Vistaar NEWS

Parliament Winter Session LIVE: कंगना ने सोनिया गांधी के वोटर कार्ड का उठाया मुद्दा, गांधी परिवार पर जमकर साधा निशाना

Parliament Winter Session Rahul Gandhi PM Modi

संसद के शीतकालीन सत्र का 8वां दिन

Parliament Winter Session day 8th Day: संसद में शीतकालीन सत्र का आज 8वां दिन है. 1 दिसंबर से शुरु हुए सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में तीखी बहस देखने को मिली. मंगलवार को भी चुनाव सुधार और वंदे मातरम् जैसे मुद्दों पर बहस हुई. लोकसभा में आज भी चुनाव सुधार पर चर्चा होगी. शाम 5 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव सुधारों पर हुई चर्चा का जवाब देंगे. वहीं, राज्यसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा होगी.

सुधीर सिंह

आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष और सांसद चंद्र शेखर आज़ाद ने कहा, “अगर वोटों की चोरी होती है, तो यह न केवल राष्ट्रविरोधी है, बल्कि एक अपराध भी है. हम लंबे समय से मतपत्र द्वारा चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. मतपत्र द्वारा चुनाव कराने में क्या समस्या है? ऐसी कई बातें हैं जिनकी वजह से लोगों के वोटों में कटौती हुई है, और लोगों के मन में डर और संदेह का माहौल है.”

सुधीर सिंह

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार बोले, “अगर घुसपैठ बढ़ती है, अगर जनसंख्या में बदलाव आता है, तो ममता बनर्जी भी मुख्यमंत्री नहीं रहेंगी.”

सुधीर सिंह

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा की भाजपा द्वारा की गई आलोचना पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के पास राहुल गांधी द्वारा कल उठाए गए प्रश्न का कोई उत्तर नहीं है. लोकतंत्र खतरे में है. जब भाजपा के पास राहुल गांधी के प्रश्नों का कोई उत्तर नहीं है, तो उनके पास उन्हें भ्रमित करने और उनकी छवि धूमिल करने के अलावा कोई चारा नहीं है.”

सुधीर सिंह

संसद में ‘वंदे मातरम’ और एसआईआर पर बहस के दौरान भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, “चाहे वंदे मातरम का मुद्दा हो, एसआईआर का मुद्दा हो या मतदाता सूची का मुद्दा, ये ऐसे मुद्दे थे जिन पर वे बेतुकी और निरर्थक तरीके से बहस या चर्चा नहीं कर सकते थे. यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा.”

सुधीर सिंह

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा पर कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने कहा, “वे विपक्ष के नेता हैं और उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों का दौरा करना ही होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने हर देश की यात्रा की है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कोई भी देश हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ, जबकि 2-3 देश पाकिस्तान के साथ खड़े थे. यह वही सरकार है जो वास्तविक मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती.”

सुधीर सिंह

दोपहर 1 बजे PM मोदी से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी

सुधीर सिंह

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “SIR बहुत अहम मुद्दा है. SIR के जरिए बिहार में कई लोगों के वोटिंग अधिकार छीने गए हैं. जिस तरह की रिपोर्ट आ रही हैं, उससे हमें लगता है कि कई लोगों के वोट काटे जा रहे हैं, जिनमें से ज़्यादातर दलित और मुसलमान हैं.”

सुधीर सिंह

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा की भाजपा द्वारा की गई आलोचना पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “मोदी जी अपने कामकाजी समय का लगभग आधा हिस्सा देश से बाहर बिताते हैं. विपक्ष के नेता की यात्रा पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं?”

सुधीर सिंह

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे बोले, “कांग्रेस ‘चोरों की सरदार’ है, और कोई भी राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता. उन्हें सिर्फ अपने मुस्लिम वोट बैंक में दिलचस्पी है. यही कारण है कि वे एसआईआर और ईवीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.”

सुधीर सिंह

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, “आप सांसदों को उनके संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करने से कैसे रोक सकते हैं?”

सुधीर सिंह

भाजपा सांसद संजय जायसवाल बोले, “बिहार चुनाव चल रहे थे, और राहुल गांधी कहीं घूम रहे थे. आज भी घूम रहे हैं. यूरोप घूम लें, लेकिन अब कांग्रेस में कुछ बचा ही नहीं है. कांग्रेस विलुप्ति के दौर में है, तो वो अपनी विदेश यात्राओं का आनंद क्यों छोड़ेंगे.”

सुधीर सिंह

राहुल गांधी के “वोट चोरी राष्ट्रविरोधी कृत्य” वाले बयान पर CPI(M) सांसद अमरा राम ने कहा, “SIR (सूचना चोरी सर्वेक्षण) केवल उसी स्थान पर किया जा सकता है जहां से शिकायत आई हो, पूरे देश में नहीं. SIR तो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के वोटों को काटने का एक तरीका मात्र है.”

सुधीर सिंह

एसआईआर पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, “हमने देखा है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा में क्या हुआ और जल्द ही हम देखेंगे कि बिहार में क्या हुआ. अगर जिम्मेदार विपक्ष होने और सवाल पूछने का नाटक उनके लिए है, तो भगवान भारत को बचाए.”

सुधीर सिंह

एसआईआर पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव बोले, “एसआईआर कराने की जिम्मेदारी कलेक्टरों और चुनाव आयोग की है, लेकिन गड़बड़ी करने वाले असली दोषी जिला स्तर पर हैं. मैंने चुनाव आयोग से कहा था कि आप कोई भी आदेश जारी कर सकते हैं, लेकिन अगर लखनऊ में बैठे लोग कलेक्टर को वोट काटने के लिए कहें, तो चाहे आप कितना भी कहें कि उनके वोट रहने चाहिए, वे कट जाएंगे. हम सिर्फ चुनाव आयोग को दोष नहीं दे सकते. अगर गड़बड़ी होती है, तो सुप्रीम कोर्ट कहेगा कि हम चुनाव आयोग के काम में दखल नहीं देंगे.”

सुधीर सिंह

लोकसभा में आज एसआईआर पर चर्चा जारी रहेगी.

सुधीर सिंह

चुनाव सुधारों पर चर्चा का शाम 5 बजे, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में जवाब देंगे.

Exit mobile version