Vistaar NEWS

Bihar: बिहार में 50 साल से ज्यादा उम्र के कलाकारों को मिलेगा 3 हजार रूपए मासिक पेंशन

Nitish Kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार, 1 जुलाई को कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई. बैठक में कुल 24 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई. इस बैठक की सबसे बड़ी घोषणा प्रदेश के वरिष्ठ और आर्थिक संकट से जूझ रहे कलाकारों के लिए रही. सरकार ने ऐसे कलाकारों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन देने की योजना को मंजूरी दे दी है.

सरकार द्वारा तय मापदंडों के अनुसार, यह लाभ 50 वर्ष से अधिक उम्र के उन कलाकारों को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय 1.20 लाख रुपये से कम है और जिन्होंने कला के क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों का योगदान दिया हो. इस मद में हर साल एक करोड़ रुपये खर्च होंगे.

बिहार की लुप्त होती पारंपरिक कलाओं को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री बिहार गुरु शिष्य परंपरा योजना’ को भी हरी झंडी दी गई. इस योजना के तहत युवा कलाकारों को दुर्लभ कलाओं में प्रशिक्षित करने के लिए अनुभवी गुरुओं से मार्गदर्शन दिलाया जाएगा. इस योजना पर वार्षिक 1 करोड़ 11 लाख 60 हजार रुपये का बजट तय किया गया है.

उत्तराखंड में 1 और 2 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. इस बीच, बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और कई क्षेत्रों में लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं. मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जैसे जिलों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना है, जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

BJP पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष के चयन के लिए कार्यवाही शुरू, 3 जुलाई को होगा मतदान

निधि तिवारी

श्रीनगर, J&K: आगामी अमरनाथ यात्रा पर IGP कश्मीर जोन, वी.के. बिरदी ने कहा- ‘कुछ ही दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी, J&K पुलिस और प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाएं की हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से, हमने पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा विभिन्न सुरक्षा परिदृश्यों पर प्रतिक्रिया देने के लिए बहुस्तरीय और गहन व्यवस्थाएं की हैं. रिहर्सल और मॉक ड्रिल भी की जाएंगी…’

निधि तिवारी

अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2025 पर कहा- ‘…हम राज्य में चिकित्सा संबंधी बुनियादी ढांचे का विकास कर रहे हैं. आज त्रिपुरा में 400 मेडिकल सीटें हैं. यहां एक सरकारी डेंटल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और फार्मेसी कॉलेज है. राज्य के बाहर से भी कई लोग यहां अध्ययन करने के लिए आने के इच्छुक हैं…’

निधि तिवारी

मंडी, हिमाचल प्रदेश: DIG सेंट्रल रेंज(मंडी) सौम्या सांबशिवन ने कहा- ‘सबसे दुखद बात यह है कि गोहर के इलाके में 9 लोग लापता हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है… मैं, SHO साहब और हमारी पूरी टीम जगह-जगह जाकर लोगों को रेस्क्यू करने का काम कर रही है… अभी की स्थिति ऐसी है कि कई जगहों पर बादल फटने की घटना सामने आ रही है, जो मुख्य तौर पर मंडी और कुल्लू के इलाके में है… पंडोह में भी भूस्ख्लन की आशंका है… हमारी जनसाधारण से यह अपील रहेगी कि वे मौसम विज्ञान विभाग के जो भी दिशा-निर्देश हैं उसका पालन करें, अपनी यात्राओं को नियंत्रित करें, जितना हो सके घरों में रहें, पहले अपने आप को रेस्क्यू करने का प्रयास करें उसके बाद ही किसी और की मदद करें… हमीरपुर में भी करीब 9 से 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया है… फिलहाल किसी और सेना से मदद नहीं ली गई है, NDRF की टीम की मदद से हम सड़क खोलने का काम कर रहे हैं और हम खुद ही जगह-जगह जाकर लोगों का जायजा ले रहे हैं…’

निधि तिवारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा- ‘मैं सभी से निवेदन करना चाहूंगा कि बहुत आवश्यक कारणों से ही अपने घरों से बाहर निकलें, विशेषकर की मंडी और कुल्लू जिले के लोगों से यह मेरा निवेदन है. वहां प्रशासन ने स्कूल और कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया है… हम लगातार प्रदेश में बनी परिस्थिति का जायजा ले रहे हैं… कल प्रदेश में लगभग 390 सड़के बंद थीं… बीती रात और आज सुबह पूरे प्रदेश में बहुत भारी बारिश हुई है और बहुत नुकसान होने की रिपोर्ट हमें मिल रही है… आज भी प्रदेश की लगभग 580 सड़कें बंद हैं और शाम तक हमारा प्रयास रहेगा कि करीब 340 सड़कों को बहाल कर दिया जाए… स्थिति थोड़ी संवेदनशील है… सरकार लोगों के साथ खड़ी है…’

निधि तिवारी

भोपाल, मध्य प्रदेश | जल जीवन मिशन घोटाले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतेंद्र (जीतू) पटवारी ने कहा- ‘…जल जीवन मिशन हो या कोई और योजना, सबमें सिर्फ भ्रष्टाचार है. भाजपा अपना नैतिक दायित्व भूल गई है… पार्टी को मंत्री का इस्तीफा मांगना चाहिए. मैं इस मामले की CBI जांच के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखूंगा…’




निधि तिवारी

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी उफान पर है, जिस कारण रुद्रप्रयाग के मंदिर और भगवान शिव की मूर्ति जलमग्न हो गए हैं.

निधि तिवारी

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘आज पूरे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है जब राष्ट्रपति जी द्वारा गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है… उत्तर प्रदेश का यह आयुष का पहला विश्वविद्यालय है… यहां के युवाओं के लिए पारंपरिक चिकित्सा में एक नई रोजगार की संभावनाओं को विकसित करने में भी इस विश्वविद्यालय की बड़ी भूमिका होगी…’

निधि तिवारी

संगारेड्डी: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी कल सिगाची फार्मा इंडस्ट्रीज में हुए विस्फोट के पीड़ितों से मिलने के लिए पटनचेरू के एक अस्पताल पहुंचे. इस विस्फोट में अब तक 34 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

निधि तिवारी

दिल्ली: MCD के डिप्टी कमिश्नर बादल सिंह ने कहा- 'कल शाम गांधीनगर वार्ड की पार्षद प्रिया कंबोज और कृष्णा नगर वार्ड के पार्षद संदीप कपूर ने मुझसे मुलाकात की और मुझे इस सड़क पर अतिक्रमण और लोगों को रोजाना होने वाली समस्याओं के बारे में बताया. एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं दिया जाता… हमने आज अभियान चलाया और सारा अतिक्रमण हटा दिया. हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे ऐसा दोबारा न करें क्योंकि अब इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान नियमित रूप से चलेगा.'


निधि तिवारी

दिल्ली: गांधीनगर इलाके में प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है.

निधि तिवारी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- ‘डॉक्टर्स डे पर केंद्र द्वारा आज जो विषय दिया गया है कि ‘बिहाइंड द मास्क हू विल हील द हीलर’ और यह ठीक भी है. जब तक डॉक्टर्स के हाथों में तकनीकी सहायता नहीं देंगे, उनकी सहायता करने के लिए स्टाफ नहीं देंगे, अस्पताल में नर्स नहीं होंगी तो कैसे कोई व्यक्ति काम कर पाएगा. आज दिल्ली के अस्पतालों पर बहुत प्रेशर रहता है… ICU, ट्रॉमा सेंटर की आवश्यकता है लेकिन आजतक उस आवश्यकता को पूरा करने के लिए उतना इन्फ्रास्ट्रक्चर बना ही नहीं पाए. पिछली सरकारों ने उसपर काम नहीं किया… हमारी सरकार उस दिशा में पूरी तरह से मुस्तैद है और मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए काम कर रही है… सरकार मिशन मोड पर काम कर रही है। मैं समझती हूं कि धीरे-धीरे हम सभी चीजों को सामान्य करेंगे…’

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- ‘मैंने अपने सोशल मीडिया पर कल भी कुछ बाते रखी थीं और आज भी रखी हैं. कल मैंने कहा था कि 2 बड़ी एजेंसी CIA और KGB हैं, जो प्रत्येक देशों में काम करती हैं… CIA और मित्रोखिन की डायरियों में इस बात का उल्लेख है कि दिवंगत कांग्रेस नेता एचकेएल भगत के नेतृत्व में कांग्रेस के 150 सांसद को सोवियत रूस द्वारा वित्त पोषित किया गया था… इसमें यह भी उल्लेख है कि 16000 आर्टिकल ऐसे छपे जो रूस अपने हिसाब से छपवाता था… इसमें यह भी उल्लेख है कि कांग्रेस उम्मीदवार सुभद्रा जोशी ने 1977-80 तक चुनाव के नाम पर जर्मन सरकार से 5 लाख रुपए लिए और उसके बाद उनको इंडो-जर्मन फोरम का अध्यक्ष बना दिया गया. अगर आप इसे देखें तो ऐसा लगता था कि गांधी परिवार के नेतृत्व में हमारा देश सोवियत रूस को बेच दिया गया था… जब 2004 में मनमोहन सिंह की सरकार बनी तो R.A.W. के संयुक्त निदेशक रवींद्र सिंह को भगा दिया गया और आज तक उनका कोई अता-पता नहीं है… ये सारी बातें बताती हैं कि 2014 तक, अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के 5-6 साल को छोड़ दें तो ये सरकार या तो KGB या CIA चला रही थी… कांग्रेस और पूरा गांधी परिवार इन दोनों एजेंसियों की कठपुतली था और ये देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है…’

निधि तिवारी

JDU नेता मनोज कुमार झा ने चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची के ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ पर कहा- ‘चुनाव आयोग की मंशा तो इसी से स्पष्ट है कि 22 वर्ष बाद इस स्तर का पुनरीक्षण किया जा रहा है… ये मूलत: लोगों को बेदखल करने और खारिज करने की योजना है… हम तमाम विपक्षी दल और INDIA गठबंधन के नेता चुनाव आयोग से समय की मांग कर रहे हैं. चुनाव आयोग को ये नहीं भूलना चाहिए कि वो किसी राजनीतिक पार्टी के हितों के अभिरक्षक नहीं हैं, वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के अभिरक्षक है, जिसमें हम कई खामियां देख रहे हैं.’

निधि तिवारी

नॉर्मल डिलीवरी वाले को भी क्यों करना पड़ता है ऑपरेशन ?, GYM जाने से क्या-क्या हो सकती है परेशानियां ? डॉक्टरों से जानिए ‘सेहत की पाठशाला’

निधि तिवारी

UP के CM योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को दी जन्मदिन की बधाई

निधि तिवारी

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: मंगलवार के दिन अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

निधि तिवारी

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के साथ, दिल्ली में नई पुलिस लाइन्स के परेड ग्राउंड में कमिश्नरेट दिवस परेड की समीक्षा की.




निधि तिवारी

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कांवड़ यात्रा ‘नेम प्लेट’ विवाद पर कहा- ‘…यह आपत्तिजनक बात है. जो दुकानदार हैं, जो व्यवसाय कर रहे हैं उसे आप लाइसेंस के अनुसार अनुमति देते हैं. दुकान पर नेम प्लेट लगाने के बजाय आप उसके लाइसेंस नंबर को लगवा दीजिए और जिसके पास लाइसेंस नहीं है उससे फीस वसूल कीजिए.’

निधि तिवारी

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं.

निधि तिवारी

सिगाची फार्मा इंडस्ट्रीज में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है: परितोष पंकज, संगारेड्डी SP

Exit mobile version