PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का देश के नाम ये पहला संबोधन है. पीएम मोदी ने सेना के असीम शौर्य को सैल्यूट किया और कहा कि हमारे जवानों ने आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों जो बर्बरता दिखायी थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था.
पीएम मोदी ने कहा कि छुट्टियां मना रहे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर उनके परिवार, उनके बच्चों के सामने बेरहमी से मार डाला यह आतंक का बहुत विभत्स चेहरा था, क्रूरता थी. यह देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी. मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह पीड़ा बहुत बड़ी थी. इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश, हर राजनीतिक दल, एक स्वर में आतंक के खिलाफ उठ खड़ा हुआ है. हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी है. आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.
सेना ने आतंकियों के ट्रेनिंग सेंटर्स पर सटीक प्रहार किया- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं है, यह देश के कोटि कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिविंब है. ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. छह मई की देर रात सात मई सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को इस परिणाम में बदलते देखा है. भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर सटीक प्रहार किया. आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है. लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं.
पाक की मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था. पाकिस्तान बौखला गया था और इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया. आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने के बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया. पाकिस्तान ने हमारे स्कूल, कॉलेज, गुरुद्वारों, मंदिरों और सामान्य नागरिकों के घरों को निशाना बनाया. उन्होंने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. इसमें पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया. दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन्स और मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गई थी. भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया. पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया.”
PoK पर ही होगी बात- पीएम मोदी
साथ ही पीएम मोदी ने पाकिस्तान और उसके हिमायती मुल्कों को दो टूक संदेश दे दिया कि आतंकवाद और बातचीत एकसाथ नहीं हो सकती है. पीएम मोदी ने कहा, “भारत का मत एकदम स्पष्ट है. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता. मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा कि हमारी नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी तो POK पर ही होगी.”
हमला हुआ तो अपने तरीके और अपनी शर्तों पर जवाब देंगे- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि भारत परमाणु हमले की धमकी के आगे ब्लैकमेल नहीं होने वाला है. उन्होंने साफ शब्दों में पाकिस्तान को चेताया कि भारत की तीनों सेनाएं अलर्ट पर हैं. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है. ऑपरेशन सिंदूर ने एक नई लकीर खींच दी है. अगर भारत पर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे.
भारत के हमले में 100 से ज्यादा आतंकी ढेर
बता दें कि भारत ने पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसके तहत पाक के 9 आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना ने तबाह कर दिया. इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकी मारे गए. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर बड़ा हमला किया और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया. वहीं इसके बाद पाकिस्तान ने भारत की सीमाओं पर ड्रोन अटैक किए, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. एलओसी पर भारत के जवाबी हमले में करीब 40 पाक सैनिक मारे गए.
भारत ने इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 11 एयरबेस को तबाह कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकेले भोलारी में भारतीय सेना के मिसाइल अटैक में 50 से अधिक पाक जवानों के मारे जाने की खबर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा. हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे.”
पीएम मोदी ने कहा, “मैं फिर दोहरा रहा हूं, हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है. आने वाले समय में हम पाकिस्तान की हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वो क्या रवैया अपनाता है.”
“…दुनिया ने पाकिस्तान का वो गंदा सच देख लिया है जब सेना के अधिकारियों ने मारे गए आतंकवादियों को अंतिम विदाई दी. राज्य प्रायोजित आतंकवाद का इससे बड़ा सबूत नहीं हो सकता…” – ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी
#watch | #operationsindoor | In his address to the nation, PM Modi says, “…The world has seen that dirty truth of Pakistan when the high-ranked officers of the Army bid the slain terrorists adieu. There cannot be a bigger proof of state-sponsored terrorism…” pic.twitter.com/RbXCzJMwUr
— ANI (@ANI) May 12, 2025
“…अब किसी भी तरह का परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…” – ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी
#watch | #operationsindoor | In his address to the nation, PM Modi says, “…No nuclear blackmail will be tolerated anymore…”
— ANI (@ANI) May 12, 2025
He says, “Terrorist attack on India will have to face a befitting reply, and the response will be on our terms” pic.twitter.com/2DmGVrPI42
“पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया”: पीएम नरेंद्र मोदी
#watch | Pakistan ki tayyari seema par vaar ki thi leking Bharat ne Pakistan ke seene par vaar kar diya” says Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/RNYKusHd5W
— ANI (@ANI) May 12, 2025
“ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं है. यह देश के लाखों लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है. ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अटूट प्रतिज्ञा है.” – ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी
#watch | During his address to the nation, Prime Minister Narendra Modi says “Operation Sindoor is not just a name. It is a reflection of the feelings of millions of people in the country. Operation Sindoor is an unbroken pledge of justice. Late night of 6 May and morning of 7… pic.twitter.com/0GaTyoDmWM
— ANI (@ANI) May 12, 2025
पीएम मोदी ने कहा– बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्वोबल टैरिरिज्म की यूनिवर्सिटी रही है. दुनिया में कहीं भी बड़े आतंकी हमले हुए हैं. चाहें 9/11 हो, चाहें लंदन ट्यूब बॉम्बिंग हो या भारत में दशकों से जो बड़े बड़े आतंकी हमले हुए हैं, उन सबके तार कहीं ना कहीं आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं. आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था. इसलिए भारत ने आतंक के यह हेडक्वार्टर्स उजाड़ दिए. भारत के इन हमलों में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा है.
#watch | During his address to the nation, Prime Minister Narendra Modi says, “When Indian missiles and drones attacked those sites in Pakistan, it was not just the buildings of the terrorist organisations but their courage also shook. Terrorist sites like Bhawalpur and Muridke… pic.twitter.com/yEXUGTW57V
— ANI (@ANI) May 12, 2025
“सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया. आतंकवादियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत इतना बड़ा कदम उठाएगा…भारतीय मिसाइलों ने आतंकवादियों की इमारतें ही नहीं, बल्कि उनके साहस को भी कुचल दिया गया…” – ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी
#watch | #operationsindoor | In his address to the nation, PM Modi says, “Indian armed forces attacked the terrorist sites in Pakistan. Terrorists wouldn’t have dreamed that India would take such big steps… When Indian missiles and drones attacked those sites in Pakistan, it… pic.twitter.com/tDHQTYaiLp
— ANI (@ANI) May 12, 2025
भारत की मिसाइलों ने पाक एयरबेस को तबाह किया, जिस पर उसे बहुत घमंड था- ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी
"हमने भारतीय सेना को आतंकवादियों का सफाया करने की पूरी आजादी दी है और आज हर आतंकवादी, हर आतंकवादी संगठन जानता है कि 'की हमारी बेकनो, बेटियों के माथे से सिन्दूर हटाने का अंजाम क्या होता है.'– पीएम मोदी
#watch | During his address to the nation, Prime Minister Narendra Modi says “We have given full freedom to the Indian army to wipe out the terrorists and today every terrorist, every terror organisation knows ‘ki hamari bekano, betiyo ke maathe se Sindoor hatane ka anjaam kya… pic.twitter.com/5tTXEmlKe1
— ANI (@ANI) May 12, 2025
पीेएम नरेंद्र मोदी बोले- छुट्टियां मना रहे निर्दोष मासूम नागिरकों को धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने, उनके बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना, यह आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था, क्रूरता थी. यह देश के सदभाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश थी. यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह पीड़ा बहुत बड़ी थी. इस आतंकी हमले के बाद हर नागरिक सारा राष्ट्र, हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ.
पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहल गाम में आतंकियों जो बर्बरता दिखायी थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था.
#watch | #operationsindoor | In his address to the nation, PM Modi says, “On 22 April, in Pahalgam, the barbarism that terrorists have shown have shaken the country and the world. Those innocent people who were celebrating the leaves were killed in front of their families, after… pic.twitter.com/e55EfVi460
— ANI (@ANI) May 12, 2025
पीएम मोदी ने कहा- हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा है. मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं, सशस्त्र बलों को, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं. हमारे वीर सैनिकों ने ऑपेरशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया. मैं उनकी वीरता को, उनके साहक को, उनके पराक्रम को आज समर्पित करता हूं, हमारे देश की हर माता की और देश की हर बेटी को यह पराक्रम समर्पित करता हूं.
मैं सेना की वीरता, बहादुरी और साहस को हमारे देश की हर मां, देश की हर बहन और देश की हर बेटी को समर्पित करता हूं.- पीएम मोदी
#watch | During his address to the nation, Prime Minister Narendra Modi says “Today, I dedicate this valour, bravery, courage (of armed forces) to every mother of our country, to every sister of the country and to every daughter of the country.” pic.twitter.com/OYu05bBiPf
— ANI (@ANI) May 12, 2025
पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना के एक्शन को सलाम किया.
#watch | #operationsindoor | In his address to the nation, PM Modi says, “We all have seen the capability and patience of the country in the last few days. I salute the armed forces, the military, the intelligence agency and the scientists….” pic.twitter.com/gzjEBjvwOC
— ANI (@ANI) May 12, 2025
