Arvind Kejriwal Daughter Marriage: शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी हो गई. हर्षिता की शादी उनके कॉलेज फ्रेंड और आईआईटी दिल्ली के बैचमेट संभव जैन से हुई है. इन दोनों की शादी दिल्ली के प्रतिष्ठित कपूरथला हाउस में हुई. जिसमें कई करीबी दोस्त, रिश्तेदार और पार्टी नेता शामिल हुए थे.
हर्षिता और संभव की शादी तस्वीरें अब सामने आई हैं. जिसमें दोनों एक साथ काफी अच्छे दिख रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल का डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
अपनी बेटी की शादी में अरविंद केजरीवाल ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी. वहीं उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल लाल साड़ी में नजर आ रही हैं. सबसे दाएं उनके बेटे पुलकित भी केजरीवाल की तरह शेरवानी में दिख रहे हैं.
संभव जैन और हर्षिता ने आईआईटी दिल्ली में एक साथ पढ़ाई की है. दोनों ने मिलकर एक स्टार्टअप शुरू किया है.
केजरीवाल ने पत्नी के साथ किया डांस
बेटी की शादी में केजरीवाल ने जमकर डांस किया. केजरीवाल के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. केजरीवाल पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Building Collapse: मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से 4 लोगों की मौत, 8 से 10 लोगों के फंसे होने की आशंका
मान का भांगड़ा वायरल
अरविंद केजरीवाल की बेटी की शादी में बेहद कम मेहमान शामिल हुए थे. पंजाब के सीएम भगंवत मान केजरीवाल के करीबी और पंजाब की आप सरकार में मुख्यमंत्री हैं. वो भी इस शादी में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. इस दौरान भगवंत मान ने शादी में जमकर भांगड़ा किया. मान के भांगड़े का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
