Vistaar NEWS

भारत का रक्षा कवच और दुश्मनों के लिए काल… जानिए क्या है सुदर्शन चक्र मिशन, जिसका पीएम मोदी ने किया ऐलान

PM Modi

पीएम मोदी

PM Modi: पीएम मोदी ने आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने देश के लिए एक नए सुरक्षा कवच का ऐलान किया है. उन्होंने ‘सुदर्शन चक्र’ नामक एक राष्ट्रीय सुरक्षा कवच विकसित करने की बात कही, जिसका लक्ष्य 2035 तक भारत को भविष्य की तकनीक-आधारित चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करना है.

राष्ट्रीय सुरक्षा कवच का विस्तार

पीएम मोदी ने सुरक्षा कवच पर संबोधन में कहा, ‘अगले दस वर्षों में, 2035 तक, मैं इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच का विस्तार, सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण करना चाहता हूँ. भगवान श्री कृष्ण से प्रेरणा लेते हुए, हमने सुदर्शन चक्र का मार्ग चुना है. राष्ट्र सुदर्शन चक्र मिशन शुरू करेगा. इस संपूर्ण आधुनिक प्रणाली का अनुसंधान, विकास और निर्माण भारत में ही किया जाना चाहिए, और इसके लिए हमारे युवाओं की प्रतिभा का उपयोग किया जाना चाहिए.’

उन्होंने आगे कहा कि यह शक्तिशाली प्रणाली न केवल आतंकवादी हमलों का मुकाबला करेगी, बल्कि आतंकवादियों पर करारा प्रहार भी करेगी. भारत का लक्ष्य मिशन सुदर्शन चक्र नामक अपनी स्वयं की आयरन डोम जैसी रक्षा प्रणाली विकसित करना है, जिसे नागरिक क्षेत्रों सहित महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है.

यह भी पढ़ें: भगवा पगड़ी, भगवा जैकेट… 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अलग लुक में नजर आए पीएम मोदी, लगातार 12वीं बार देश को किया संबोधित

कैसे करेगा काम?

सुदर्शन चक्र प्रणाली में अत्याधुनिक रडार, सेंसर और संचार तकनीकों का एकीकरण होगा, जो हवाई, जमीनी और समुद्री खतरों (जैसे ड्रोन, मिसाइल, लड़ाकू विमान) को 600 किलोमीटर तक की दूरी से पहचान सकता है. यह प्रणाली एक साथ 80 हवाई लक्ष्यों को ट्रैक और नष्ट करने में सक्षम होगी, जिसमें स्टील्थ विमान, ड्रोन और हाइपरसोनिक हथियार शामिल हैं.

Exit mobile version