Vistaar NEWS

करोड़ों की संपत्ति के मालिक Pawan Singh की पत्नी Jyoti Singh के पास कितनी है प्रॉपर्टी? चुनावी हलफनामे में हुआ खुलासा

Jyoti Singh with his mother and his wife Jyoti Singh (File Photo)

ज्योति सिंह अपनी मां के साथ और उनकी पत्नी ज्योति सिंह(File Photo)

Pawan Singh vs Jyoti Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉवर स्टार यानी पवन सिंह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. पिछले कुछ दिनों से वह चर्चा में हैं. पवन सिंह के इस बार बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन पत्नी से विवाद के बाद उन्होंने चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया था. वहीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. ज्योति सिंह ने चुनावी हलफनामा(Affidavit) दिया है. जिसमें उनकी संपत्ति का खुलासा हुआ है.

ज्योति सिंह के पास ग्रैंड विटारा कार

ज्योति सिंह के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति लगभग 19 लाख की है. ज्योति सिंह के मुताबिक उनके पास सोने का मंगलसूत्र, चेन और अंगूठी है, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास ग्रैंड विटारा कार है, जिसकी कीमत कुल 14 लाख रुपये है. जबकि उनके पास लगभग 80 हजार रुपये नगद है.

पवन सिंह के पास ज्योति सिंह से 100 गुना ज्यादा संपत्ति

चुनावी हलफनामे में ज्योति सिंह ने जहां अपनी संपत्ति लगभग 19 लाख रुपये बताई है. वहीं उनके पति पवन सिंह के पास उनसे सौ गुना ज्यादा संपत्ति है. पवन सिंह ने 2024 में काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि उसमें उनकी हार हुई थी. लेकिन चुनावी हलफनामे के मुताबिक पवन सिंह की साल 2024 में चल-अचल कुल संपत्ति 18 करोड़ के करीब थी. वहीं पिछले एक साल में उनकी संपत्ति में एक करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. यानी अब उनकी कुल संपत्ति 19 करोड़ के करीब है.

पवन सिंह के पास आरा और पटना में कृषि और कमर्शियल प्रॉपर्टी के अलावा लखनऊ और मुंबई में फ्लैट्स हैं. इसके अलावा उनके पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं. पवन सिंह का उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से काफी समय से विवाद चल रहा है. दोनों के बीच तलाक को लेकर मामला कोर्ट में भी चल रहा है.

‘मैं पार्टी का सच्चा सिपाही रहूंगा’

पत्नी से चल रहे विवाद और हंगामे के बाद पवन सिंह ने बिहार में विधानसभा चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया था. पवन सिंह ने कहा था, ‘मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा.’

ये भी पढे़ं: बिहार में NDA के बाद अब महागठबंधन भी चुनाव लड़े बिना एक सीट ‘हार’ गया, VIP प्रत्याशी का नामांकन हुआ रद्द

Exit mobile version