Vistaar NEWS

दिल्ली के जैतपुर इलाके में बड़ा हादसा, घर की दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत

Delhi Jaitpur

जैतपुर में गिरी घर की दीवार

दिल्ली के जैतपुर इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. हरिनगर में भारी बारिश के कारण घर की दीवार गिरने की घटना में सात लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 लड़कियां शामिल हैं.

दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घर में एक पति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी. इस ट्रिपल मर्डर ने स्थानीय लोगों में सनसनी फैला दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 10 बजे अपने आवास पर बच्चों और शिक्षकों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. पीएम मोदी ने बच्चों से राखी बंधवाई, जिसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्यक्रम सादगीपूर्ण और हार्दिक होगा, जिसमें पीएम मोदी बच्चों और शिक्षकों के साथ अनौपचारिक बातचीत करेंगे. इस दौरान वह बच्चों को प्रेरित करने और शिक्षा के महत्व पर जोर देने की अपनी परंपरा को भी जारी रख सकते हैं. रक्षाबंधन का यह उत्सव न केवल सांस्कृतिक महत्व रखता है, बल्कि यह पीएम मोदी के जनसंपर्क और सामाजिक जुड़ाव को भी दर्शाता है.

पिछले साल की तरह, इस बार भी इस आयोजन में बच्चों के साथ पीएम की आत्मीयता और उनके प्रति उनका स्नेह देखने को मिलेगा. यह कार्यक्रम न केवल रक्षाबंधन के उत्सव को बल्कि सामाजिक एकता और बच्चों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी उजागर करेगा. आयोजन में शामिल होने वाले बच्चों और शिक्षकों के लिए यह एक यादगार अनुभव होगा.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

बेंगलुरु, कर्नाटक | ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा- ‘ये हमारे द्वारा (बहावलपुर – JeM मुख्यालय में) पहुंचाए गए नुकसान की पहले और बाद की तस्वीरें हैं… यहां लगभग कुछ भी बचा नहीं है… आस-पास की इमारतें पूरी तरह सुरक्षित हैं… हमारे पास न केवल उपग्रह चित्र थे, बल्कि स्थानीय मीडिया से भी तस्वीरें थीं, जिनके माध्यम से हम अंदर की तस्वीरें प्राप्त कर सके…’

निधि तिवारी

बेंगलुरु, कर्नाटक | ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा- ‘यह एक उच्च तकनीक वाला युद्ध था. 80 से 90 घंटे के युद्ध में हम इतना नुकसान कर पाए कि उन्हें साफ पता चल गया था कि अगर वे इसे जारी रखेंगे तो उन्हें इसकी और भी अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी इसलिए वे आगे आए और हमारे DGMO को संदेश भेजा कि वे बात करना चाहते हैं. हमारी ओर से इसे स्वीकार कर लिया गया…’

निधि तिवारी

जोधपुर (राजस्थान): केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.

निधि तिवारी

कोलकाता | पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा- ‘…वह (ममता बनर्जी) विनीत कुमार गोयल (कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त) और डॉ. संदीप घोष (आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य) को बचा रही हैं… उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. नहीं तो 8 महीने बाद बंगाल की जनता उनका यहां से सफाया कर देगी…’

निधि तिवारी

कोलकाता, पश्चिम बंगाल | आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बलात्कार-हत्याकांड के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘नबन्ना अभिजन’ रैली का आयोजन किया गया है.


निधि तिवारी

देवघर, झारखंड | भाजपा सांसद निशिकांत दुबे अपने खिलाफ दर्ज एक मामले के सिलसिले में पुलिस स्टेशन पहुंचे. देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में कथित तौर पर ‘जबरन’ प्रवेश करने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास 7 LKM पर बच्चों के साथ रक्षाबंधन 2025 मनाया.

निधि तिवारी

दिल्ली: दिल्ली के हरि नगर इलाके में दीवार ढहने की घटना पर अतिरिक्त डीसीपी दक्षिण पूर्व दिल्ली ऐश्वर्या शर्मा ने बताया- ‘यहां एक पुराना मंदिर है जिसके बगल में पुरानी झुग्गियों में कबाड़ी रहते हैं. रातभर लगातार बारिश होने और पानी भरने से दीवार झुग्गियों पर ढह गई. घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. 8 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 3-4 लोगों की स्थिति गंभीर है. झुग्गियों को खाली करा दिया गया है.’

निधि तिवारी

नोएडा (यूपी): भारी बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ.


निधि तिवारी

दिल्ली: SIR के मुद्दे पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा- ‘तेजस्वी यादव ने लिखित में जवाब दे दिया. अब 2 EPIC कार्ड के सैकड़ों उदाहरण आ गए हैं… चुनाव आयोग को पहले के चुनाव आयुक्तों को देखना चाहिए, उसके बाद फैसला लें. वरना बांग्लादेश के चुनाव आयोग की जो हालत हुई थी उसी दिशा में चीजें जा रही हैं.’

निधि तिवारी

‘रॉबर्ट वाड्रा को गुरुग्राम में घूस में मिली 3.5 एकड़ जमीन…’- ED ने रॉबर्ट वाड्रा पर लगाए कई गंभीर आरोप

निधि तिवारी

15 अगस्त को अलास्का में रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस-यूक्रेन के बीच जंग खत्म कराने होगी बात

निधि तिवारी

दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को महिलाओं ने रक्षा बंधन के अवसर पर राखी बांधी.

निधि तिवारी

कच्छ, गुजरात: रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं ने BSF जवानों की कलाई पर राखी बांधी. इस मौके पर कच्छ के सांसद विनोदभाई चावड़ा भी मौजूद थे.

निधि तिवारी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना में पेड़ों को राखी बांधी. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक पौधा भी लगाया.

निधि तिवारी

अहमदाबाद (गुजरात): रक्षा बंधन के अवसर पर महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए साबरमती सेंट्रल जेल पहुंचीं.

निधि तिवारी

भारतीय रेलवे ने किया राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम का ऐलान, रिटर्न जर्नी टिकट पर मिलेगी 20 फीसदी की छूट

निधि तिवारी

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बताया हमारा देश कैसे बनेगा विश्वगुरू?

निधि तिवारी

बिहार SIR पर भारत निर्वाचन आयोग ने बताया कि दावों और आपत्तियां दर्ज़ कराने की अवधि शुरू होने के एक सप्ताह से अधिक समय बाद भी, अब तक किसी भी राजनीतिक दल द्वारा एक भी दावा या आपत्ति प्रस्तुत नहीं की गई है.

निधि तिवारी

दिल्ली के करावल नगर इलाके में प्रदीप नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पाँच और सात साल की दो बेटियों की हत्या कर दी. आरोपी फरार है: दिल्ली पुलिस

निधि तिवारी

दिल्ली: भारी बारिश से कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला. यातायात भी प्रभावित हुआ है. वीडियो धौला कुआं इलाके से है.

निधि तिवारी

रायपुर: जेल अधीक्षक योगेश सिंह ने बताया- ‘बंदियों के भाई-बहनों को राखी बांधने के लिए जेल में प्रवेश की अनुमति दी गई है. परिजनों को कोई तकलीफ न हो इसका ध्यान दिया गया है. सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय रखा गया है. कल तक 489 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. हमारा अनुमान है कि 1800 से 2000 बंदियों के परिजन पहुंच सकते हैं.’

निधि तिवारी

ओडिशा: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सशस्त्र बलों को सम्मानित करने के लिए स्वतंत्रता दिवस से पहले ब्रह्मपुर में ‘तिरंगा रैली’ में शिरकत की.

निधि तिवारी

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं…

निधि तिवारी

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज, बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश से जुड़ा है मामला

निधि तिवारी

गांधीनगर (गुजरात): गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल राजभवन में रक्षा बंधन कार्यक्रम में शामिल हुए. महिलाओं ने उन्हें राखी बांधी.

निधि तिवारी

कुलगाम | लांस/नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह ने अखल इलाके में ऑपरेशन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया. भारतीय सेना संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है. ऑपरेशन जारी है: चिनार कोर, भारतीय सेना

निधि तिवारी

दिल्ली में भारी बारिश के बीच मुनिरका मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के सामने जलभराव देखने को मिल रहा है.

निधि तिवारी

नोएडा(उत्तर प्रदेश): नोएडा शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई. वीडियो नोएडा सेक्टर 115 से है.

Exit mobile version