Maharashtra: महाराष्ट्र के बीड जिले के परली शहर में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां ग्लू (नशीली सॉल्वेंट) की लत में डूबे एक व्यक्ति, अरबाज़ रमज़ान कुरैशी ने, पैसे मांगने पर परिवार वालों द्वारा मना करने के बाद अपने माता-पिता और दादी पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में उनकी दादी, ज़ुबेदा कुरैशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अंबाजोगाई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी अरबाज़ को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना 10 अगस्त को हुई.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भोपाल में रविवार, 10 अगस्त को एक कार्यक्रम में कहा- ‘पहलगाम की घटना के बाद उन्होंने मान लिया था कि भारत शांत बैठ जाएगा. लेकिन प्रधानमंत्री का संकल्प था कि हम इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे. ऐसी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि धर्म पूछकर मारेंगे. हम किसी की हत्या में विश्वास नहीं करते, हमने कर्म देखकर जवाब दिया.’ यह बयान उन्होंने रायसेन में रेल कोच फैक्ट्री के भूमिपूजन के दौरान दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 10 अगस्त को बेंगलुरु में एक तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह कार्यक्रम केएसआर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर आयोजित हुआ. इन ट्रेनों में बेंगलुरु-बेलगावी, अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, और नागपुर (अजनी)-पुणे मार्ग शामिल हैं. इस लॉन्च के साथ, देश में वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 150 हो गई है, जिसमें कर्नाटक में अब 11 ऐसी ट्रेनें संचालित होंगी. यह कदम कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के बीच हाई-स्पीड रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में ‘ऑपरेशन अखाल’ के तहत आतंकवाद विरोधी अभियान रविवार, 10 अगस्त को लगातार 10वें दिन भी जारी है. भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम अखल देवसर के घने जंगलों में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. आज इस अभियान में एक और आतंकवादी के मारे जाने की खबर सामने आ रही है.
सूत्रों के मुताबिक, अभियान में ड्रोन, थर्मल इमेजिंग और रुद्र लड़ाकू हेलीकॉप्टरों का उपयोग किया जा रहा है. यह अभियान 1 अगस्त को शुरू हुआ था, जब खुफिया जानकारी के आधार पर चार से पांच आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इलाके की कड़ी घेराबंदी की गई है, और स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गोंडा जिले के ग्राम ऐलीपरसौली, ब्लॉक बेलसर और ग्राम ब्योंदा मांझा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण और स्थलीय निरीक्षण किया और बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर राहत सामग्री वितरित की.
#watch उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गोंडा जिले के ग्राम ऐलीपरसौली, ब्लॉक बेलसर और ग्राम ब्योंदा मांझा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण और स्थलीय निरीक्षण किया और बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर राहत सामग्री वितरित की। pic.twitter.com/XgZe2YJAA9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
जशपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा- ‘आज छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है. आज का यह दिन जशपुर के लिए विशेष दिन है. आज जशपुर के तीन स्थानों पर 3 ग्रामीण बैंकों का शुभारंभ किया गया है… यह जशपुर के लिए सौभाग्य का विषय है…’
#watch जशपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “आज छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। आज का यह दिन जशपुर के लिए विशेष दिन है। आज जशपुर के तीन स्थानों पर 3 ग्रामीण बैंकों का शुभारंभ किया गया है… यह जशपुर के लिए सौभाग्य का विषय है…” pic.twitter.com/cnppG310z6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
दिल्ली: दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने CP आउटर सर्कल में जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.
उत्तराखंड | रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर हुआ लैंडस्लाइड, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
उत्तराखंड | रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर हुआ लैंडस्लाइड, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो#uttarakhand #rudraprayag #viralvideo #landslide pic.twitter.com/Poh8MKyNu9
— Vistaar News (@VistaarNews) August 10, 2025
रायसेन, मध्य प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘पहलगाम की घटना के बाद उन्होंने मान लिया था कि भारत शांत बैठ जाएगा. प्रधानमंत्री का संकल्प था कि हम इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे. ऐसी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि धर्म पूछकर मारेंगे. हम किसी की हत्या में विश्वास ही नहीं करते हैं. हमने ठान लिया था कि हम धर्म पूछकर नहीं मारेंगे हम उनका कर्म देखकर मारेंगे और हमने कर्म देखकर मारा.’
#watch रायसेन, मध्य प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “पहलगाम की घटना के बाद उन्होंने मान लिया था कि भारत शांत बैठ जाएगा। प्रधानमंत्री का संकल्प था कि हम इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे… ऐसी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि धर्म पूछकर मारेंगे। हम किसी की हत्या में विश्वास ही… pic.twitter.com/eqnRXbkqQc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के बेल्लारी रोड पर रोड शो किया.
#watch कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के बेल्लारी रोड पर रोड शो किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/FTPT1lD7eE
पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- ‘जब आज से 4 दिन पहले हम बोल रहे थे कि आपके (तेजस्वी यादव) पास 2 EPIC नंबर है तो आप लीपापोती कर रहे थे. अगर आज ऐसा कोई विषय आया है तो चुनाव आयोग इसको देखेगा. विपक्ष यही चीजें बार-बार उठाता है. राहुल गांधी ने 2 दिन पहले पूरा एक कार्यक्रम कर दिया कर्नाटक के लिए. आप शिकायत भी करते हैं और जब उसको ठीक करने की प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है तो आप उस पर भी सवाल उठाते हैं. हकीकत ये है कि ये लोग संवैधानिक संस्थाओं के अस्तित्व को खत्म करना चाहते हैं.’
#watch पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “जब आज से 4 दिन पहले हम बोल रहे थे कि आपके(तेजस्वी यादव) पास 2 EPIC नंबर है तो आप लीपापोती कर रहे थे। अगर आज ऐसा कोई विषय आया है तो चुनाव आयोग इसको देखेगा। विपक्ष यही चीजें बार-बार उठाता है। राहुल गांधी ने 2 दिन पहले पूरा… https://t.co/EriVcVpExj pic.twitter.com/gZGxrcxrpK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ, आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक येलो लाइन पर मेट्रो की सवारी की. आज पीएम मोदी ने येलो लाइन मेट्रो का उद्घाटन किया.
#watch बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ, आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक येलो लाइन पर मेट्रो की सवारी की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
आज पीएम मोदी ने येलो लाइन मेट्रो… pic.twitter.com/AJBFirQQ3z
उत्तरकाशी, उत्तराखंड: अचानक आई बाढ़ से प्रभावित धराली-हर्षिल क्षेत्र में खोज एवं बचाव अभियान लगातार जारी है.
#watch उत्तरकाशी, उत्तराखंड: अचानक आई बाढ़ से प्रभावित धराली-हर्षिल क्षेत्र में खोज एवं बचाव अभियान लगातार जारी है। वीडियो ड्रोन से ली गई है। pic.twitter.com/fyyuKNiN0O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंगलोर मेट्रो फेज़-2 परियोजना के तहत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन का उद्घाटन किया. इस लाइन की लंबाई 19 किलोमीटर से ज़्यादा है और इसमें 16 स्टेशन हैं.
#watch कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंगलोर मेट्रो फेज़-2 परियोजना के तहत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन का उद्घाटन किया। इस लाइन की लंबाई 19 किलोमीटर से ज़्यादा है और इसमें 16 स्टेशन हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/LjPJoK8kh3
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा- ‘पहले पटना में मेरे पूरे परिवार का नाम था। अप्रैल 2024 में मैंने अपना नाम लखीसराय विधानसभा में जोड़ने के लिए आवेदन किया. यहां से विलोपित करने का भी फॉर्म भरा था. उस समय का प्रमाण मेरे पास है. किसी कारण से नाम नहीं हटा तो मैंने BLO को बुलाकर लिखित में आवेदन दिया और रिसीविंग लिया… मेरे पास दोनों कागज है. मेरा विलोपित का फॉर्म रिजेक्ट हुआ… मैं एक ही जगह से वोटिंग करता हूं. पिछली बार भी मैंने केवल लखीसराय से वोटिंग की और इस बार भी प्रारूप वहीं से भरा है.’
#watch पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “पहले पटना में मेरे पूरे परिवार का नाम था। अप्रैल 2024 में मैंने अपना नाम लखीसराय विधानसभा में जोड़ने के लिए आवेदन किया। यहां से विलोपित करने का भी फॉर्म भरा था। उस समय का प्रमाण मेरे पास है। किसी कारण से नाम नहीं हटा… https://t.co/EriVcVqcmR pic.twitter.com/r8nrnuZmJy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल से शुरू होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए.
#watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल से शुरू होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए। pic.twitter.com/QwUI2WMqSO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा- ‘आज हम सभी के लिए बहुत हर्ष की बात है कि नागपुर से पुणे वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई है. हमने रेल मंत्री से मांग की थी और उन्होंने सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही थी. पीएम के हाथों से आज वो निर्णय कार्यान्वित हुआ है. इसकी सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आज तक जितनी वंदे भारत शुरू हुई उसमें सबसे लंबी दूरी की ट्रेन यही है. ये ट्रेन 881 किलोमीटर की दूरी 12 घंटे तय करेगी.’
#watch नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “आज हम सभी के लिए बहुत हर्ष की बात है कि नागपुर से पुणे वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई है। हमने रेल मंत्री से मांग की थी और उन्होंने सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही थी। पीएम के हाथों से आज वो निर्णय कार्यान्वित हुआ है।… pic.twitter.com/zUWMtJQMDg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
नई दिल्ली डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा- ‘आज चाणक्यपुरी में सुबह करीब 6:30 बजे हमारी पेट्रोलिंग गाड़ी ने देखा कि एक एक्सीडेंट हुआ है. कार चालक का नाम आशीष है और वो गुडगांव से शकरपुर की ओर जा रहा था. गाड़ी उसके दोस्त की थी. फुटपाथ पर उसकी टक्कर 2 लोगों से हुई, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा घायल है. कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है… हम पीड़ितों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं…’
#watch नई दिल्ली डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा, “आज चाणक्यपुरी में सुबह करीब 6:30 बजे हमारी पेट्रोलिंग गाड़ी ने देखा कि एक एक्सीडेंट हुआ है। कार चालक का नाम आशीष है और वो गुडगांव से शकरपुर की ओर जा रहा था। गाड़ी उसके दोस्त की थी। फुटपाथ पर उसकी टक्कर 2 लोगों से हुई, जिसमें एक की… pic.twitter.com/0mnFX3992P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के KSR रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं.
#watch कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के KSR रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
इसमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं।
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/zkcVdVZ9dA
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के नाम दो वोटर लिस्ट, दो ईपिक कार्ड: तेजस्वी यादव का आरोप
आज राहुल गांधी के नेतृत्व संसद भवन से चुनाव आयोग तक में 300 सांसद मार्च करेंगे
पटना, बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास दो EPIC नंबर हैं. वो भी दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का- एक में उम्र 57 साल है, और दूसरे में उम्र 60 साल है. चुनाव आयोग के एप्लीकेशन पर ये ऑनलाइन भी है… तो अब इसमें कौन फर्जीवाड़ा कर रहा है? लोगों को ये पता होना चाहिए… सिर्फ दो ही चीज़ें हो सकती हैं: या तो चुनाव आयोग की SIR की पूरी प्रक्रिया ही फर्जीवाड़ा है या बिहार के उपमुख्यमंत्री फर्जीवाड़ा हैं…’
#watch पटना, बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास दो EPIC नंबर हैं। वो भी दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का- एक में उम्र 57 साल है, और दूसरे में उम्र 60 साल है। चुनाव आयोग के एप्लीकेशन पर ये ऑनलाइन भी है…तो अब इसमें कौन… pic.twitter.com/vEcOX3rkdH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
बेंगलुरु, कर्नाटक: प्रधानमंत्री मोदी के आज बेंगलुरु दौरे पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा- ‘…आज पूरे दक्षिण बेंगलुरु में उत्सव का माहौल है… पूरी तरह चालू होने पर येलो मेट्रो लाइन प्रतिदिन 8 लाख लोगों को सेवा प्रदान करेगी… प्रधानमंत्री ऑरेंज लाइन की आधारशिला भी रखेंगे… इससे बेंगलुरु जैसे शहर को बड़ी राहत मिलेगी…’
#watch बेंगलुरु, कर्नाटक: प्रधानमंत्री मोदी के आज बेंगलुरु दौरे पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, “…आज पूरे दक्षिण बेंगलुरु में उत्सव का माहौल है… पूरी तरह चालू होने पर येलो मेट्रो लाइन प्रतिदिन 8 लाख लोगों को सेवा प्रदान करेगी…प्रधानमंत्री ऑरेंज लाइन की आधारशिला भी… pic.twitter.com/utYL9po2Mi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
पटना, बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘हम बार-बार इस बात को कह रहे हैं कि लोकतंत्र और संविधान को भाजपा खत्म कर रही है… SIR बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है… कोर्ट में भी यह मामला है और हम पूरे प्रमाण के साथ कोर्ट में भी अपनी बात रखेंगे कि किस तरह का फर्जीवाड़ा चल रहा है…’
#watch पटना, बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हम बार-बार इस बात को कह रहे हैं कि लोकतंत्र और संविधान को भाजपा खत्म कर रही है…SIR बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है…कोर्ट में भी यह मामला है और हम पूरे प्रमाण के साथ कोर्ट में भी अपनी बात रखेंगे कि किस तरह का फर्जीवाड़ा चल रहा है…” pic.twitter.com/kINUTbEWbN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर दिल्ली मेट्रो में एक दिन में रिकॉर्ड 81.87 लाख यात्रियों ने सफर किया, DMRC ने दी जानकारी
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर दिल्ली मेट्रो में एक दिन में रिकॉर्ड 81.87 लाख यात्रियों ने सफर किया, DMRC ने दी जानकारी#rakshabandhan #delhimetro #ndmc pic.twitter.com/pPWmQFajz7
— Vistaar News (@VistaarNews) August 10, 2025
मध्य प्रदेश | भोपाल में स्कूल में छात्र से टीचर का पैर दबवाते हुए वायरल हुआ वीडियो
मध्य प्रदेश | भोपाल में स्कूल में छात्र से टीचर का पैर दबवाते हुए वायरल हुआ वीडियो #madhyapradesh #bhopal #student #viralvideo pic.twitter.com/67Z6KDmlvd
— Vistaar News (@VistaarNews) August 10, 2025
बांग्लादेश में फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में होगा इलेक्शन, बांग्लादेशी चुनाव आयोग ने की घोषणा
बांग्लादेश में फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में होगा इलेक्शन, बांग्लादेशी चुनाव आयोग ने की घोषणा#bangladesh #bangladeshelection #muhammadyunus pic.twitter.com/XqHZdUy2Av
— Vistaar News (@VistaarNews) August 10, 2025
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम जिले में आज लगातार 10वें दिन भी अभियान जारी है. अब तक एक आतंकवादी मारा गया है.
#watch जम्मू-कश्मीर: कुलगाम जिले में आज लगातार 10वें दिन भी अभियान जारी है। अब तक एक आतंकवादी मारा गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है, कोई लाइव ऑपरेशन विवरण जारी नहीं किया गया है) pic.twitter.com/uRFOlLXdU0
बेंगलुरु, कर्नाटक: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा- ‘ना केवल बेंगलुरु, बल्कि पूरा कर्नाटक, कर्नाटक के लोग प्रधानमंत्री के आगमन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेट्रो येलो लाइन का उद्घाटन करने के लिए यहां आएंगे, जिससे बेंगलुरु के दक्षिणी जिलों के 8 लाख से ज़्यादा लोगों को फायदा होगा. वे बेंगलुरु और बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का भी उद्घाटन करेंगे. कर्नाटक के लोग बेहद खुश हैं…’
#watch बेंगलुरु, कर्नाटक: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा, “ना केवल बेंगलुरु, बल्कि पूरा कर्नाटक, कर्नाटक के लोग प्रधानमंत्री के आगमन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेट्रो येलो लाइन का उद्घाटन करने के लिए यहां आएंगे, जिससे बेंगलुरु के… pic.twitter.com/55qsUukM0z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा- ‘किसकी राजनीति नकारात्मक है, यह बिहार की जनता को अच्छी तरह से पता है… हमारी NDA की सरकार ने बिहार में विकास के नए मापदंड स्थापित किए हैं और आने वाले चुनावों में NDA बिहार में सरकार बनाएगी…’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “किसकी राजनीति नकारात्मक है, यह बिहार की जनता को अच्छी तरह से पता है…हमारी NDA की सरकार ने बिहार में विकास के नए मापदंड स्थापित किए हैं और आने वाले चुनावों में NDA बिहार में सरकार बनाएगी…” pic.twitter.com/xikrD1aqYx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
उत्तरकाशी, उत्तराखंड: बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हर्षिल में खोज एवं बचाव अभियान जारी है.
#watch उत्तरकाशी, उत्तराखंड: बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हर्षिल में खोज एवं बचाव अभियान जारी है। pic.twitter.com/NA43hYhCPB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
बेंगलुरु, कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु के KSR रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. वे एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे.
#watch बेंगलुरु, कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु के KSR रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। वे एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/jdhf4KnTDO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं.
#watch गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं। pic.twitter.com/Km2529OYdw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2025
