Patna Hospital Shootout: पटना के सबसे पॉश इलाकों में से एक में स्थित पारस अस्पताल आज एक ऐसी सनसनीखेज घटना का गवाह बना जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है. अस्पताल के आईसीयू (ICU) में जहां लोग जीवन-मौत की जंग लड़ते हैं, वहीं एक गैंगस्टर को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया. यह कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि एक हकीकत है, जिसका सीसीटीवी (CCTV) फुटेज अब सामने आ चुका है.
25 सेकंड का खूनी खेल
यह पूरी घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला. अस्पताल के कमरा नंबर 209 में सिर्फ 25 सेकंड के अंदर पांच बेखौफ हथियारबंद बदमाश घुसते हैं. उनके हाथों में पिस्टल लहरा रही थीं और उनके चेहरे पर कोई डर नहीं था. उन्होंने आईसीयू में भर्ती चंदन मिश्रा नाम के एक कुख्यात गैंगस्टर को निशाना बनाया और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोलियों की आवाज से पूरा अस्पताल दहल उठा, लेकिन हमलावर इतनी आसानी से आए और फरार हो गए, जैसे कुछ हुआ ही न हो.
बक्सर से पटना तक फैला था आतंक
जिस चंदन मिश्रा की हत्या हुई है, वह कोई आम अपराधी नहीं था. बक्सर का रहने वाला चंदन, लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था. उस पर हत्या और गैंगवॉर से जुड़े दर्जनों मामले दर्ज थे. वह बेऊर जेल से इलाज के लिए पैरोल पर अस्पताल में भर्ती था. पुलिस के अनुसार, बक्सर में चंदन-शेरू गैंग का आतंक था, लेकिन बाद में शेरू और चंदन के बीच अदावत हो गई थी. पुलिस को शक है कि यह हत्या शेरू गैंग ने ही करवाई है, जो चंदन के प्रतिद्वंद्वी थे.
यह भी पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण में छाया छत्तीसगढ़, बिल्हा बना सबसे स्वच्छ नगर पंचायत, 7 स्टार सिटी बना रायपुर
पुलिस की गिरफ्त में 12 लोग
घटना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई. एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने बताया कि यह पूरी तरह से गैंगवॉर का मामला है और अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सभी हमलावर सलाखों के पीछे होंगे. पुलिस ने चंदन मिश्रा के कमरे से 12 खाली कारतूस बरामद किए हैं, जो इस बात का सबूत है कि कितनी बेरहमी से इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में अस्पताल के गार्ड समेत 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
इस हत्याकांड ने एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर, जहां मरीजों और उनके तीमारदारों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण होती है, वहां हथियारबंद अपराधियों का इतनी आसानी से घुसकर एक व्यक्ति की हत्या कर देना, बेहद चिंताजनक है. पिछले एक हफ्ते में बिहार में कई लोगों की हत्या हो गई है.
