Vistaar NEWS

‘मुझे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना…’, पत्नी ज्योति सिंह से विवाद के बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह का ऐलान

pawan singh bjp statement on bihar assembly elections

भोजपुरी स्टार पवन सिंह

Pawan Singh on Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के शंखनाद के साथ ही टिकट को लेकर अलग-अलग चेहरों पर अटकलें लग रही हैं. इन चेहरों में भोजपुरी स्टार पवन सिंह का नाम भी शामिल है. वह अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ रिश्ते में चल रहे विवादों को लेकर भी सुर्खियों में हैं. इस बीच पवन सिंह ने चुनाव लड़ने की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने खुद चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है.

‘मुझे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना…’

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा.’

विवादों में पवन-ज्योति का रिश्ता

भोजपुरी स्टार पवन सिंह और ज्योति सिंह का रिश्ता सुर्खियों में छाया हुआ है. दोनों के बीच तलाक का केस कोर्ट में है. इस बीच कुछ दिनों पहले ज्योति सिंह लखनऊ स्थित पवन सिंह के आवास पहुंची, जहां से उन्होंने रोते-रोते एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो के जरिए ज्योति ने आरोप लगाए कि उन्हें घर में घुसने नहीं दिया जा रहा. वहां पुलिस भी मौजूद थी. उनका यह वीडियो सामने आने के बाद दोनों का रिश्ता सुर्खियों में छा गया. यह वीडियो सामने आने के बाद भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने पलटवार भी किया था.

ये भी पढ़ें- करवा चौथ पर लाल जोड़े में सजीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति, पति की फोटो देख दिया अर्घ्य, लिखा- ‘मेरे जैसी अभागन…’

पवन सिंह पर गंभीर आरोप

इतना ही नहीं ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर टॉर्चर करने समेत कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उनका आरोप है कि जब बच्चे के लिए तरस रही थी, तब पवन सिंह उन्हें गर्भपात की दवा खिलाया करते थे. विरोध करने पर उन्हें टॉर्चर किया गया, जिससे परेशान होकर एक बार उन्होंने नींद की गोलियां खा ली थीं. ऐसे में उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद पवन सिंह के भाई उन्हें अस्पताल ले गए थे.

Exit mobile version