Vistaar NEWS

भगवा पगड़ी, भगवा जैकेट… 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अलग लुक में नजर आए पीएम मोदी, लगातार 12वीं बार देश को किया संबोधित

PM Modi

पीएम मोदी

PM Modi: आज देश में 79वें स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार देश को संबोधित किया. हर बार स्वतंत्राता दिवस के दिन पीएम का लुक चर्चा का विषय रहता है. इस बार पीएम की सदरी और पगड़ी दोनों का रंग भगवा था. ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों का रंग भगवा हो. आज ऑपरेशन सिंदूर को भी 100 दिन पूरे हो गए हैं. पीएम ने अपने संबोधन में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के इस कदम की भी खुलकर बात की.

भगवा पगड़ी और सदरी

इस साल, पीएम मोदी ने भगवा पगड़ी पहनी थी, जो उनकी बंद गले की हाफ जैकेट से मेल खा रही थी. उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता और चूड़ीदार पहना हुआ था. उनका यह केसरिया रंग का लुक देशभक्ति की भावना को और मजबूत कर रहा था. यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री भगवा पगड़ी में नजर आए हों. इससे पहले भी वह 2018, 2021 और 2020 में भी भगवा रंग की पगड़ी पहन चुके हैं.

पीएम के लुक में सबसे खास उनका सफेद गमछा था, जिस पर तिरंगे के रंग की धारियां बनी हुई थीं. यह स्टोल उनके लुक को एक नया आयाम दे रहा था और इसमें आजादी का रंग साफ नजर आ रहा था. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से, नरेंद्र मोदी हर साल एक नए अंदाज में नजर आते हैं, और उनकी पगड़ी हमेशा चर्चा का विषय रहती है.

यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’, GST रिफॉर्म, सेमीकंडक्टर से लेकर न्यूक्लियर रिएक्टर तक…पढ़िए लाल किले से पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

Exit mobile version