना चाहिए”.

सुधीर सिंह

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के आने वाले भारत दौरे पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “यह बहुत जरूरी दौरा है. हम अपनी आजादी को किसी दूसरे देश के हित के लिए गिरवी नहीं रख सकते. हमें सभी देशों के साथ स्वतंत्र संबंध रखने होंगे.”

सुधीर सिंह

शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “क्या हंगामा हो जाएगा अगर हम चुनाव सुधार और वंदे मातरम दोनों सदन में एक साथ चर्चा कर लेंगे तो, वंदे मातरम पर वो लोग चर्चा करने चाह रहे हैं जिन्होंने वंदे मातरम के नारे लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है ये किस मुंह से चर्चा करना चाहते हैं किस मुंह से 150 साल का इतिहास मनाना चाहते हैं.”

सुधीर सिंह

वायु प्रदूषण जानलेवा हो चुका है. हरियाणा और दिल्ली में लोग सांस नहीं ले पा रहे: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा

सुधीर सिंह

‘भौं-भौं’…संसद में रेणुका चौधरी की अजीब हरकत!

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने संसद परिसर में सवाल के जवाब में ‘अजीब हरकत’ करते हुए ‘भौं-भौं’ किया.

सुधीर सिंह

संसद में विपक्ष के विरोध पर भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, “ये लोग केवल मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसी बातें करते हैं क्योंकि जनता ने उन्हें नकार दिया है.”

सुधीर सिंह

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, लोकसभा नेता राहुल गांधी, राज्यसभा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और अन्य सांसदों ने संविधान सदन में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की.

सुधीर सिंह

विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में श्रम कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया.

सुधीर सिंह

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे तीसरे दिन संसद पहुंचे.

सुधीर सिंह

कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा संसद पहुंचीं. प्रियंका गांधी ने कहा, हमें प्रदूषण जैसे अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करनी चाहिए.

सुधीर सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद में पश्चिम बंगाल के सभी भाजपा राज्यसभा और लोकसभा सांसदों से मुलाकात करेंगे.

Exit mobile version