Vistaar NEWS

तेजस्वी यादव के काफिले में जा घुसा ट्रक, तीन सुरक्षाकर्मी घायल, मधेपुरा से पटना लौटते वक्त हुआ हादसा

A speeding truck rams into Tejashwi Yadav's convoy, three security personnel injured

तेजस्वी यादव के काफिले में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, तीन सुरक्षाकर्मी घायल

Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के काफिले में शुक्रवार यानी 6 जून की देर रात एक ट्रक घुस गया. तेज रफ्तार ट्रक ने काफिले गाड़ी को टक्कर मार दी. वैशाली जिले के NH-22 पर गोरौल के पास ये हादसा हुआ. इस हादसे में 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. तेजस्वी यादव मधेपुरा से पटना लौट रहे थे.

आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव भी उनके साथ थे. देर रात करीब 1.30 बजे तेजस्वी यादव मधेपुरा से पटना लौट रहे थे. चाय पीने के लिए नेशनल हाईवे-22 पर रुके हुए थे. उनके साथ पार्टी के दूसरे नेता भी थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक काफिले में आ घुसा और एक गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी.

घायलों को हाजीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया

हादसे के घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय प्रशासन को इस हादसे के बारे में सूचना दी गई. इसके बाद स्क्वॉड की सहायता से घायलों को हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मारी, उससे तेजस्वी महज 5 फुट दूर खड़े हुए थे.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी को G7 समिट के लिए न्योता, कनाडा PM मार्क कार्नी ने किया फोन; 15-17 जून को होगा आयोजन

हादसे के बारे में तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मधेपुरा में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे. हम लोग चाय पीने के लिए रुके हुए थे. तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने ठीक मेरे सामने 2-3 गाड़ियों में टक्कर मारा. वहां हमारे सुरक्षाकर्मी भी खड़े थे. गाड़ी उनके ऊपर आ गई और 2-3 लोग जख्मी हुए है. उन्होंने आगे कहा कि एकदम हमसे 5 फीट की दूरी पर ये हादसा हुआ.

Exit mobile version