Vistaar NEWS

दिल्ली AIIMS में भारी बारिश के बाद जलभराव, परिसर के अंदर और बाहर मरीजों-कर्मचारियों को भारी परेशानी

Delhi AIIMS

AIIMS दिल्ली के अंदर पानी भर गया

Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही भारी बारिश ने देश के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के परिसर को भी नहीं बख्शा है. 14 अगस्त को हुई मूसलधार बारिश के कारण AIIMS परिसर के अंदर और बाहर गंभीर जलभराव की स्थिति देखने को मिली. परिसर के अंडरपास, इमरजेंसी वार्ड और अन्य क्षेत्रों में पानी भर गया, जिससे मरीजों, उनके तीमारदारों और अस्पताल कर्मचारियों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

दिल्ली के कालकाजी इलाके में गुरुवार, 14 अगस्त को मूसलाधार बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ. हंसराज सेठी मार्ग पर पारस चौक के पास सुबह करीब 9:50 बजे एक 100 साल पुराना नीम का पेड़ अचानक उखड़कर सड़क पर गिर गया. इस हादसे में बाइक सवार सुधीर कुमार (50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी प्रिया (22) गंभीर रूप से घायल हो गई. पेड़ के नीचे एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई, लेकिन उसमें सवार लोगों को गंभीर चोटें नहीं आईं.

स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. जेसीबी की मदद से पेड़ को हटाया गया और घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. हादसे का CCTV वीडियो भी सामने आया है. जिसमें बाइक सवारों के पेड़ के नीचे फंसने की भयावह स्थिति दिख रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की. मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई और जस्टिस के. विनोद चंद्रन की पीठ ने केंद्र सरकार को 8 हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की जमीनी हकीकत और ऐसी घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

याचिका शिक्षाविद जहूर अहमद भट और कार्यकर्ता खुर्शीद अहमद मलिक ने दायर की थी, जिसमें केंद्र को दो महीने में स्टेटहुड बहाल करने का आदेश देने की मांग की गई. याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया कि 2024 में शांतिपूर्ण चुनावों के बाद सुरक्षा संबंधी कोई बाधा नहीं है, और स्टेटहुड बहाल न करना संविधान के संघवाद सिद्धांत का उल्लंघन है. केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार स्टेटहुड बहाली के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन क्षेत्र की ‘अजीबोगरीब परिस्थितियों’ के कारण समय चाहिए. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 8 हफ्ते बाद निर्धारित की है.

14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एकता और मानवता की रक्षा का संदेश दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक मार्मिक पोस्ट में कहा कि यह दिन 1947 के विभाजन के दौरान लाखों लोगों द्वारा झेले गए दर्द और उथल-पुथल को याद करने का है. पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि नफ़रत की आग केवल विनाश लाती है, और हमें हर कीमत पर एकता, प्रेम और मानवता की रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने विभाजन के पीड़ितों के साहस और नए सिरे से शुरुआत करने की उनकी क्षमता की सराहना की.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा- ‘हमारा उद्देश्य है कि एक व्यक्ति के एक वोट डालने के अधिकार को सुनिश्चित किया जाए, यही राहुल गांधी की मांग है. उन्होंने सभी तथ्यों के आधार पर, इस धांधली पर विस्तार से सभी आंकड़े और व्याख्यान प्रस्तुत किए हैं. हमारा उद्देश्य नकली मतदाताओं को असली मतदाता बनाना नहीं है… हर व्यक्ति के वोट देने के अधिकार को सुनिश्चित किया जाना चाहिए. संविधान का अपमान नहीं होना चाहिए.’

निधि तिवारी

भोपाल, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘आज मैंने देश भर के कृषि मंत्रियों से और कृषि विभाग के अधिकारियो से कई विषयों पर चर्चा की है… भारत ने गेंहूं, धान और मक्का के उत्पादन में नए रिकॉर्ड बनाए हैं… लेकिन मुझे अगली फसल की चिंता है… मेरी कोशिश रहती है कि कृषि मंत्रियों के साथ मिलकर हम समय पर फसलों की विस्तृत और उन्नत योजना बनाएं… रबी की फसल की तैयारी के लिए 15 और 16 सितंबर को रबी कॉन्फ्रेंस की जाएगी… यह अब दो दिन की होगी. पहले दिन राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर केंद्र सरकार के अधिकारी राज्य सरकार के लिए रबी की फसल का रोडमैप बनाएंगे और दूसरे दिन सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों की मौजूदगी में अधिकारियों के अलग-अलग ग्रुप बनाकर कई विषयों पर चर्चा होगी और रबी की फसल का रोडमैप तैयार किया जाएगा…’



निधि तिवारी

अंबाला: हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा- ‘विभाजन का दर्द सिर्फ़ उन लोगों को नहीं है जो विस्थापित हुए, चाहे यहां से वहां गए हों या वहां से यहां… सभी 140 करोड़ लोगों को इसका दर्द महसूस करना चाहिए क्योंकि आज ही के दिन भारत का विभाजन हुआ था और विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था… आज वे कहते हैं कि हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं, उस समय आपकी धर्मनिरपेक्षता कहां गई थी? कांग्रेस पार्टी के भी उस विभाजन के पत्र पर हस्ताक्षर हैं. आपने उस समय विरोध क्यों नहीं किया?’

निधि तिवारी

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना पर कहा- ‘यह बहुत दुखद खबर है. बादल फटने की घटनाएं पहाड़ी इलाकों में आम हो गई हैं. उत्तराखंड में भी ऐसी घटना हुई जहां बहुत नुकसान हुआ, पिछले साल रामबन में भी ऐसा हुआ और अब मचैल माता यात्रा जहां होती है उस मंदिर के सामने ऐसा हुआ है. लाखों लोग इस यात्रा में शामिल होते हैं… हम उम्मीद करते हैं कि एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर वहां जाकर घायलों को निकाल सकें… इस समय सभी लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं… उम्मीद करते हैं कि मृतकों की संख्या कम हो…’

निधि तिवारी

दिल्ली: संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा व्यवस्था पर कहा- ‘दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त के लिए सुरक्षा की दृष्टि से सभी इंतजाम किए हैं. दिल्ली पुलिस और अन्य सैन्य सेवाओं सहित 20 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, लाल किले और लाल किले की ओर आने वाले वीआईपी मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं… लाल किले पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है… दिल्ली पुलिस ने लाल किले और उसके आसपास के इलाकों में ड्रोन समेत सभी तरह की उड़ने वाली वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया है, इसके साथ ही हमने इस समारोह के खत्म होने तक पतंगबाजी पर भी प्रतिबंध लगा दिया है… दिल्ली पुलिस ने सभी तरह के इंतजाम किए हैं…’

निधि तिवारी

पणजी, गोवा: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और AAP नेता आतिशी ने कहा- ‘आज सुबह कालकाजी के हंसराज सेठी मार्ग पर बारिश के कारण एक पेड़ गिर गया. एक व्यक्ति की मौत हो गई… इस बारिश में होने वाली ये पहली मौत नहीं है. राखी के दिन 9 लोगों की मौत हो गई क्योंकि बारिश की वजह से दीवार गिर गई थी… हर बरसात में दिल्ली झील बन गई है… यह भाजपा की सरकार और PWD विभाग की विफलता है. हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तुरंत प्रभाव से परवेश वर्मा को बर्खास्त करें… परवेश वर्मा बतौर PWD मंत्री जिम्मेदार हैं और रेखा गुप्ता को उन्हें बर्खास्त करना होगा.’

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 2 टीमों को वहां भेजा गया है: NDRF

निधि तिवारी

आधुनिक उपकरणों से लैस NDRF की 2 टीमों के लगभग 180 सदस्यों को उधमपुर बेस से रवाना किया गया: NDRF

निधि तिवारी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी से अपने निष्कासन पर कहा- ‘… मैं सभी गरीब और बेसहारा मां-बहनों की आवाज हूं जिन्होंने मुझे यहां भेजा है. मैं केवल यह कहना चाहती हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद से पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है… जब सही होगा तो सही बोला जाएगा…’




निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर | किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ आ गई है. बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है.

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश | समाजवादी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के कारण अपनी विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया.

निधि तिवारी

दिल्ली: SIR विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा- ‘… अगर इन लोगों में हिम्मत है तो राहुल गांधी के सवालों का जवाब दें. न तो इनमें हिम्मत है और न ही इन्हें ऊपर से इजाजत मिलेगी…’

निधि तिवारी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ‘… यह सरकार(भाजपा) विकास के खिलाफ है. इनका कोई विजन नहीं है. इनका विजन लूटने का है… यह सरकार केवल महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ा रही है. हमारी विदेश नीति खराब हो गई है…’

निधि तिवारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास से उधम सिंह नगर के काशीपुर में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए. ‘मैं उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने अपने देश और संस्कृति को जीवित रखने के लिए अपना सब कुछ खो दिया. हम 1947 के उस दिन को कभी नहीं भूल सकते जब भारत माता दो टुकड़ों में बंट गई थी. यह वह दिन था जब लोग अपनों से बिछड़कर शरणार्थियों की तरह जीवन जीने को मजबूर थे…’

निधि तिवारी

दिल्ली में भारी बारिश के बाद आज सुबह कालकाजी इलाके में पारस चौक के पास एक पेड़ उखड़ने से 2 लोग घायल हो गए. पुलिस द्वारा CCTV फुटेज की पुष्टि की गई है.

निधि तिवारी

देहरादून: उत्तराखंड के आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित धराली-हरसिल क्षेत्र में जारी खोज एवं बचाव अभियान पर कहा- ‘राहत एवं बचाव कार्य जारी है और हजार से ज्यादा लोग वहां काम कर रहे हैं… वहां वैज्ञानिकों की एक टीम भी गई हुई है… अभी तक करीब 68 लोगों के गुमशुदा होने की सूचना प्राप्त हुई है. गुमशुदा लोगों की सूची जारी कर दी गई है…’

निधि तिवारी

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया.

निधि तिवारी

दिल्ली: भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला. वीडियो साकेत मेट्रो स्टेशन के आसपास के क्षेत्र से है.

निधि तिवारी

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा- ‘हम लगातार यह बात कह रहे हैं कि जो इस देश का नागरिक होगा, उसी को देश में मतदान करने का अधिकार है. विपक्ष यह चाहता है कि जो देश का नागरिक नहीं है, वो भी वोट दे. ऐसा दुनिया के किसी देश में नहीं होता है… यह चाहते हैं कि इस देश का लोकतंत्र फर्जीवाड़े पर चले… अगर देश का हर नागरिक वोट देगा, तो देश का लोकतंत्र तो मजबूत हो रहा है…’ उन्होंने आगे कहा- ‘राहुल गांधी (बिहार में) यात्रा करते रहे. उनकी यात्रा का कोई प्रभाव नहीं है… बिहार में SIR की किसी ने आलोचना नहीं की. आम लोग इससे खुश हैं…’

निधि तिवारी

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- ‘देश कानून से चलता है. जेब में संविधान की नकली कॉपी रखने से देश नहीं चलता है… सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आधार और राशन कार्ड नागरिकता का प्रमाण नहीं है… पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है… हमने 12 करोड़ घरों में शौचालय लगवाए और पानी दिया है…’




निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज शर्मा ने कहा- ‘किश्तवाड़ के चशोती इलाके में अचानक बाढ़ आ गई है, जो मचैल माता यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है. बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है.’

निधि तिवारी

किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुनील शर्मा ने कहा- ‘अभी किसी के पास कोई सटीक आंकड़ा नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि वहां भारी नुकसान हो सकता है… वहां यात्रा के लिए छोटी दुकानें बनी हैं… हम अभी वहीं के लिए रवाना हो रहे हैं और मैं लगातार प्रशासन और कार्यकर्ताओं के संपर्क में हूं…यह चशोती गांव में हुआ है…’

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ के चशोती इलाके में अचानक बाढ़ आ गई है, जो मचैल माता यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है. बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

निधि तिवारी

दिल्ली: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात मोनिका भारद्वाज ने 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले यातायात व्यवस्था पर कहा- ‘आज रात से ही हमारे ट्रैफिक के इंतजाम शुरू हो जाएंगे. आज रात 10 बजे से ही दिल्ली के बॉर्डर सील कर दिए जाते हैं… 10 बजे के बाद दिल्ली में कमर्शियल वाहन नहीं आ सकते हैं… हम समय-समय पर अपनी यातायात सलाह सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं…’

निधि तिवारी

पंचकुला, हरियाणा: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- ‘… अगर हम जागरुक नहीं होंगे तो यह सरकार गलत तरीके से जीतती रहेगी और चलती रहेगी… मैं ED के पास 24 बार गया हूं… मैंने सभी प्रश्नों के जवाब दिए हैं और कोई गलत काम नहीं किया है. वे मुझे सबूत क्यों नहीं दिखाते हैं? वे मुझे जब भी बुलाते हैं, मैं वहां पहुंचता हूं… मुझे और सफाई देने की जरूरत नहीं है…’

निधि तिवारी

नोएडा, उत्तर प्रदेश: भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ. वीडियो नोएडा के सेक्टर 62 से है.

निधि तिवारी

14 दिनों के बाद किसी भी राजनीतिक दल द्वारा कोई दावा या आपत्ति प्रस्तुत नहीं की गई.’- बिहार SIR को लेकर चुनाव आयोग

निधि तिवारी

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव टेक्सटाइल उद्योग गोलमेज सम्मेलन में ग्लोबल सोर्सिंग लीडर्स की बैठक में शामिल हुए. उन्होंने कहा- ‘आज भोपाल में हमारी सरकार ने रोजगार उद्योग वर्ष मनाने का निर्णय किया है. उसी को लेकर कपड़ा क्षेत्र में खरीदारों और वस्त्र निर्माताओं के एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है… इसके माध्यम से राज्य में हमारे अपने जैविक कपास के उत्पादन और किसानों की आय बढ़ाई जाएगी…’

निधि तिवारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता ब्रजेश पाठक ने कहा- ‘… हमने जनता के समक्ष अपनी उपलब्धियां रखी हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जब भारत अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, तब भारत विकसित राष्ट्र और उत्तर प्रदेश संपूर्ण विकसित राज्य के रूप में स्थापित होगा। हम इसी व्यवस्था के साथ आगे बढ़ रहे हैं…’

निधि तिवारी

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- ‘केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुवाहाटी में एक IIM की स्थापना को मंजूरी दे दी है. यह पूर्वोत्तर में दूसरा IIM होगा। इस IIM का स्थायी परिसर पलासबाड़ी में होगा…’

निधि तिवारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा- ‘नुकसान और क्षति का क्रम अभी रुका नहीं है. पिछली रात हुई बारिश के कारण भी काफी नुकसान हुआ है. काफी सड़के प्रभावित हुई हैं… मेरे रामपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जगह बादल फटने की जानकारी मिली है… हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि शीघ्र स्थिति सामान्य हो…’

निधि तिवारी

जयपुर: कांग्रेस विधायक और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- ‘हमारी पूरी तैयारी है. इस सरकार का शासनकाल जनता से झूठ बोलने का रहा है… इन्होंने सारा समय निकाल दिया और कुछ नहीं किया. हमारे यहां स्कूल गिराए जा रहे हैं और हादसे हो रहे हैं… यहां धरातल पर कोई काम ही नहीं हो रहा है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: भारी बारिश से राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव हुआ. वीडियो बिशंभर दास मार्ग से है.

निधि तिवारी

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई.

निधि तिवारी

कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने 79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले तंगधार में नियंत्रण रेखा पर तीन-स्तरीय रोबोटिक घुसपैठ-रोधी ग्रिड तैनात किया है.

निधि तिवारी

दिल्ली: भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव हुआ। वीडियो APS कॉलोनी से है.

निधि तिवारी

तमिलनाडु: अभिनेता रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ की रिलीज का उनके प्रशंसक जश्न मना रहे हैं.

निधि तिवारी

हिमाचल प्रदेश: शहर में भारी बारिश के बाद शिमला के IGMC अस्पताल के पास भूस्खलन से 2 कारें क्षतिग्रस्त हो गई.


Exit mobile version