Vistaar NEWS

मालदा से PM मोदी ने देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले- पत्थर दिल, निर्मम सरकार की विदाई जरूरी

PM Modi In Malda

मालदा में पीएम मोदी

PM Modi In Malda: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के मालदा दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने मालदा टाउन स्टेशन से हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलने वाली पहले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद पीएम ने पश्चिम बंगाल में 3,250 करोड़ रुपए से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया. ट्रेन के लोको पायलट और ट्रेन में बच्चों से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने मालदा में जनसभा को भी संबोधित किया.

पीएम मोदी का यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव के रूप में देखा जा रहा है. क्योंकि अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. चुनाव से पहले ही पीएम मोदी ने बंगाल वालों को बड़ी सौगातें देना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं आयुष्मान भारत योजना के तहत पश्चिम बंगाल को भी 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाए.

घुसपैठियों पर क्या बोले पीएम मोदी?

मालदा में संबोधन के दौरान पश्चिम बंगाल में हो रहे घुसपैठ को लेकर पीएम मोदी ने कहा, “बंगाल के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती घुसपैठ की है. दुनिया के जो विकसित देश हैं, समृद्ध देश हैं जहां पैसो की कोई कमी नहीं है वह भी अपने देशों से घुसपैठियों को निकाल रहे हैं, पश्चिम बंगाल में बहुत जरूरी है कि घुसपैठियों को बाहर किया जाए.”

जूट किसानों को मिला लाभ

पीएम मोदी बोले, “बीते 11 वर्षों में जूट के समर्थन मूल्य में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है. 2014 से पहले जब TMC वाले दिल्ली में केंद्र की सरकार चलवाते थे, तब तक जूट का समर्थन मूल्य 2,400 रुपये था, आज यह 5,500 रुपये से भी अधिक है. भाजपा की केंद्र सरकार के प्रयासों के कारण जूट किसानों को ज्यादा पैसा भी मिला है.”

किसानों के हाल बेहाल

PM मोदी ने कहा, “मैं आज मालदा में आपसे आपकी पीड़ा भी साझा करने आया हूं. यहां न फैक्ट्रियां लग रही है, न किसानों को कोई सुविधा मिल रही है, मालदा-मुर्शिदाबाद से किसानों को रोज़ी-रोटी के लिए पलायन करना पड़ता है. यहां के किसान बेहाल हैं. मालदा पर TMC की दुर्नीति, उसके भ्रष्टाचार की दोहरी मार पड़ रही है.”

ये भी पढ़ेंः ‘घर तोड़ने वालों को जनता ने सही जगह दिखाई,’ ठाकरे ब्रदर्स की BMC चुनाव में हार के बाद कंगना रनौत का रिएक्शन

BJP सरकार बनते ही काले कारनामे होंगे बंद

4 ट्रेनों का किया उद्घाटन

Exit mobile version