Vistaar NEWS

PM Modi ने द्वारका एक्सप्रेसवे के नए सेक्शन और UER-II का किया उद्घाटन, अब 20 मिनट में एक घंटे का सफर, एयरपोर्ट जाना भी होगा आसान

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री रविवार को दिल्ली-NCR में दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं- द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) का उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 11,000 करोड़ रुपये है. इनके शुरू होने से नोएडा, गुरुग्राम और पश्चिमी दिल्ली से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI एयरपोर्ट) तक का सफर मात्र 20 मिनट में पूरा हो सकेगा. जो पहले घंटों लगता था. यह दिल्ली-NCR की कनेक्टिविटी और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए गेम-चेंजर साबित होगा.

भारत का पहला 8-लेन एलिवेटेड रोड

द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड 10.1 किलोमीटर लंबा है, जिसे 5,360 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. इसकी सबसे खास बात है 5.1 किलोमीटर लंबी सुरंग, जो सीधे IGI एयरपोर्ट से जोड़ती है. यह भारत का पहला 8-लेन एलिवेटेड रोड है, जिसमें इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम, फ्लाईओवर, अंडरपास और तीन-लेन सर्विस रोड शामिल हैं. यह खंड यशोभूमि, डीएमआरसी की ब्लू और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी प्रदान करता है.

द्वारका एक्सप्रेसवे की खासियत

लंबाई: 29 किमी (10.1 किमी दिल्ली, 18.9 किमी हरियाणा)
रूट: महिपालपुर (शिव मूर्ति, NH-48) से खेड़की दौला टोल प्लाजा (गुरुग्राम)
लागत: 5,360 करोड़ (दिल्ली खंड)
फायदा: गुरुग्राम से एयरपोर्ट 10 मिनट में, दिल्ली-गुरुग्राम 20 मिनट में

UER-II: दिल्ली की नई आउटर रिंग रोड

अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) दिल्ली की तीसरी रिंग रोड है, जिसकी कुल लंबाई 75.71 किलोमीटर (54.21 किमी दिल्ली, 21.5 किमी हरियाणा) है. इसे 6,445 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. यह सड़क अलीपुर से दिचाऊं कलां तक जाती है और बहादुरगढ़, सोनीपत, गुरुग्राम, और NH-44 (चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू-कश्मीर) को जोड़ती है. इसमें 8 लेन, चार मल्टी-लेवल इंटरचेंज, 11 फ्लाईओवर, 12 अंडरपास और सर्विस रोड शामिल हैं.\

UER-II की खासियत

लंबाई: 75.71 किमी
लागत: 6,445 करोड़ रुपये
रूट: अलीपुर से महिपालपुर, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से कनेक्ट.
पर्यावरणीय योगदान: 10 लाख मीट्रिक टन लैंडफिल कचरे का उपयोग.

20 मिनट में सफर, जाम से मुक्ति

इन परियोजनाओं के शुरू होने से नोएडा और पश्चिमी दिल्ली से IGI एयरपोर्ट तक का सफर, जो पहले 1-2 घंटे लेता था, अब केवल 20 मिनट में पूरा होगा. दिल्ली की इनर और आउटर रिंग रोड, NH-48, NH-44, मुकरबा चौक, धौला कुआं और बारापुला कॉरिडोर पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा. गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत, और अन्य NCR शहरों के लिए कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे समय और ईंधन की बचत होगी.

यह भी पढ़ें: ‘मुसलसल मुसलमान दूसरे के धार्मिक स्थान को तोड़कर मस्जिद नहीं बनाता’, उमा भारती बोलीं- मथुरा और काशी का समाधान भी निकलना चाहिए

पीएम का विजन

उद्घाटन समारोह रोहिणी में आयोजित हुआ, जिसमें पीएम मोदी ने रोड शो किया और श्रमिकों से मुलाकात की. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने कहा कि ये परियोजनाएं उनके विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के दृष्टिकोण को दर्शाती हैं, जो जीवन को आसान और गतिशीलता को निर्बाध बनाती हैं.

Exit mobile version