Vistaar NEWS

पटना में बड़ा हादसाः घर पर सो रहे परिवार के ऊपर भर-भराकर गिरी छत, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Patna building collapse family death

पटना में छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

Patna: पटना में रविवार की रात घर की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को मलबे से बाहर निकाला. यह हादसा दानापुर दियारा के अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नया पानापुर 42 पट्टी का है.

जानकारी के अनुसार घर पर बबलू खान (32) अपने परिवार के साथ इंदिरा आवास योजना के तहत बने घर पर सो रहे थे. अचानक से रविवार की रात करीब 10 बजे घर, भर-भराकर गिर गया. जिसमें किसी को भी भागने का समय नहीं मिला. छत गिरते ही चीख-पुकार मच गई. इस दौरान आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मलवा हटाने का प्रयास किया. मलवा हटाकर सभी को निकालने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर है.

एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

पुलिस ने सभी शवों को सुपुर्द कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सभी मृतकों की पहचान बबलू खान, पत्नी रौशन खातून (30), बेटा मो. चांद (10) और दो बेटियां रूकशार (12), चांदनी (2) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार घर की छत काफी पुरानी थी, जो बारिश की वजह से जर्जर हो गई थी. लेकिन वह अचानक से गिर जाएगी, इसका किसी को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था.

परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं

ग्रामीणों ने बताया कि घर काफी जर्जर हो गया था और परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं थी कि उसको सुधारा जा सके. वहीं ग्रामीणों के अनुसार इंदिरा आवास योजना के तहत बनाए गए ऐसे कई मकान हैं, जो अब कमजोर हो चुके हैं. इन मकानों की जांच की जाए. ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो.

Exit mobile version