Vistaar NEWS

LIVE: लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस, राहुल गांधी बोले- हमें देखने के लिए दी जाए EVM

Parliament Winter Session Rahul Gandhi PM Modi

संसद के शीतकालीन सत्र का 8वां दिन

Parliament Winter Session: संसद में शीतकालीन सत्र का आज 7वां दिन है. लोकसभा और राज्यसभा में आज मुद्दों की भरमार और तीखी बहस देखने को मिल रही है. राज्यसभा में दोपहर 1 बजे से वंदे मातरम् पर विशेष चर्चा हुई, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. जिसका जवाब विपक्ष की ओर से मल्लिकार्जुन खड़ने ने दिया. इसके अलावा राहुल गांधी भी चुनाव सुधार को लेकर बहस में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि RSS देश के सभी संस्थाओं पर कब्जा चाहता है.

Kamal Tiwari

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि BJP भारत की डेमोक्रेसी को नुकसान पहुंचाने के लिए इलेक्शन कमीशन को डायरेक्ट और इस्तेमाल कर रही है.

सुधीर सिंह

राहुल गांधी बोले, “मैं तीन सवाल पूछना चाहता हूं जिससे यह बिल्कुल स्पष्ट हो जाएगा कि भाजपा भारत के लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने के लिए चुनाव आयोग को निर्देशित और इस्तेमाल कर रही है. पहला सवाल, चुनाव आयुक्त के चयन पैनल से मुख्य न्यायाधीश को क्यों हटाया गया? वह उस कमरे में क्यों नहीं हैं? मैं उस कमरे में बैठता हूं. यह तथाकथित लोकतांत्रिक फैसला है. एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह हैं. दूसरी तरफ विपक्ष के नेता हैं. उस कमरे में मेरी कोई आवाज नहीं है. वे जो फैसला करते हैं, वही होता है. तो पहला सवाल, प्रधानमंत्री और अमित शाह चुनाव आयुक्त के चयन को लेकर इतने उत्सुक क्यों हैं?”

सुधीर सिंह

राहुल गांधी बोले, “सबसे बड़ा राष्ट्र-विरोधी काम जो आप कर सकते हैं, वह है वोट चोरी. वोट चोरी से बड़ा कोई राष्ट्र-विरोधी काम नहीं है क्योंकि जब आप वोट को नष्ट करते हैं, तो आप इस देश के ताने-बाने को नष्ट कर देते हैं. आप आधुनिक भारत को नष्ट करते हैं, आप भारत के विचार को नष्ट करते हैं. वोट चोरी एक राष्ट्र-विरोधी काम है और जो लोग आपके पक्ष में हैं, वे भी एक राष्ट्र-विरोधी काम कर रहे हैं.”

सुधीर सिंह

राहुल गांधी ने कहा, “दूसरा कब्जा, जो लोकतंत्र को नष्ट करने में मदद करता है, वह है खुफिया एजेंसियों पर कब्जा, यहां गृह मंत्री बैठे हैं, सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग पर कब्जा, और नौकरशाहों को व्यवस्थित रूप से तैनात किया जा रहा है जो उनकी विचारधारा का समर्थन करते हैं और विपक्ष और आरएसएस का विरोध करने वाले किसी भी व्यक्ति पर हमला करते हैं.”

सुधीर सिंह

लोकसभा में बोले राहुल गांधी, “मैं कह रहा हूं कि भारत की संस्थाओं पर कब्जा किया जा रहा है, चुनाव आयोग पर कब्जा किया जा रहा है। आरएसएस का प्रोजेक्ट देश के संस्थागत ढांचे पर कब्जा करना था. शिक्षा व्यवस्था पर किस तरह कब्जा किया गया है. एक के बाद एक कुलपति नियुक्त किए जा रहे हैं, उनकी नियुक्ति योग्यता, क्षमता या वैज्ञानिक सोच के आधार पर नहीं, बल्कि इस आधार पर की जा रही है कि वे किसी खास संगठन से जुड़े हैं.”

सुधीर सिंह

राहुल गांधी बोले, “30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी के सीने में तीन गोलियां लगीं. नाथूराम गोडसे ने हमारे राष्ट्रपिता की हत्या की. जैसा कि मैंने कहा, सब कुछ वोट से निकला है. सभी संस्थाएं वोट से उभरी हैं. आरएसएस सभी संस्थाओं पर कब्जा करना चाहती है.”

सुधीर सिंह

लोकसभा में, विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बोले

Kamal Tiwari

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस, ललन सिंह बोले- हमारी चुनाव प्रक्रिया दुनिया में सबसे अच्छी

सुधीर सिंह

भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “चुनावी सुधारों पर चर्चा हो रही है, लेकिन कांग्रेस के दिमाग में सिर्फ SIR है. अगर SIR हो जाए तो मतदाता सूची शुद्ध हो जाएगी. चुनाव सुधारों को कोई ना नहीं कहता.”

सुधीर सिंह

सोनिया गांधी को सत्र न्यायालय के नोटिस पर कांग्रेस सांसद मल्लू रवि ने कहा, “सोनिया गांधी एक ऐसी नेता हैं जो कभी किसी नियम का उल्लंघन नहीं करतीं. वर्तमान भाजपा सरकार उनसे डरती है, इसलिए वे उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. वह अदालत से बेदाग निकल आएंगी.”

सुधीर सिंह

सोनिया गांधी को सेशन कोर्ट के नोटिस पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद में अपनी बात रखेंगे, तो वह 1980 की मतदाता सूची में सोनिया गांधी के नाम से जुड़ी इस विसंगति पर भी बात करेंगे.”

सुधीर सिंह

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा, “हमारी चुनाव प्रक्रिया दुनिया में सबसे अच्छी है और इसमें किसी भी सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है.”

Kamal Tiwari

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री नेहरूजी को क्यों टारगेट करते हैं? – खड़गे

राज्यसभा में ‘वंदे मातरम’ पर बहस में बोलते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों, जिनमें नेहरू, महात्मा गांधी, मौलाना आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र, सरदार पटेल, गोविंद वल्लभ पंत शामिल थे, उन्होंने एक प्रस्ताव पास किया जिसमें सिफारिश की गई थी कि जहां भी राष्ट्रीय समारोहों में वंदे मातरम गाया जाता है, वहां केवल पहले दो छंद ही गाए जाने चाहिए…क्या नेहरू जी कांग्रेस वर्किंग कमेटी में साथ थे? आप उन सभी बड़े नेताओं का अपमान कर रहे हैं जिन्होंने मिलकर फैसला लिया था। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री नेहरूजी को क्यों टारगेट करते हैं?”

सुधीर सिंह

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, “पीएम मोदी जवाहरलाल नेहरू का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते, और गृह मंत्री अमित शाह भी यही करते हैं.”

सुधीर सिंह

राज्यसभा में ‘वंदे मातरम’ पर बहस में बोलते हुए, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ‘वंदे मातरम’ को नारा बनाने का काम किया. आपका इतिहास रहा है कि आप हमेशा स्वतंत्रता संग्राम और देशभक्ति गीतों के खिलाफ रहे.”

सुधीर सिंह

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, डीएमके सांसद कनिमोझी और टीआर बालू और समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव सहित विपक्षी नेताओं ने संसद स्थित उनके कक्ष में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की.

सुधीर सिंह

वंदे मातरम् पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले

सुधीर सिंह

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में एसआईआर पर कहा, “असली एसआईआर और सुधार चुनाव आयोग में जरूरी हैं. ये कमियाँ इतनी ज़्यादा क्यों हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि राज्य सरकार मैपिंग कैसे कर रही है, 5 करोड़ लोगों को फिर से फ़ॉर्म भरने पड़ेंगे. ये सामान्य नहीं है. किसी भी बीएलओ को ट्रेनिंग नहीं दी गई है. एसआईआर के बहाने एनआरसी लागू किया जा रहा है.”

सुधीर सिंह

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहाँ कई सदस्यों को भारत के चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाने पड़ रहे हैं: लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बोले कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी

सुधीर सिंह

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस के दौरान कहा, “सबसे पहला सुधार जो होना चाहिए, वह है चुनाव आयोग के सदस्यों के चयन से संबंधित कानून में संशोधन. मेरा सुझाव है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश को चुनाव आयोग की समिति में शामिल किया जाना चाहिए.”

सुधीर सिंह

इंडिगो संकट पर लोकसभा में उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू बोले

सुधार के दीर्धकालिक उपाय किए जा रहे हैं

इंडिगो की दिक्कतें सामान्य हो रही हैं. बाकी सभी एयरलाइंस ऑपरेट कर रही हैं

सभी एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य है.

रिफंड और सामान वापसी को लेकर मंत्रालय नजर बनाए हुए है

इंडिगो के वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है

रिपोर्ट के आधार पर सख्स कार्रवाई की जाएगी

सुधीर सिंह

केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, “किसी भी एयरलाइन को, चाहे वह कितनी भी बड़ी क्यों न हो, योजना की विफलताओं या नियमों का पालन न करने के कारण यात्रियों को ऐसी परेशानी देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.”

सुधीर सिंह

इंडिगो संकट पर केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, “परिचालन तेज़ी से स्थिर हो रहा है, सुरक्षा पूरी तरह से लागू है, इंडिगो को जवाबदेह ठहराया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा और सम्मान की रक्षा की जा रही है.”

Kamal Tiwari

इंडिगो संकट पर संसद में जानकारी देंगे उड्डयन मंत्री, लोकसभा में 12 बजे बोलेंगे राममोहन नायडू

सुधीर सिंह

लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा, विपक्ष की ओर से मनीष तिवारी करेंगे बहस की शुरुआत

सुधीर सिंह

केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और अन्य सांसद पुरानी संसद में एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद नई संसद भवन पहुंचे.

सुधीर सिंह

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एनडीए संसदीय दल की बैठक के समापन के बाद रवाना हुए.

सुधीर सिंह

एनडीए संसदीय दल की बैठक पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “आज लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू होगी. राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज वंदे मातरम पर दो दिवसीय चर्चा का नेतृत्व करेंगे. कुछ विपक्षी सदस्यों ने कहा है कि वंदे मातरम पर चर्चा चुनाव के कारण हो रही है. ऐसा कहना गलत है.”

सुधीर सिंह

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष जेसन क्लेयर और उनके प्रतिनिधिमंडल का संसद में स्वागत किया, जो तीसरी ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा और कौशल परिषद (एआईईएससी) बैठक के लिए यहां आए हैं.

सुधीर सिंह

एनडीए संसदीय दल की बैठक के दौरान एनडीए नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया.

सुधीर सिंह

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, जेडीयू सांसद संजय झा, एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल, केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर और अन्य नेता एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे.

सुधीर सिंह

वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर लोकसभा में हो रही बहस पर समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने कहा, “संसद में दूसरे जरूरी मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है. बढ़ते वायु प्रदूषण पर कोई चर्चा नहीं हो रही है.”

सुधीर सिंह

वंदे मातरम पर बहस के दौरान लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के भाषण पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “विपक्ष चर्चा से भाग रहा था। कई विपक्षी सांसद अनुपस्थित थे, जो दर्शाता है कि वे वंदे मातरम को लेकर कभी गंभीर नहीं हैं. कुछ लोगों को वंदे मातरम से एलर्जी है. कांग्रेस पार्टी ने वंदे मातरम के केवल पहले दो छंदों को अपनाया.”

Exit mobile version