Vistaar NEWS

विशाखापट्टनम में PM Modi ने किया Yoga, बोले- योग शांति का रास्ता, 191 देशों में आयोजित हुए कार्यक्रम

PM Modi

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 21 जून को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय समारोह का नेतृत्व किया. यह आयोजन 26 किलोमीटर लंबे समुद्र तटीय कॉरिडोर में हुआ, जिसमें 3 लाख से अधिक लोगों ने एक साथ योग किया. उनके साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे. यह आयोजन ‘योगा संगम’ पहल के तहत कई स्थानों पर आयोजित किया गया.

‘योग शांति का रास्ता’- PM Modi

पीएम मोदी ने विशाखापट्टनम में 40 देशों के राजनयिक के साथ योग किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि योग का मतलब होता है- जोड़ना. ये देखना सुखद है कि कैसे योग ने पूरी दुनिया को जोड़ा है. उन्होंने कहा कि वो दिन जब संयुक्त राष्ट्र में भारत ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दिए जाने का प्रस्ताव रखा तो कम से कम समय में 175 देश हमारे प्रस्ताव के साथ खड़े हुए.

मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि योग ने न केवल भारत में, बल्कि विश्व भर में लोगों को जोड़ा है. उन्होंने दिव्यांगजनों द्वारा ब्रेल में योग शास्त्र पढ़ने, अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों द्वारा योग करने और गांवों में योग ओलंपियाड जैसे उदाहरणों का जिक्र किया. उन्होंने योग को तनाव और अस्थिरता से भरी दुनिया में शांति का रास्ता बताया.

एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग

इस वर्ष की थीम ‘Yoga for One Earth, One Health’ थी, जो वैश्विक कल्याण और एकता पर केंद्रित थी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मन, शरीर और आत्मा का मिलन है, जो विश्व में शांति और स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है. उन्होंने योग को वैश्विक नीतियों में शांति का आधार बनाने की बात कही, इसे ‘Yoga for Humanity 2.0’ की शुरुआत बताया.

191 देशों में 2,000 से अधिक कार्यक्रम

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) के मुताबिक, 191 देशों में 1,300 स्थानों पर 2,000 से अधिक योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. यह योग के वैश्विक प्रभाव को दर्शाता है, जिसे पीएम मोदी ने भारत का एक अनमोल उपहार बताया. उन्होंने कहा कि योग ने दुनिया भर में करोड़ों लोगों की जीवनशैली को बदल दिया है.

यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2025: रोज 30 मिनट करें ये 10 योगासन, सेहत और त्वचा को बनाएं स्वस्थ

आंध्र प्रदेश में विश्व रिकॉर्ड की कोशिश

विशाखापट्टनम में आयोजित इस विशाल आयोजन ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा, जिसमें 5 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया. समुद्र तट पर भारतीय नौसेना के जहाजों की मौजूदगी ने इस आयोजन को और भव्य बनाया. पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश सरकार, विशेष रूप से मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण की इस आयोजन के लिए सराहना की.

Exit mobile version