Vistaar NEWS

संसद में अगले हफ्ते होगी SIR पर चर्चा, BAC की बैठक में फैसला

Indian Parliament winter session

संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन

Parliament Winter Session 2025: संसद के शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार, 2 दिसंबर को दूसरा दिन है. पहले दिन सरकार द्वारा संसद में मणिपुर जीएसटी का बिल पेश किया गया. वहीं, विपक्ष एसआईआर के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया. आज भी SIR को लेकर संसद में हंगामेदार माहौल देखने को मिला. BAC की बैठक में फैसला लिया गया है कि अगले हफ्ते संसद में SIR पर चर्चा होगी.

सुधीर सिंह

संसद में अगले हफ्ते होगी SIR पर चर्चा, BAC की बैठक में फैसला

संसद में अगले हफ्ते मंगलवार और बुधवार को चुनाव सुधारों यानी SIR पर चर्चा होगी. सोमवार को वंदे मातरम पर चर्चा होगी. वंदे मातरम पर चर्चा के लिए 10 घंटे का समय दिया गया है. वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. बिजनेस एडवायजरी काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया है.

सुधीर सिंह

भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “आज संसद का दूसरा दिन बर्बाद हुआ, स्पीकर ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन विपक्ष हठधर्मिता पर ही रहा. शून्य काल, प्रश्न काल के दौरान 25-30 लोगों को बोलने का मौका मिलता है, अपनी क्षेत्र की समस्या उठाने का मौका मिलता है लेकिन वे नहीं बोल पा रहे. सरकार SIR पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष सत्र नहीं चलने दे रहा. मानसून सत्र के दौरान भी उन्होंने ऐसा ही किया था. मेरा विपक्ष से यही आग्रह है कि संसद में अपनी बात रखें.”

Kamal Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

सुधीर सिंह

विपक्ष के हमले में धार नहीं है. जो अच्छा काम होता है, वो उसका विरोध करते हैं: UP के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

सुधीर सिंह

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के संसद में कुत्ता लाने पर हुए विवाद के बाद लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “मेरा मानना ​​है कि आज कुत्ता ही मेन टॉपिक है. बेचारे कुत्ते ने क्या किया? क्या कुत्तों को यहां आने की इजाजत नहीं है? शायद पालतू जानवरों को यहां आने की इजाजत नहीं है. मुझे लगता है कि आजकल भारत इन्हीं चीजों पर चर्चा कर रहा है.”

सुधीर सिंह

विपक्ष के आरोपों पर उपेंद्र कुशवाहा बोले- SIR कोई मुद्दा है ही नहीं

सुधीर सिंह

एसआईआर के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “विपक्ष इसे उठा रहा है. एसआईआर मामले पर बहुत गंभीरता से चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन सभापति ने अनुमति नहीं दी.”

सुधीर सिंह

संचार साथी ऐप पहले से इंस्टॉल करने के दूरसंचार विभाग के निर्देशों पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, लोकतंत्र में किसी भी चीज को अनिवार्य बनाना परेशान करने वाला है.

सुधीर सिंह

लोकतंत्र में संसद से बेहतर कोई मंच नहीं है: सपा सांसद अवधेश प्रसाद

सुधीर सिंह

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने “वोट चोर, गड्डी छोड़” के नारे लगाए और एसआईआर का मुद्दा उठाया तथा लोकसभा में इस पर चर्चा की मांग की.

सुधीर सिंह

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद परिसर में एसआईआर के खिलाफ विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

सुधीर सिंह

विपक्ष के एसआईआर के विरोध पर, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हम लोकतंत्र को बचाने और अन्याय के खिलाफ विरोध जारी रखेंगे.”

सुधीर सिंह

कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन संसद पहुंचीं.

सुधीर सिंह

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में एसआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

सुधीर सिंह

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने संचार साथी ऐप पर स्थगन प्रस्ताव दायर किया.

सुधीर सिंह

जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा, “कल सुबह विपक्षी नेताओं की एक बैठक हुई, जिसमें तय हुआ कि हम एसआईआर पर चर्चा की मांग करेंगे. इस पर बहस होनी चाहिए, चर्चा होनी चाहिए. अगर वे सहमत नहीं होते हैं, तो हम इसका विरोध करेंगे. अगर वे बहस की तारीख नहीं देते हैं, तो आज का सत्र हंगामेदार रहेगा.”

सुधीर सिंह

समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा, “अगर सरकार मनमानी पर आमादा है. तो सदन क्यों चले?”

Exit mobile version