Vistaar NEWS

Parliament Winter Session LIVE: किसी के नाम में राम होने से उसे कुछ भी करने की छूट नहीं मिल जाती, बोले RJD सांसद मनोज झा

Parliament Winter Session VB-G RAM G

संसद का शीतकालीन सत्र

Parliament Winter Session LIVE: संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को बिकसित भारत राम जी बिल पर हंगामे के आसार हैं. मंगलवार को भी संसद में जोरदार बहस हुई. मंगलवार को लोकसभा में VB-G RAM G बिल पेश किया गया. जिसको लेकर विपक्ष ने विरोध जताया.

सुधीर सिंह

मनरेगा के नाम परिवर्तन को लेकर हुए विवाद पर समाजवादी पार्टी के सांसद अफजल अंसारी ने कहा, “जब प्रधानमंत्री मोदी की सरकार सत्ता में आई, तो उन्होंने शुरू में इस योजना का मजाक उड़ाया. वे नहीं चाहते कि यह योजना जारी रहे. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी मनरेगा योजना का नाम बदला जा रहा है. आप खुद कुछ नहीं कर पा रहे हैं, नाम बदलकर किसी और चीज का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. निश्चित रूप से, गरीबों को सीधे रोजगार देने वाली इस योजना को बंद करने, कमजोर करने और नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.”

सुधीर सिंह

यह देश महात्मा गांधी का था और हमेशा उनका ही रहेगा: समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन

सुधीर सिंह

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के ऑपरेशन सिंदूर पर दिए गए बयान पर आम आदमी पार्टी के सांसद मालविंदर सिंह कांग ने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बयान है. ऐसे लोगों का राजनीतिक बहिष्कार किया जाना चाहिए. हम उन लोगों के आचरण पर संदेह करते हैं जो उस सेना पर संदेह जताते हैं जिस पर हमें सबसे अधिक गर्व है.”

सुधीर सिंह

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “यह घटना दुखद है और मुख्यमंत्री ने माफी मांगते हुए जांच के आदेश दिए हैं. हमारे देश में महाकुंभ जैसी और भी दुखद घटनाएं हुई हैं, जहां सरकार ने अभी तक मृतकों की संख्या का खुलासा नहीं किया है. इस घटना को राजनीतिक विवाद में नहीं घसीटा जाना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.”

सुधीर सिंह

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “यह घटना दुखद है और मुख्यमंत्री ने माफी मांगते हुए जांच के आदेश दिए हैं. हमारे देश में महाकुंभ जैसी और भी दुखद घटनाएं हुई हैं, जहां सरकार ने अभी तक मृतकों की संख्या का खुलासा नहीं किया है. इस घटना को राजनीतिक विवाद में नहीं घसीटा जाना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.”

सुधीर सिंह

विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में मनरेगा का नाम बदलकर वीबी-जी राम जी रखने के विरोध में प्रदर्शन किया.

सुधीर सिंह

TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की टिप्पणी पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार ने कार्रवाई की है और इसके लिए जिम्मेदार राज्य के खेल मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री ने भी इसके लिए माफी मांगी है. उन्होंने सिर्फ यह पूछा कि क्या कुंभ भगदड़ के लिए किसी ने जिम्मेदारी ली है. वे सिर्फ भाजपा की जवाबदेही की कमी और पाखंड को उजागर कर रहे थे.”

सुधीर सिंह

आरजेडी सांसद मनोज झा ने जी-राम-जी विधेयक पर कहा, “बीजेपी के भीतर भी लोग इससे परेशान हैं, एनडीए के लोग भी परेशान हैं. इस योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकारों के बीच 90-10 प्रतिशत का अनुपात था, जिसे बदलकर 60-40 प्रतिशत कर दिया गया है. किसी के नाम में राम होने से उसे कुछ भी करने की छूट नहीं मिल जाती.”

सुधीर सिंह

नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “वे राजनीतिक बदले की भावना से ऐसा कर रहे हैं. यह मामला सिर्फ गांधी परिवार को परेशान करने के लिए रचा गया है. इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं है. हमारा नारा है ‘सत्यमेव जयते’, और हम इस फैसले का स्वागत करते हैं.”

सुधीर सिंह

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के मामले पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

सुधीर सिंह

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह आज लोकसभा में भारत के रूपांतरण हेतु परमाणु ऊर्जा के सतत दोहन एवं विकास विधेयक, 2025 को पेश करेंगे.

Exit mobile version