Vistaar NEWS

PM Modi ने हिमाचल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वे, प्रभावितों के लिए की 1500 करोड़ की घोषणा

PM Modi on Himanchal Survey

प्रधानमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वे

Himachal Flood: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 9 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू में आई बाढ़, भूस्खलन और भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया है. सर्वे करने के बाद उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के लिए ₹1500 करोड़ की वित्तीय सहायता करने की घोषणा की है. पीएम ने कांगड़ा में नुकसान का आकलन के लिए समीक्षा बैठक भी की है.

सोशल में शेयर की तस्वीर

पीएम मोदी ने बाढ़ के हवाई सर्वेक्षण की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘हवाई सर्वेक्षण के जरिए हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और लैंडस्लाइड की स्थिति का जायजा लिया. इस कठिन समय में हम प्रदेश के अपने भाई-बहनों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं. इसके साथ ही प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं.’

बाढ़ प्रभावितों के लिए सहायता राशि का ऐलान

पीएम ने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की है और सहायता राशि देने का ऐलान किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहानुभूति राशि देने की घोषणा की है.

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हिमाचल प्रदेश में भारी बाढ़ और लैंडस्लाइड से प्रभावित कुछ लोगों से बातचीत की. उनकी पीड़ा के साथ ही त्रासदी से हुआ नुकसान मन को व्यथित करने वाला है. खराब मौसम का संकट झेल रहे हर व्यक्ति तक राहत और सहायता पहुंचे, इसके लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.’

Exit mobile version