Parliament Winter Session day 9th: संसद में शीतकालीन सत्र का आज 9वां दिन है. लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा जारी है. बुधवार को अमित शाह ने लोकसभा में कांग्रेस पर तीखा हमला किया. भाजपा सांसद कंगना रनौत ने भी गांधी परिवार को लपेटा. राज्यसभा में भी आज चुनाव सुधार पर चर्चा होने की संभावना है. शाम साढ़े 6 बजे आज पीएम मोदी ने अपने आवास पर भाजपा सांसदों को डिनर के लिए बुलाया है.
राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कहा, “अमित शाह कल घबराए हुए थे, उन्होंने गलत भाषा का इस्तेमाल किया, उनके हाथ कांप रहे थे. वे मानसिक दबाव में है, यह कल संसद में दिखा. मैंने जो बातें बोली थी उस पर उन्होंने कोई बात नहीं की, कोई सबूत नहीं दिया. मैंने कल उन्हें चुनौती दी कि आ जाइए सदन में मेरे प्रेस कॉन्फेंस पर चर्चा करते हैं पर कोई जवाब नहीं मिला.”
#watch | Delhi | On Union Home Minister Amit Shah’s speech in the Parliament yesterday, Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, “Amit Shah ji was very nervous yesterday. He used the wrong language, his hands were trembling… He is under tremendous mental pressure.… pic.twitter.com/O7rXBMAzBu
— ANI (@ANI) December 11, 2025
संसद के शीतकालीन सत्र पर समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय कहते हैं, “अगर मैं इस सत्र की तुलना पिछले सत्र से करूं, तो यह सत्र अधिक सकारात्मक रहा क्योंकि सत्ताधारी और विपक्षी दोनों पक्षों ने अपने विचार व्यक्त किए.”
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ‘इनसाइड स्टोरी ऑफ सरदार पटेल: द डायरी ऑफ मणिबेन पटेल’ नामक पुस्तक भेंट की, जब वे दिन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंचे.
#watch | Delhi | Congress MP Jairam Ramesh hands over the book ‘Inside Story of Sardar Patel: The Diary of Maniben Patel’ to Defence Minister Rajnath Singh as he arrives to attend the day’s proceedings. pic.twitter.com/ejv6R363i2
— ANI (@ANI) December 11, 2025
कल लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “अमित शाह मुख्य मुद्दों पर बात करने के बजाय भटकते रहे और कांग्रेस संगठन के बारे में बोलने लगे. उन्होंने जो कुछ भी कहा, उसका केंद्रीय गृह मंत्री से कोई संबंध नहीं था. इससे पता चलता है कि सटीक जवाब देने के बजाय वे खोखली बातें कर रहे थे. कल अमित शाह के भाषण से मुझे बहुत निराशा हुई.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कल लोकसभा में दिए गए भाषण पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “पहले हमने चुनाव आयोग से संपर्क किया, लेकिन वहां से कोई हल नहीं निकला, जिसके बाद हमें सर्वोच्च न्यायालय जाना पड़ा, और तब जाकर हमारी ज़िद खत्म हुई. मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि लोकसभा में बहस का स्तर इस हद तक गिर जाएगा. मुझे लगता है कि बहस की वह बुनियाद ही गायब है जो समग्र रूप से होनी चाहिए थी.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कल लोकसभा में दिए गए भाषण पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, “कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया और उन्होंने चुनावी सुधारों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेताओं को ही घसीटा. वे विषय से भटक रहे थे और गोलमोल बातें कर रहे थे क्योंकि उनके पास कोई जवाब नहीं था. वे अहंकारी थे और उन्होंने कई असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया, जिससे स्पष्ट होता है कि चुनावी सुधारों पर उनके पास कोई जवाब नहीं था.”
संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला ने कहा, “वे हमें कुचलना चाहते हैं. अमित शाह कह रहे थे कि वे देश में घुसपैठ करने वाले मतदाताओं को हटाने की कोशिश कर रहे हैं. अगर बिहार में एसआईआर लागू हो रहा है, तो भी वहां फर्जी वोट हैं. वहां अभी भी कई बड़े आंकड़े मौजूद हैं.”
चुनावी सुधारों पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में कहा, “आजादी के बाद से इतने वर्षों में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी न्यायाधीश को फैसला सुनाने के लिए महाभियोग का सामना करना पड़े. उन्होंने अपने वोट बैंक को बचाने के लिए महाभियोग का प्रस्ताव रखा है. यहां तक कि शिवसेना (यूबीटी) के सांसदों ने भी याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं. फैसला यह है कि पहाड़ी की चोटी पर दीपक जलाने की परंपरा है. उन्होंने सिर्फ अपने वोट बैंक को बरकरार रखने के लिए महाभियोग पर हस्ताक्षर किए हैं.”
#watch | Discussion on electoral reforms | Union HM Amit Shah says in Lok Sabha yesterday, “This has never happened in all the years after independence that a judge is facing impeachment for delivering a judgment. They brought the impeachment to address their vote bank. Even the… pic.twitter.com/5xeu6YjwwM
— ANI (@ANI) December 11, 2025
