BJP Reaction On AI Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की AI वीडियो बनाकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच विवाद बढ़ गया. जहां कांग्रेस ने पीएम मोदी को एआई वीडियो में चाय बेचते हुए दिखाया तो वहीं भाजपा ने इसे प्रधानमंत्री का अपमान बताया और कहा कि जनता माफ नहीं करेगी.
बता दें, इस वीडियो को कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में सवाल करते हुए लिखा ‘अब ये किसने किया?’ जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो बवाल मच गया. जहां कांग्रेसी इस वीडियो को शेयर कर रहे थे तो वहीं भाजपा ने कांग्रेस के इस कृत्य को लेकर नाराजगी जताई है.
अब ई कौन किया बे 🥴🤣 pic.twitter.com/mbVsykXEgm
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) December 2, 2025
क्या है इस वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी हल्के नीले कोट और काले पैंट में चलते दिखाई दे रहे हैं. उनके हाथ में एक केतली और चाय की गिलास हैं. नीचे रेड कॉरपेट बिछा हुआ है और पीछे अंतरराष्ट्रीय झंडे और तिरंगा लगा है. वीडियो में साउंड भी जिसमें मोदी जी ये कहते नजर आ रहे हैं. चाय चाहिए चाय, बोलो चाय चाहिए… हालांकि यह वीडियो पूरी तरह से AI जनरेटेड बताया जा रहा है.
पीएम का 150 से ज्यादा बार किया अपमान: पूनावाला
रागिनी नायक के इस वायरल वीडियो के बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा, रेणुका चौधरी द्वारा संसद और सेना का अपमान करने के बाद, अब रागिनी नायक ने मोदी के ‘चायवाला’ बैकग्राउंड का मजाक उड़ाया है.’ पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ‘ओबीसी समुदाय से आने वाले मेहनती प्रधानमंत्री को स्वीकार नहीं कर पा रही.’ इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने मोदी का 150 से ज्यादा बार अपमान किया है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने पीएम मोदी की उनकी मां को भी निशाना बनाया. देश इसे कभी माफ नहीं करेगा.
