Monsoon Alert: आज देश के कई राज्यों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, और झारखंड में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इस बीच, बिहार और झारखंड में बिजली गिरने के कारण आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है. मानसून की तीव्र गतिविधियों और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के कारण अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अनुमान है.
बिहार-झारखंड में बिजली गिरने से हादसे
पिछले 24 घंटों में बिहार और झारखंड में बिजली गिरने की घटनाओं में 7 लोगों की मौत हुई है. बिहार के गया जिले में 3 और रोहतास में 2 लोगों की जान गई, जबकि झारखंड के रांची और हजारीबाग में 2 मौतें दर्ज की गईं. कई लोग घायल भी हुए हैं. स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू किए हैं और लोगों से खुले मैदानों में न जाने की सलाह दी है. IMD ने दोनों राज्यों में आज भी गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने लोगों को घर में रहने की सलाह दी है. अधिक जरूरत होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी है.
दिल्ली-छत्तीसगढ़ सहित 7 राज्यों में रेड अलर्ट
IMD ने दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, और झारखंड में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है. दिल्ली में सुबह से ही मूसलाधार बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है, और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति है. राजस्थान के अलवर और जयपुर में सड़कों पर पानी भर गया है, जबकि उत्तराखंड के देहरादून और हरिद्वार में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाओं में 100 से अधिक लोगों की मौत और 110 से ज्यादा लोग लापता हैं.
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital.
— ANI (@ANI) July 23, 2025
(Visuals from Rao Tula Ram Marg) pic.twitter.com/V3AlLZAAcE
बाढ़ और जलभराव का संकट
भारी बारिश ने कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में जलभराव के कारण यातायात ठप है. दिल्ली में कई प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति है. उत्तराखंड में बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.
प्रशासनिक कार्रवाई
प्रभावित राज्यों में स्कूल बंद किए गए हैं, और रेल-रोड यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. दिल्ली में मेट्रो सेवाएँ कुछ क्षेत्रों में बाधित हैं. राजस्थान और मध्य प्रदेश में NDRF और SDRF की टीमें तैनात की गई हैं. बिहार सरकार ने बिजली गिरने की घटनाओं के पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की है, जिसमें प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित कार ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, 4 की मौत
IMD की चेतावनी और सलाह
IMD ने अगले 48 घंटों तक भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है. लोगों से नदियों, नालों, और निचले इलाकों से दूर रहने की अपील की गई है. बिजली गिरने से बचने के लिए पेड़ों के नीचे न खड़े होने और घरों में रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जुलाई से बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है.
