Pehalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस बीच गलती से पंजाब की बॉर्डर क्रॉस किए BSF के जवान को पाकिस्तान रेंजर्स ने अपनी हिरासत में ले लिया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक जवान की रिहाई के लिए दोनों देशों के बलों के बीच बातचीत जारी है.
पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में BSF जवान
जानकारी के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 182वीं बटालियन के कांस्टेबल पीके सिंह को बुधवार को पाकिस्तान रेंजर्स ने अपनी हिरासत में ले लिया है. जवान वर्दी में था और उसके पास सर्विस राइफल भी थी.
गलती से सीमा की पार
अधिकारियों के मुताबिक BSF जवान किसानों के साथ मौजूद थे. वह छाया में आराम करने के लिए जैसे ही आगे बढ़े फिरोजपुर सीमा पार पाकिस्तानी रेंजर्स ने जवान को पकड़ लिया.
दोनों देशों की बलों के बीच मीटिंग जारी
पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में कैद BSF जवान की रिहाई के लिए दोनों के देशों के बलों की बीच फ्लैग मीटिंग जारी है.
असामान्य नहीं है घटना
अधिकारियों ने बताया कि यह कोई असामान्य घटना नहीं है. यह घटना पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में हुई है, जिसके बाद भारत ने आतंकवाद को प्रायोजित करने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं.
पाकिस्तान पर भारत के पांच बड़े एक्शन
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े कदम उठाए, जो इस्लामाबाद के लिए करारा जवाब साबित हो सकते हैं:
- सिंधु जल संधि रद्द : भारत ने सिंधु जल संधि को रद्द कर पाकिस्तान को पानी की आपूर्ति पर नियंत्रण कर लिया है, जो उसकी अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका है.
- राजनयिक संबंध खत्म करना: भारत ने इस्लामाबाद में अपना उच्चायोग बंद करने और सभी राजनयिक रिश्ते तोड़ने की ओर कदम बढ़ा दिया है.
- पाकिस्तानी नागरिकों पर सख्ती: भारत ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया है और SVES वीजा योजना के तहत उनकी यात्रा पर रोक लगा दी है.
- अटारी बॉर्डर बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार और आवाजाही को और सीमित करने के लिए अटारी बॉर्डर को बंद करने का फैसला लिया गया है.
- आतंकी शिविरों पर कार्रवाई: भारतीय सेना PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की रणनीति पर काम कर रही है, जिसमें सर्जिकल स्ट्राइक या एयरस्ट्राइक जैसे विकल्प शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- सीमा हैदर की बढ़ गई टेंशन! क्या भारत सरकार के फैसले के बाद होगी पाकिस्तान वापसी?
