Vistaar NEWS

Parliament Winter Session: रवि किशन बोले- हार की डर से छटपटा रही TMC और सपा

Parliament Winter Session Rahul Gandhi PM Modi

संसद के शीतकालीन सत्र का 9वां दिन

Parliament Winter Session day 9th: संसद में शीतकालीन सत्र का आज 9वां दिन है. लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा जारी है. बुधवार को अमित शाह ने लोकसभा में कांग्रेस पर तीखा हमला किया. भाजपा सांसद कंगना रनौत ने भी गांधी परिवार को लपेटा. राज्यसभा में भी आज चुनाव सुधार पर चर्चा होने की संभावना है. शाम साढ़े 6 बजे आज पीएम मोदी ने अपने आवास पर भाजपा सांसदों को डिनर के लिए बुलाया है.

सुधीर सिंह

भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “जब जवाब नहीं दे पाते हैं तो कांग्रेस और विपक्ष वॉक आउट करता है. इस समय TMC और सपा पार्टी इसलिए छटपटा रही है क्योंकि उनको पता है कि वो अब बंगाल हारेंगे और उसके बाद उत्तर प्रदेश में जब 2017 में विपक्ष को हमने हराया था, उससे बड़ी हार उनको इस बार मिलने जा रही है और वो छटपटाहट, गुस्सा आपको सदन में दिखाई दे रहा है.”

सुधीर सिंह

केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने कहा, “बिहार की जनता ने हमें प्रचंड बहुमत दिया है. SIR राष्ट्र हित में है. यह (विपक्ष) वो लोग हैं जो विदेशी घुसपैठियों को भारत का नागरिक बनाते हुए उनको मतदाता बनाना चाहते हैं. वो इसका दुष्परिणाम नहीं समझ रहे हैं कि इससे आंतरिक सुरक्षा को हमेशा खतरा रहेगा और लोकतंत्र भा प्रभावित होगा.”

सुधीर सिंह

भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, “कल पूरे देश ही नहीं बल्कि दुनिया ने देखा कि जब गृह मंत्री सदन में अपना उत्तर दे रहे थे तो वे पूरे आत्मविश्वास के साथ बोल रहे थे. यहां तक कि राहुल गांधी भी हड़बड़ा गए. कल बहस के दौरान जब गृह मंत्री ने उसका जवाब देना चाहा तो वे (राहुल गांधी) कहते हैं कि सदन के बाहर बहस कर लीजिए. जब सदन में बहस चल रही है तो आप बाहर बहस की बात कर रहे हैं. गृह मंत्री ने ये सिद्ध भी किया कि चोर हम नहीं हैं बल्कि असल चोर तो कांग्रेस है. SIR की बात है तो यह पहली बार नहीं हो रहा.”

सुधीर सिंह

कांग्रेस नेता नाना पाटोले ने कहा, “आप (भाजपा) कब तक नेहरू जी को दोष देते रहेंगे? कांग्रेस ने संविधान की रक्षा के लिए काम किया, जबकि आपने पिछले 10 वर्षों में देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त करने के लिए काम किया है.”

सुधीर सिंह

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, “फिर वे क्यों चले गए? जो लोग मैदान छोड़कर भागते हैं, देश उन्हें देखता है. दो दिन की चर्चा के दौरान चुनाव सुधारों और SIR पर उठाए गए सभी सवालों पर उन्होंने (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) आईना दिखा दिया. जब लोग SIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए, तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि SIR को रोकने का कोई कारण नहीं है. तो आखिर ये कब तक अपनी हार का ठीकरा चुनाव आयोग, मतदाता सूची, EVM पर फोड़ते रहेंगे?”

सुधीर सिंह

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, “इस अभियान को शुरू करने में 11 साल की देरी क्यों हुई? क्या सरकार 11 साल तक सोती रही कि अब जाकर उसे एहसास हुआ है कि घुसपैठियों को निकालना जरूरी है? आज मुख्य मुद्दे ये हैं कि रुपये की कीमत बढ़ गई है, युवाओं के लिए रोजगार नहीं है, और आरक्षण खत्म करने की कोशिशें की जा रही हैं. इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बातें की जा रही हैं. ये लोग हमारे देश को और भी पीछे ले जाएंगे. कहीं न कहीं, किसी न किसी तरह, यह इस सरकार और भाजपा की साजिश है.”

सुधीर सिंह

टीएमसी सांसद डोला सेन कहती हैं, “भाजपा सपने देखती रहे. ममता बनर्जी बंगाल की जनता के दिलों में बसती हैं क्योंकि वह जनहितैषी हैं और बाकी सब जनविरोधी हैं. जिसे चाहे बंगाल आ सकता है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 2026 के चुनाव दूर नहीं हैं, और सब देखेंगे.”

सुधीर सिंह

पश्चिम बंगाल के विपक्षी सांसदों ने संसद में “भाजपा जानबूझकर बंगाल को वंचित कर रही है” और “59 लाख आवाजें, हमारी मजदूरी कहां है?” जैसे नारे लिखे पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

सुधीर सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वोट चोरी संसद पर दिए गए बयान पर एनसीपी-एससीपी सांसद डॉ. फौजिया खान ने कहा, “आप ‘न खाऊंगा, न खाऊंगा’ कहते हुए भ्रष्टाचार को खत्म करने आए थे, तो फिर भ्रष्टाचार अभी भी क्यों मौजूद है? पिछले 10 सालों में आपने जो कुछ किया है, उसके बारे में आप कुछ नहीं कहेंगे? इसके बजाय आप सिर्फ इतिहास की बातें कर रहे हैं.”

सुधीर सिंह

राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कहा, “अमित शाह कल घबराए हुए थे, उन्होंने गलत भाषा का इस्तेमाल किया, उनके हाथ कांप रहे थे. वे मानसिक दबाव में है, यह कल संसद में दिखा. मैंने जो बातें बोली थी उस पर उन्होंने कोई बात नहीं की, कोई सबूत नहीं दिया. मैंने कल उन्हें चुनौती दी कि आ जाइए सदन में मेरे प्रेस कॉन्फेंस पर चर्चा करते हैं पर कोई जवाब नहीं मिला.”


सुधीर सिंह

संसद के शीतकालीन सत्र पर समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय कहते हैं, “अगर मैं इस सत्र की तुलना पिछले सत्र से करूं, तो यह सत्र अधिक सकारात्मक रहा क्योंकि सत्ताधारी और विपक्षी दोनों पक्षों ने अपने विचार व्यक्त किए.”

सुधीर सिंह

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ‘इनसाइड स्टोरी ऑफ सरदार पटेल: द डायरी ऑफ मणिबेन पटेल’ नामक पुस्तक भेंट की, जब वे दिन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंचे.

सुधीर सिंह

कल लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “अमित शाह मुख्य मुद्दों पर बात करने के बजाय भटकते रहे और कांग्रेस संगठन के बारे में बोलने लगे. उन्होंने जो कुछ भी कहा, उसका केंद्रीय गृह मंत्री से कोई संबंध नहीं था. इससे पता चलता है कि सटीक जवाब देने के बजाय वे खोखली बातें कर रहे थे. कल अमित शाह के भाषण से मुझे बहुत निराशा हुई.”

सुधीर सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कल लोकसभा में दिए गए भाषण पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “पहले हमने चुनाव आयोग से संपर्क किया, लेकिन वहां से कोई हल नहीं निकला, जिसके बाद हमें सर्वोच्च न्यायालय जाना पड़ा, और तब जाकर हमारी ज़िद खत्म हुई. मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि लोकसभा में बहस का स्तर इस हद तक गिर जाएगा. मुझे लगता है कि बहस की वह बुनियाद ही गायब है जो समग्र रूप से होनी चाहिए थी.”

सुधीर सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कल लोकसभा में दिए गए भाषण पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, “कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया और उन्होंने चुनावी सुधारों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेताओं को ही घसीटा. वे विषय से भटक रहे थे और गोलमोल बातें कर रहे थे क्योंकि उनके पास कोई जवाब नहीं था. वे अहंकारी थे और उन्होंने कई असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया, जिससे स्पष्ट होता है कि चुनावी सुधारों पर उनके पास कोई जवाब नहीं था.”

सुधीर सिंह

संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला ने कहा, “वे हमें कुचलना चाहते हैं. अमित शाह कह रहे थे कि वे देश में घुसपैठ करने वाले मतदाताओं को हटाने की कोशिश कर रहे हैं. अगर बिहार में एसआईआर लागू हो रहा है, तो भी वहां फर्जी वोट हैं. वहां अभी भी कई बड़े आंकड़े मौजूद हैं.”

सुधीर सिंह

चुनावी सुधारों पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में कहा, “आजादी के बाद से इतने वर्षों में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी न्यायाधीश को फैसला सुनाने के लिए महाभियोग का सामना करना पड़े. उन्होंने अपने वोट बैंक को बचाने के लिए महाभियोग का प्रस्ताव रखा है. यहां तक ​​कि शिवसेना (यूबीटी) के सांसदों ने भी याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं. फैसला यह है कि पहाड़ी की चोटी पर दीपक जलाने की परंपरा है. उन्होंने सिर्फ अपने वोट बैंक को बरकरार रखने के लिए महाभियोग पर हस्ताक्षर किए हैं.”

Exit mobile version