Vistaar NEWS

पॉलिटिक्स में दूसरी बार किस्मत आजमाएंगे पवन सिंह, इस पार्टी में होंगे शामिल! लड़ेंगे बिहार में चुनाव

Pawan Singh Bihar Election 2025 Rashtriya Lok Morcha

पवन सिंह

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह पॉलिटिक्स में दूसरी बार किस्मत आजमाने जा रहे हैं. पवन सिंह चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाह की पार्टी राष्‍ट्रीय लोक मोर्चा में शामिल होने जा रहे हैं. मंगलवार को पवन ने कुशवाह के दिल्ली आवास पर मुलाकात की है. जिसके बाद उनके राष्‍ट्रीय लोक मोर्चा में शामिल होने ने अटकलें तेज हो गई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार की आरा सीट से पवन सिंह विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

आरा से लड़ सकते हैं चुनाव

आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में पवन सिंह आरा सीट से चुनाव लड़ते नजर आ सकते हैं. आरा सीट लंबे समय से एनडीए का गड़ रही है. यहां 2000 से लगातार 5 बार बीजेपी ने जीत हासिल की है. बीजेपी के आमरेंद्र प्रताप सिंह इस सीट पर लंबे समय से विधायक हैं. वहीं, पवन सिंह को भी एनडीए समर्थक माना जाता है. अब यह देखना होगा कि एनडीए लगातार पांच बार के विधायक का टिकट काटकर पवन सिंह को टिकट देगी. अगर पवन सिंह को एनडीए इस सीट से उम्मीदवार बनाती है, तो चुनाव रोमांचक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: दवाओं के बाद विदेशी फिल्मों पर भी 100% टैरिफ, ट्रंप के फैसले का भारतीय सिनेमा पर क्या असर होगा?

2024 में भी आजमाया था हाथ

2024 के लोकसभा चुनाव में पहली बार पवन सिंह ने राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई थी. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ निर्दलीय ताल ठोक दी थी और इस वजह से उपेंद्र कुशवाहा अपना चुनाव हार गए थे. लेकिन एक बार फिर, बदले समीकरण में पवन उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं.

Exit mobile version