Independence Day 2025: भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. सुबह से पूरा देश ‘आजादी’ के जश्न में डूबा हुआ है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया.
PM मोदी ने अपने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर, राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक प्रगति और अपने कार्यकाल में कल्याणकारी योजनाओं के विस्तार पर भारत के दृढ़ रुख को रेखांकित किया. इसके साथ ही, वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के प्रति प्रतिकूल रवैये से उत्पन्न आर्थिक और विदेश नीति संबंधी अनिश्चितताओं पर भी बोले. लाल किले की प्राचीर से सबसे लंबा भाषण देने का अपना ही रिकॉर्ड पीएम मोदी ने तोड़ा. इसके पहले, पीएम मोदी ने साल 2024 में 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 98 मिनट तक भाषण दिया था.
‘मेरे देश के नौजवानों, आज 15 अगस्त है और आज के ही दिन हम अपने देश के नौजवानों के लिए एक लाख करोड़ रुपए की योजना की शुरुआत कर रहे हैं। आज से प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोज़गार योजना लागू हो रही है.’- पीएम मोदी
#watch | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, “My country’s youth, today is 15th August, and on this very day, we are launching a scheme worth Rs 1 lakh crore for the youth of our country. From today, the Pradhan Mantri Viksit Bharat Rojgar Yojana is being implemented…… pic.twitter.com/KKFTHevUi9
— ANI (@ANI) August 15, 2025
“इस दिवाली, मैं आपके लिए इसे दोहरी दिवाली बनाने जा रहा हूँ… पिछले आठ वर्षों में, हमने GST में एक बड़ा सुधार किया है… हम अगली पीढ़ी के GST सुधार ला रहे हैं. इससे पूरे देश में कर का बोझ कम होगा.” – पीएम मोदी
#watch | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, “This Diwali, I am going to make it a double Diwali for you… Over the past eight years, we have undertaken a major reform in GST… We are bringing next-generation GST reforms. This will reduce the tax burden across the… pic.twitter.com/2hAPP0CFtH
— ANI (@ANI) August 15, 2025
‘हमने ऑपरेशन सिंदूर में मेड इन इंडिया के चमत्कार देखे हैं. दुश्मन भी उस तरह के गोला-बारूद से हैरान थे जो उन्हें कुछ ही सेकंड में नष्ट कर रहा था.’- पीएम नरेंद्र मोदी
#watch | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, “We have seen the wonders of Made in India in #operationsindoor. Even the enemy was shocked at the kind of ammunition that was destroying them within seconds. Had we not been self-reliant, would we have been able to carry out… pic.twitter.com/Nx3BU1mCGv
— ANI (@ANI) August 15, 2025
“आज, मैं युवा वैज्ञानिकों, प्रतिभाशाली युवाओं, इंजीनियरों, पेशेवरों और सरकार के सभी विभागों से आग्रह करता हूं कि हमारे पास अपने स्वयं के मेड इन इंडिया लड़ाकू विमानों के लिए जेट इंजन होने चाहिए.”- पीएम नरेंद्र मोदी
#watch | PM Narendra Modi says, “Today, I urge the young scientists, talented youth, engineers, professionals and all departments of the Government that we should have our jet engines for our own Made in India fighter jets.”
— ANI (@ANI) August 15, 2025
Video: DD pic.twitter.com/FEjtAqvktt
‘अनगिनत लोगों ने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, अपनी पूरी जवानी जेलों में बिताई और गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.’ – पीएम नरेंद्र मोदी
#watch | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, “Countless people sacrificed their lives for Independence, spent their entire youth in prisons, and dedicated their lives to breaking the chains of slavery… ‘Gulami ne humey nirdhan bana diya, gulami ne humey nirbhar bhi bana… pic.twitter.com/mxSToScbQQ
— ANI (@ANI) August 15, 2025
‘”…हम सेमीकंडक्टर पर मिशन मोड पर काम कर रहे हैं…इस साल के अंत तक भारत में लोगों द्वारा निर्मित मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगे.”‘ – पीएम नरेंद्र मोदी
#watch | PM Narendra Modi says, “…We are working on semiconductors on Mission Mode…By the end of this year, Made in India semiconductor chips, made by the people in India, will hit the market.”
— ANI (@ANI) August 15, 2025
Video: DD pic.twitter.com/SM5oTOhjAO
Independence Day 2025: जवानों संग आज़ादी का उत्सव मनाते दिखे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
जवानों संग आज़ादी का उत्सव मनाते दिखे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
— Vistaar News (@VistaarNews) August 15, 2025
#independenceday2025 #jaihind @rajnathsingh #vistaarnews pic.twitter.com/jYRqurQ8X3
PM Modi Independence Day Speech LIVE: 2030 तक हम क्लीन एनर्जी लाएंगे
PM मोदी ने कहा- ‘हमने तय किया था कि हम 2030 तक हम क्लीन एनर्जी लाएंगे. हमने जो संकल्प तय किया था वह हम 50 प्रतिशत पूरा कर चुके हैं. बजट का बड़ा हिस्सा पेट्रोल, गैस लाने में खर्च होता है. अगर हम ऊर्जा में निर्भर न होते तो वो धन देश के युवाओं, गरीबी दूर करने के लिए काम आता. अब हम आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं. हम अब समुद्र मंथन की ओर जा रहे हैं. हम समुद्र के भीतर तेल और गैस भंडार खोजने की दिशा में काम कर रहे हैं. भारत नया मिशन शुरू करने जा रहा है. दुनिया जब ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए चिंता करती है तो मैं विश्व को यह बताना चाहता हूं कि हमने लक्ष्य रखा था कि 2030 तक हम स्वच्छ ऊर्जा के प्रयोग को 50 फीसदी तक पहुंचा देंग. मेरे देशवासियों का संकल्प देखिए- हमने जो लक्ष्य 2030 के लिए रखा था, वो 50 प्रतिशत क्लीन एनर्जी का लक्ष्य, हमने 2025 में ही अचीव कर लिया क्योंकि प्रकृति के प्रति हम उतने ही जिम्मेदार लोग हैं. बजट का बड़ा हिस्सा पेट्रोल-डीजल को लाने के लिए खर्च होता है. अगर हम ऊर्जा पर निर्भर न होते तो वो धन हमारे युवाओं के लिए काम आता. हमारे किसानों के लिए काम आता। हमारे गांवों की किस्मत पलटने के काम आता. गरीबों को निर्धनता से बाहर लाने में काम आता लेकिन अब देश को विकसित बनाने के लिए हम अलग से कोशिशें कर रहे हैं.’
“पाकिस्तान में तबाही इतनी व्यापक है कि हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं और नई जानकारियां सामने आ रही हैं…”- पीएम नरेंद्र मोदी
#watch | PM Narendra Modi says, “….Entire India was outraged, and the entire world was shocked by such a massacre (Pahalgam)…Operation Sindoor is the expression of that outrage….Destruction in Pakistan is so massive that new revelations are being made every day and new… pic.twitter.com/UJyLAHyOOH
— ANI (@ANI) August 15, 2025
PM Modi Independence Day Speech LIVE: PM मोदी ने कहा- ‘ हम ऊर्जा जरूरतों के लिए कई देशों पर निर्भर है. हमें लाखों-करोड़ों खर्च कर के पेट्रोल-डीजल-गैस दूसरे देशों से लाना पड़ता है. हमने बीड़ा उठाया और 11 वर्षों में सोलर एनर्जी बढ़ चुकी है. हम नए-नए डैम बना रहे हैं, ताकि हाइड्रो पावर का विस्तार हो और क्लीन एनर्जी मिले. भारत मिशन ग्रीन हाइड्रोजन लेकर आज हजारों करोड़ निवेश कर रहे हैं. परमाणु ऊर्जा में 10 नए परमाणु रिएक्टर काम कर रहे हैं. 2047 तक हम परमाणु ऊर्जा क्षमता 10 गुना से आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं. हम परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में बड़े बदलाव लाएंगे. हमने प्राइवेट सेक्टर के लिए परमाणु ऊर्जा के द्वार खोल दिए हैं.’
PM Modi Independence Day Speech LIVE: PM मोदी ने कहा- ‘भारत बहुत तेजी से न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में काम कर रहा है.’
“पिछले कुछ दिनों से हम प्राकृतिक आपदाओं, भूस्खलन, बादल फटने और कई अन्य आपदाओं का सामना कर रहे हैं. हमारी सहानुभूति प्रभावित लोगों के साथ है.” – पीएम नरेंद्र मोदी
#watch | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, “In the past few days, we have been facing natural disasters, landslides, cloudbursts, and many other calamities. Our sympathies are with the affected people. State governments and the central government are working together with… pic.twitter.com/77SfhQEZp3
— ANI (@ANI) August 15, 2025
Independence Day 2025 Live: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर फहराया तिरंगा
दिल्ली | केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा#independenceday #independenceday2025 #shivrajsinghchouhan #delhi pic.twitter.com/ea9ltvDp3W
— Vistaar News (@VistaarNews) August 15, 2025
Independence Day 2025 Live: “पिछले कुछ दिनों से हम प्राकृतिक आपदाएं झेल रहे हैं.”- पीएम मोदी
“पिछले कुछ दिनों से हम प्राकृतिक आपदाएं झेल रहे हैं.”- पीएम मोदी #independenceday2025 #jaihind #redfort #15august2025 #narendramodi pic.twitter.com/xBwhxwwfeO
— Vistaar News (@VistaarNews) August 15, 2025
PM Modi Independence Day Speech LIVE: PM मोदी ने कहा- ‘देशवासियों को पता चला है कि सिंधु का समझौता कितना एकतरफा है. भारत का पानी दुश्मनों की धरती को सींच रहा है. मेरे देश की धरती प्यासी है. पिछले कई दशक से इस समझौते ने देश के किसानों का नुकसान किया.’
PM Modi Independence Day Speech LIVE: PM मोदी ने कहा- ‘अब हमने न्यू नॉर्मल स्थापित किया है. आतंक और आतंकियों को पालने पोसने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानते. वे मानवता के समान दुश्मन हैं. अब भारत ने तय कर लिया है कि परमाणु धमकियों को हम नहीं सहेंगे. परमाणु ब्लैकमेल अब नहीं सहा जाएगा. आगे भी अगर दुश्मनों ने कोशिश जारी रखी तो हमारी सेना तय करेगी कि सेना की शर्तों पर सेना जो लक्ष्य तय करे उसे हम अमल में लाएंगे. भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा.’
PM Modi Independence Day Speech LIVE: PM मोदी ने कहा- ‘आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्यूट करने का अवसर मिला है. हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है. 22 अप्रैल को पहलगाम में सीमा पार से आतंकियों ने जिस प्रकार का कत्ले आम किया. धर्म पूछकर लोगों को मारा. पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था. पूरा विश्व इस संहार से चौंक गया था. ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है. हमने सेना को खुली छूट दी। हमारी सेना ने वो करके दिखाया, जो कई दशकों तक भुलाया नहीं जा सकता. सैकड़ों किमी दुश्मन की धरती में घुसकर आतंकियों को नेस्तनाबूद किया. पाकिस्तान की नींद अभी उड़ी है. पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए खुलासे हो रहे हैं.’
PM Modi Independence Day Speech LIVE: ‘140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हैं, भारत का संविधान प्रकाश स्तंभ की तरह मार्ग दिखा रहा’ – PM मोदी
‘140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हैं, भारत का संविधान प्रकाश स्तंभ की तरह मार्ग दिखा रहा’ – PM मोदी
— Vistaar News (@VistaarNews) August 15, 2025
#pmmodi #independenceday2025 #independenceday #india #indiaat79 #lalquila pic.twitter.com/tV2a0CW92D
दिल्ली | स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के ऊपर की गई Mi-17 हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा
दिल्ली | स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के ऊपर की गई Mi-17 हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा #independenceday #independenceday2025 #pmmodi #lalkila pic.twitter.com/64tH3UccHE
— Vistaar News (@VistaarNews) August 15, 2025
PM Modi Independence Day Speech LIVE: PM मोदी ने कहा- ‘भारत के हर कोने से चाहे रेगिस्तान हो या हिमालयी को चोटी हर तरफ एक ही गूंज है. एक ही जयकारा है कि हमारी प्राण से भी प्यारी मातृभूमि का जयगान है. 1947 में अनंत संभावनाओं के साथ कोटि-कोटि भुजाओं के सामर्थ्य के साथ हमारा देश आजाद हुआ. देश की आकांक्षाएं उड़ानें भर रही थीं, लेकिन चुनौतियां कहीं ज्यादा थीं. संविधान सभा के सदस्यों ने एक अहम दायित्व निभाया. भारत का संविधान 75 वर्ष से हमें मार्ग दिखा रहा है. भारत के संविधान निर्माता अनेक विद्द महापुरुष डॉ. राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहेब आंबेडकर, पंडित नेहरू, वल्लभ भाई पटेल, राधाकृष्णनन और नारी शक्ति का योगदान कम नहीं था. आज किले की प्राचीर से देश का मार्गदर्शन करने वाले देश को दिशा देने वाले संविधान निर्माताओं को नमन करता हूं.’
Independence Day 2025 Live: PM मोदी ने कहा- ‘हम आज डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 129वीं जयंती मना रहे हैं. वे देश के संविधान के लिए बलिदान देने वाले पहले महापुरुष थे. एक देश एक संविधान जब साकार हुआ तो हमने उनको श्रद्धांजलि दी. लाल किले पर आज कई विशेष लोग उपस्थित हैं. मैं यहां लघु भारत के दर्शन कर रहा हूं. तकनीक के जरिये पूरा देश यहां से जुड़ा है. मैं सभी का अभिनंदन करता हूं.’
Independence Day 2025 Live: PM मोदी ने कहा- ‘आजादी का महापर्व संकल्प का महापर्व है. यह सामूहिक सिद्धियों का महापर्व है. देश एकता की भावना को मजबूती दे रहा है.’
PM Modi Independence Day Speech LIVE: पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा- ‘आज देश के 140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं. भारत के हर कोने से चाहे रेगिस्तान हो या हिमालय की चोटियां, समुंदर के तट हो या घनी आबादी वाले क्षेत्र हर तरफ से एक ही गूंज है, एक ही जयकारा है- हमारी प्राण से भी प्यारी मातृभूमि का जयगान है.’
Independence Day 2025: पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा
दिल्ली | पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा#independenceday #independenceday2025 #79thindependenceday #india79yearsfree #proudtobeindian #indianindependenceday #15august2025 pic.twitter.com/W0UWMjYmtG
— Vistaar News (@VistaarNews) August 15, 2025
Independence Day 2025: लाल किले की प्राचीर पर शान से लहराया तिरंगा, 79वें स्वतंत्रता दिवस पर PM नरेंद्र मोदी देश को कर रहे संबोधित
Independence Day 2025: PM नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचारी पर 12वीं किया ध्वजारोहण
Independence Day 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा- ‘समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं. साथ ही, देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए दिन-रात एक करने वाले वीर जवानों का भी वंदन करता हूं. आइए, हम सब मिलकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के सपनों को चरितार्थ करें और विकसित, आत्मनिर्भर व हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान देने का संकल्प लें.’
Independence Day 2025: PM मोदी ने देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
PM मोदी ने लिखा- ‘ आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले। जय हिंद!’
दिल्ली| 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की
दिल्ली | स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की #independenceday #independenceday2025 #79thindependenceday #india79yearsfree #proudtobeindian #indianindependenceday #15august2025 #azadikaamritmahotsav pic.twitter.com/u1NAgQWaUx
— Vistaar News (@VistaarNews) August 15, 2025
Independence Day 2025 : 12वीं बार लाल किले पर तिरंगा लहराएंगे PM मोदी
Independence Day 2025 : 12वीं बार लाल किले पर तिरंगा लहराएंगे PM मोदी | रचेंगे इतिहास#independenceday #independenceday2025 #79thindependenceday #redfort #india79yearsfree #proudtobeindian #indianindependenceday @anshikaaadubey pic.twitter.com/ZDumt1ksT9
— Vistaar News (@VistaarNews) August 15, 2025
