Vistaar NEWS

जगन मोहन रेड्डी की कार के नीचे कुचला गया शख्स, Viral Video में हाथ हिलाते दिखे पूर्व CM, एफआईआर दर्ज

Viral Video

पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी की कार के नीचे आया शख्स

Viral Video: आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. यह वीडियो काफी हैरान करने वाला है. यह वीडियो 18 जून की बताई जा रही है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और YSR कांग्रेस पार्टी (YSRCP) प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी के काफिले की एक कार द्वारा एक व्यक्ति को कुचल गया था. मृतक की पहचान वेंगलयापलेम गांव के चीली सिंगैया के रूप में हुई. जो YSRCP का समर्थक था. यह घटना येतुकुरु गांव के पास हुई और कैमरे में कैद हो गई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

चीली सिंगैया कथित तौर पर जगन मोहन रेड्डी पर फूल बरसाने की कोशिश कर रहे थे. तभी वह काफिले की कार के सामने फिसलकर गिर गया. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि कार का अगला पहिया उनकी गर्दन पर चढ़ गया.

YSRCP की प्रतिक्रिया

वीडियो में जगन मोहन रेड्डी कार के दरवाजे पर खड़े होकर समर्थकों का अभिवादन करते दिख रहे हैं. जबकि नीचे हादसा हो रहा था. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हादसे के बाद भी काफिला रुका नहीं और रैली जारी रही. इसने जनता में आक्रोश पैदा किया है.

YSRCP ने वीडियो को ‘मनगढ़ंत’ करार देते हुए दावा किया कि यह जगन की छवि खराब करने की साजिश है. पार्टी के पूर्व मंत्री अंबाती रामबाबू ने कहा कि यह जगन की कार नहीं, बल्कि काफिले की एक अन्य कार थी. हालांकि, पुलिस जांच में पुष्टि हुई कि यह जगन की ही कार थी.

पुलिस कार्रवाई और जांच

गुंटूर पुलिस ने इस मामले में जगन मोहन रेड्डी समेत छह लोगों के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज किया है. अन्य आरोपी में ड्राइवर रमाना रेड्डी, जगन के निजी सहायक के. नागेश्वर रेड्डी, पूर्व सांसद वाईवी सुब्बारेड्डी, पूर्व विधायक परनी वेंकटरमैया, और पूर्व मंत्री विदादला रजनी शामिल हैं. भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या) और धारा 49 (उकसाना) के तहत मामला दर्ज हुआ.

गुंटूर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस. सतीश कुमार ने बताया कि CCTV फुटेज, ड्रोन वीडियो, और चश्मदीद गवाहों के बयानों से पुष्टि हुई कि सिंगैया जगन की फॉर्च्यूनर गाड़ी के नीचे आए. गुंटूर रेंज के आईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा कि काफिले में 30-35 वाहन थे, जबकि केवल तीन को ही आधिकारिक अनुमति थी. अनधिकृत वाहनों की जांच भी की जा रही है. आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (APCC) की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला रेड्डी ने भी इस घटना की निंदा की और पुलिस की निष्पक्ष जांच की मांग की।

गुंटूर के पुलिस अधीक्षक एस सतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना के बाद सिंगय्या को बस एक तरफ छोड़ दिया गया और किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। एसपी ने कहा- ‘वह घायल हो गया था, लेकिन वाहन बिना रुके आगे बढ़ गए. हाईवे पेट्रोलिंग ड्यूटी पर मौजूद सहायक राजशेखर, सिंगय्या को अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.’

यह भी पढ़ें: Raipur: मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, बस्तर से आए 100 से ज्यादा जवानों से कर रहे मुलाकात

Exit mobile version