Vistaar NEWS

PM मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का किया लोकार्पण, बोले-हमारी सरकार ने अनुच्छेद 370 की दीवार को ध्वस्त किया

PM Modi in Lucknow Prerna Sthal Inauguration

पीएम मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का किया लोकार्पण

PM Modi in Lucknow: आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे.

पीएम मोदी 1 बजकर 50 मिनट पर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद अमौसी एयरपोर्ट से प्रेरणा स्थल तक हेलिकॉप्टर से पहुंचे. वहां उन्होंने प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया. लखनऊ के बसंत कुंज इलाके में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पहुंचे हैं.

तीन विभूतियों की प्रतिमाएं स्थापित

इस परिसर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित हैं, जो भारत के राजनीतिक चिंतन, राष्ट्र निर्माण और सार्वजनिक जीवन में उनके अमिट योगदान का प्रतीक हैं.

जनसभा में CM योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया.

इस परिसर में प्रतिमा के साथ ही लगभग 98,000 वर्ग फीट में फैला एक अत्याधुनिक संग्रहालय भी है, जिसे कमल के आकार में बनाया गया है. यह संग्रहालय उन्नत डिजिटल और इमर्सिव तकनीकों के माध्यम से भारत की राष्ट्रीय यात्रा और इन दूरदर्शी नेताओं के योगदान को प्रदर्शित करता है.

लखनऊ में पीएम मोदी बोले, “25 दिसंबर देश के दो रत्नों, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती है. इन दोनों नेताओं ने राष्ट्र निर्माण में अपने समर्पित कार्यों के माध्यम से हमारे देश के इतिहास पर अमिट छाप छोड़ी है. 25 दिसंबर को महाराजा बिजली पासी की जयंती भी है. यह भी एक संयोग है कि स्वयं अटल जी ने वर्ष 2000 में महाराजा बिजली पासी के सम्मान में एक डाक टिकट जारी किया था. इस शुभ दिन पर, मैं तीनों विभूतियों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”

ये भी पढ़ेंः प्रेम, शांति और करुणा का संदेश, क्रिसमस पर दिल्ली के कैथेड्रल चर्च पहुंचे पीएम मोदी, विशेष प्रार्थना में हुए शामिल

अनुच्छेद 370 की दीवार को गिराने का मिला अवसर

पीएम मोदी ने कहा, “भाजपा को गर्व है कि हमारी सरकार को अनुच्छेद 370 की दीवार को ध्वस्त करने का अवसर मिला. कोई नहीं भूल सकता कि बाबा अंबेडकर की विरासत को कैसे नष्ट किया गया. कांग्रेस के शाही परिवार ने दिल्ली में यह पाप किया, और यहां उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के लोगों ने भी वही पाप किया. लेकिन भाजपा ने बाबा साहब की विरासत को नष्ट नहीं होने दिया. आज दिल्ली से लंदन तक, बाबा अंबेडकर का पंच तीर्थ उनकी विरासत का जश्न मना रहा है.”

Exit mobile version