Vistaar NEWS

पीएम मोदी ने देश को दी 4 नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात, बनारस से दिखाई हरी झंडी; जानिए क्या होगा रूट

PM Modi flagged off four new Vande Bharat Express trains

पीएम मोदी बनारस से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए.

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार और प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहे. नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूट पर चलेंगी. अब, भारत में 160 से अधिक नई वंदे भारत ट्रेनें चालू हैं.

पीएम मोदी ने नई बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस में बच्चों से बातचीत की, जिसे आज हरी झंडी दिखाई गई.

पीएम मोदी ने कहा, “तीर्थस्थलों को वंदे भारत नेटवर्क के माध्यम से जोड़ा जा रहा है. यह भारत के विरासत शहरों को राष्ट्र की प्रगति का प्रतीक बनाने की दिशा में एक कदम है. इन यात्राओं का एक आर्थिक पक्ष भी है. पिछले साल, 11 करोड़ श्रद्धालु काशी आए थे. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद, 6 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने अयोध्या का दौरा किया. इससे यूपी की अर्थव्यवस्था को लाभ हुआ है.”

वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन

वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन (26422/26421) सुबह 5:25 बजे वाराणसी से चलेगी, जो विंध्याचल, प्रयागराज, छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा होते हुए दोपहर 1:10 पर खजुराहो पहुंचेगी. वापसी के दौरान खजुराहो से दोपहर 3:20 पर चलेगी, जो रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी. इस ट्रेन को गुरुवार को छोड़कर प्रतिदिन चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव में रिकॉर्ड 65% से भी ज्यादा वोटिंग, बंपर वोटिंग से किसकी बढ़ेगी टेंशन?

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत

लखनऊ जंक्शन- सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (26504/26503) ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह 5 बजे रवाना होगी. जो सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, रुड़की होते हुए दोपहर 12:45 बजे सहारनपुर पहुंचेगी. यही ट्रेन फिर वापसी के दौरान दोपहर 3 बजे रवाना होगी, जो रात 11 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी. यह सिर्फ सोमवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी.

फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस

फिरोजपुर कैंट -दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस (26462/26461) ट्रेन सिर्फ बुधवार को छोड़कर सुबह 7:55 बजे फिरोजपुर कैंट से चलेगी, जो फरीदकोट, बठिंडा, धुरी, पटियाला, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, पानीपत होते हुए दोपहर 2:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वहीं शाम 4 बजे दिल्ली से फिरोजपुर के लिए रवाना होगी, जो रात 10:35 बजे पहुंचेगी.

केएसआर बेंगलुरु -एर्नाकुलम वंदे भारत

केएसआर बेंगलुरु -एर्नाकुलम वंदे भारत एक्सप्रेस (26651/26652) ट्रेन भी बुधवार को छोड़कर प्रत्येक दिन चलेगी. यह बेंगलुरु से सुबह 5:10 बजे रवाना होगी, जो कृष्णराजपुरम, सलेम, इरोड, तिरुपपुर, कोयंबटूर, पलक्कड़, थ्रिसुर रुकते हुए दोपहर 1:50 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी. फिर एर्नाकुलम से दोपहर 2:20 बजे चलेगी, जो रात 11 बजे केएसआर बेंगलुरु पहुंचेगी.

Exit mobile version