Vistaar NEWS

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने प्रशांत किशोर से की मुलाकात, जन सुराज में शामिल होने की अटकलें तेज

Jyoti Singh to Meet Prashant Kishor

ज्‍योति सिंह ने की प्रशांत किशाेर से मुलाकात

Jyoti Singh to Meet Prashant Kishor: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है. ज्योति सिंह ने आज पटना के शेखपुरा हाउस में जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या वह जन सुराज अभियान का हिस्सा बनने जा रही हैं.

बता दें की पवन सिंह और ज्‍योति सिंह के तलाक का मामला करीब 3 सालों से कोर्ट में चल रहा है. हाल ही में पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ज्‍योति सिंह के सवालों के जवाब दिए थे. पवन का कहना था कि ज्‍योति चुनाव के समय ही इतना प्रेम क्‍यों दिखा रही है. वहीं ज्‍योति सिंह ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर न्‍याय मांगा था. ज्‍योति का ये भी कहना था कि पवन सिंह उनको पत्नी के रूप में अपना लें तो वहा चुनाव नहीं लड़ेंगी. जानकारों की माने तो बिहार चुनाव के समय इस तरह से ज्‍योति सिंह द्वारा पवन सिंह को लेकर हंगामा करना पवन के राजनीतिक सफर को नुकसान पहुंचा सकता है.

महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं – ज्‍योति सिंह

ज्योति सिंह ने प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद कहा कि यहां पर मैं चुनाव लड़ने के लिए या टिकट के लिए नहीं आई हूं. मेरे साथ जो अन्याय हुआ है वह किसी और महिला के साथ ना हो इसके लिए मैं उन तमाम महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं जिनके साथ यह अन्याय हो रहा है. उन्‍होंने कहा कि बस इसलिए मैं प्रशांत किशोर से मिलने आई हूं. उन्‍होंने आगे कहा कि यहां पर चुनाव को लेकर या टिकट को लेकर कोई बात नहीं हुई है.

बिहार की महिला के तौर पर आई हैं ज्‍योति सिंह – प्रशांत किशोर

ज्‍योति सिंह से मुलाकात पर जनसुराज पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्योति सिंह यहां बिहार की महिला के तौर पर आई हैं. इनकी बातों को हम लोगों ने सुना है. उन्‍होंने कहा कि सबसे पहले तो बता दें कि ज्‍योति सिंह ने चुनाव लड़ने की कोई बात नहीं की है. उन्होंने बस अपनी यह बात रखी है कि उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है, उसमें ज्‍योति चाहती हैं कि उनके साथ जो हुआ है कम से कम बिहार की दूसरी महिलाओं के साथ ऐसा ना हो.

प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्‍योति चाहती हैं कि उन्हें जनसुराज से मदद मिले. प्रशांत ने आगे कहा कि किसी भी पारिवारिक मामले में जनसुराज की कोई भूमिका नहीं है लेकिन सुरक्षा के मामले में जनसुराज पूरी तरह से आपके साथ खड़ा रहेगा. उन्‍होंने कहा कि पवन सिंह भी हमारे मित्र हैं, यह उनका पारिवारिक मामला है और इसमें हम कुछ नहीं कह सकते हैं. मेरी ये सामाजिक जिम्मेदारी है कि मैं इनसे मुलाकात करूं और इनकी बात को सुनु बिहार की कोई भी महिला, शहरी या अन्य व्यक्ति यदि उसे लगता है कि हमारे सामने अपनी बात रखने से उसे मदद मिल सकती है तो हम सुनने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढे़ं- चुनाव से पहले फैमिली ड्रामा, पवन सिंह के टिकट मिलने की राह में ‘रोड़ा’ तो नहीं बन जाएंगे ज्योति सिंह के आरोप?

राजद नेताओं के संपर्क में भी थीं ज्‍योति सिंह

इससे पहले ज्योति सिंह ने खुलासा किया था कि उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव की पार्टी के कुछ नेताओं से बातचीत की थी. उनका कहना था कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए काफी समय से सक्रिय हैं और राजद के नेताओं के संपर्क में थीं. इसी के बाद से यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह आने वाले बिहार चुनाव से पहले राजद में शामिल हो सकती हैं.

Exit mobile version