Patna BJP Congress Clash: बिहार की राजधानी पटना आज सियासी रणभूमि बन गई, जहां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. सड़कों पर लाठियां चलीं, पत्थर फेंके गए और तो और गाड़ियों के शीशे भी चकनाचूर हो गए. वजह? पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी, जिसने BJP का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया.
गुस्साए BJP कार्यकर्ताओं ने पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस के दफ्तर पर धावा बोल दिया, और फिर शुरू हुआ हंगामा. पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात काबू में किए, लेकिन तब तक कई कार्यकर्ता घायल हो चुके थे. इस बवाल ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है, खासकर तब जब विधानसभा चुनाव नजदीक है.
दरभंगा में शुरू हुई बात
ये सारा ड्रामा 28 अगस्त को दरभंगा से शुरू हुआ. वहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD के तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ चल रही थी. इस दौरान एक स्वागत मंच पर पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ कुछ लोगों ने कथित तौर पर भद्दी-भद्दी बातें कहीं. वायरल वीडियो में ये साफ सुनाई दिया कि कांग्रेस के स्थानीय नेता मोहम्मद नौशाद आलम के समर्थकों ने अपशब्द बोले. हालांकि, नौशाद ने सफाई दी कि वो वहां थे ही नहीं और ये BJP की साजिश है. लेकिन BJP ने इसे हाथोंहाथ लिया और इसे ‘मां का अपमान’ बताकर बिहार की सड़कों पर उतर आई.
यह भी पढ़ें: Bihar SIR: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में बढ़ी हलचल, तीन लाख वोटरों पर गिरी गाज, EC ने दिया नोटिस
सदाकत आश्रम में हंगामा
आज सुबह BJP कार्यकर्ता कुर्जी अस्पताल से मार्च निकालकर कांग्रेस के सदाकत आश्रम पहुंचे. इसमें , महिला मोर्चा की सदस्य और बड़े नेता जैसे संजय सरावगी और नितिन नवीन भी शामिल थे. नारा था, “मां का अपमान नहीं सहेगा बिहार” लेकिन बात यहीं नहीं रुकी. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर का गेट तोड़ दिया और अंदर घुस गए. जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पलटवार किया. फिर शुरू हुआ लाठी-डंडों का खेल. गाड़ियों के शीशे टूटे, झंडे के डंडे हथियार बने और दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई. पुलिस ने पहुंचकर हालात संभाले, लेकिन तब तक कई लोग चोटिल हो चुके थे. घायलों को कुर्जी अस्पताल ले जाया गया.
गिरफ्तारी और सियासी बयानबाजी
दरभंगा में पीएम को गाली देने वाले शख्स को पुलिस ने धर दबोचा. उसके खिलाफ तीन FIR दर्ज हुईं, जिसमें अपमान और धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराएं लगाई गईं. बिहार महिला आयोग भी हरकत में आया और कार्रवाई के आदेश दिए.
BJP ने इस मुद्दे को आसमान पर चढ़ा दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर लिखा, “कांग्रेस अब गाली वाली पार्टी बन चुकी है.” BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसे ‘नकली गांधी परिवार की नीचता’ बताया. बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा ने कहा, “बिहार का हर बेटा मां के अपमान का बदला लेगा.” दूसरी तरफ, कांग्रेस के पवन खेड़ा ने इसे ‘BJP का ड्रामा’ करार दिया और कहा कि असल मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश हो रही है.
