Vistaar NEWS

PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवद गीता, रूसी भाषा में है श्रीकृष्ण का उपदेश

pm_modi_gifts_geeta_to_putin

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में भगवत गीत भेंट की

PM Modi Gifts Putin Bhagavad Gita: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस समय भारत दौरे पर हैं. 4 दिसंबर की शाम राष्ट्रपति पुतिन भारत पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पालम एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनका स्वागत किया. इस दौरान PM मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में भगवद्गीता की एक प्रति भेंट की. PM मोदी ने खुद इस खास पल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

PM मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवद गीता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में गीता की एक प्रति भेंट की. गीता की शिक्षाएं दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरणा देती हैं.’

PM मोदी ने किया राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत

4 दिसंबर की शाम जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचे तो PM मोदी उनका स्वागत करने पहुंचे. इसके बाद PM मोदी ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मुझे अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन का दिल्ली में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. मैं आज शाम और कल हमारी बैठकों को लेकर आशान्वित हूं. भारत और रूस की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है. इससे हमारे लोगों को अपार लाभ हुआ है.’

ये भी पढ़ें- Putin India Visit: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का गर्मजोशी से किया स्वागत, एक गाड़ी में बैठकर दोनों पीएम आवास गए

राष्ट्रपति पुतिन का 5 दिसंबर का शेड्यूल

Exit mobile version