Vistaar NEWS

“बाबासाहेब का अपमान करके कोई बच नहीं सकता..”, बिहार में गरजे PM मोदी, लालू परिवार को लपेटा!

PM Modi in Bihar

बिहार में पीएम मोदी

PM Modi in Bihar: बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं और इस बार खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैदान में उतरे. सीवान में एक भव्य जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक तरफ तो बिहार को हजारों करोड़ की सौगात दी, वहीं दूसरी तरफ अपने विरोधियों पर जमकर ‘शब्दों के तीर’ चलाए. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कई बार जंगलराज शब्द का प्रयोग और कांग्रेस-राजद पर जमकर हमला बोला.

पीएम मोदी ने नौजवानों को जंगलराज की याद दिलाई. इसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जन्मदिन पर बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर के अपमान के मुद्दे को भी उठाया. पीएम मोदी ने कहा कि राजद वालों ने बाबा साहेब का अपमान किया है और माफी भी नहीं मांग रहे हैं. राजद और कांग्रेस वाले खुद को बाबा साहब से बड़ा दिखाना चाहते हैं इसलिए उनकी तस्वीर को पैरे के सामने रखने हैं. लेकिन, मोदी बाबा साहब को दिल में रखता है.

‘मेड इन इंडिया’ का केंद्र बन रहा बिहार- पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत बिहार को ‘विकास का बूस्टर डोज़’ देने से की. सीवान में उन्होंने करीब 5,736 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. और तो और, मढ़ौरा में बनी लोकोमोटिव फैक्ट्री से अब ‘मेड इन बिहार’ इंजन अफ्रीका जैसे देशों को निर्यात हो रहे हैं. पीएम ने बड़े गर्व से कहा कि बिहार अब ‘मेड इन इंडिया’ का बड़ा केंद्र बन रहा है, और यहां के मखाने, फल-सब्जियां और औद्योगिक उत्पाद जल्द ही दुनिया भर में छा जाएंगे. उन्होंने ये भी बताया कि पिछले 11 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, जिसमें अकेले बिहार के करीब 3.75 करोड़ लोग शामिल हैं. वर्ल्ड बैंक जैसी संस्थाएं भी इसकी तारीफ कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: पहले ‘संत पॉलिटिक्स’, अब PM मोदी का चुनावी शंखनाद…क्या शहाबुद्दीन के ‘गढ़’ और लालू के ‘दुर्ग’ को भेद पाएगी BJP?

विरोधियों पर ‘5 वार’, सीधे निशाने पर ‘जंगलराज’

विकास की बात के बाद, पीएम मोदी ने अपने सियासी विरोधियों पर ताबड़तोड़ हमला बोला. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस का नाम लिए बिना, उनके चुनाव चिन्हों ‘लालटेन’ और ‘पंजा’ को ‘जंगलराज’ का जनक बताया.  

‘परिवारवाद’ पर प्रहार

पीएम ने कहा, “हम कहते हैं, सबका साथ, सबका विकास. ये पंजा और लालटेन वाले ‘परिवार का साथ, परिवार का विकास’ जानते हैं.”

बाबासाहेब का ‘अपमान’

पीएम मोदी ने आरजेडी पर बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर को पैरों में रखने का आरोप लगाया . उन्होंने कहा कि ये लोग कभी माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि इन्हें दलितों और पिछड़ों का सम्मान नहीं है, जबकि मोदी उन्हें दिल में रखता है.

 ‘जंगलराज’ की दिलाई याद

उन्होंने बिहार की जनता से कहा कि उन्होंने मिलकर ‘जंगलराज’ का सफाया किया है, और उस दौर में बिहार कैसे बदहाली और पलायन का प्रतीक बन गया था.

स्वाभिमान को ठेस

पीएम ने कहा कि बिहारियों का सबसे बड़ा गुण उनका ‘स्वाभिमान’ है, लेकिन इन पार्टियों ने उस स्वाभिमान पर बहुत ठेस पहुंचाई है. उन्होंने ‘जंगलराज वालों’ पर बिहार के आर्थिक संसाधनों पर कब्जा करने और विकास को रोकने का मौका तलाशने का आरोप लगाया.
 
‘गरीबी हटाओ’ बनाम गरीबी बढ़ाओ

पीएम ने कटाक्ष किया कि आजादी के बाद से ‘गरीबी हटाओ’ के नारे तो बहुत लगे, लेकिन गरीबी बढ़ती गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ‘लाइसेंस राज’ और आरजेडी के शासन में गरीब को घर, राशन, इलाज और नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ता था, जबकि कुछ परिवार ‘अरबपति’ बन गए. पीएम मोदी ने बिहार की जनता से अपील की कि वे उन लोगों से सतर्क रहें जो ‘समृद्ध बिहार की यात्रा’ पर ब्रेक लगाना चाहते हैं.

Exit mobile version