Vistaar NEWS

BJP: राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य बने पश्चिम बंगाल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

Samik Bhattacharya

समिक भट्टाचार्य

BJP State President: राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य को सर्वसम्मति से पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया. वे निवर्तमान अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का स्थान लेंगे और 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करेंगे. भट्टाचार्य ने बुधवार, 2 जुलाई को कोलकाता के साल्ट लेक स्थित भाजपा कार्यालय में सुकांत मजूमदार और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया था. उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा था, क्योंकि उनके खिलाफ कोई अन्य नामांकन दाखिल नहीं हुआ.

3 जुलाई को भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद ने कोलकाता के साइंस सिटी में आयोजित एक समारोह में भट्टाचार्य को अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र सौंपा. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केवल एक नामांकन प्राप्त होने के कारण भट्टाचार्य का चयन सर्वसम्मति से हुआ.

आम आदमी पार्टी (AAP) ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने का फैसला किया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आप ने गठबंधन के बजाय अपने दम पर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई है, ताकि वह राज्य में अपनी स्वतंत्र पहचान को मजबूत कर सके. आप के नेताओं का कहना है कि वे बिहार की जनता के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं जैसे मुद्दों पर केंद्रित अपनी नीतियों को लेकर मैदान में उतरेंगे. इस फैसले से बिहार के सियासी समीकरणों में नया मोड़ आ सकता है.

आज यानी 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा 2025 शुरू हो गया है. जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से तीर्थयात्रियों का एक और जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुआ. ‘हर-हर महादेव’ और ‘बम-बम भोले’ के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. यह जत्था दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और उत्तर कश्मीर के बालटाल बेस कैंप की ओर बढ़ा, जहां से वे पवित्र अमरनाथ गुफा की ओर प्रस्थान करेंगे. यात्रा की औपचारिक शुरुआत आज से हो चुकी है और यह 9 अगस्त तक यानी 38 दिनों तक चलेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2 जुलाई को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने अक्करा में आयोजित एक विशेष समारोह में दिया. यह सम्मान पीएम मोदी के उत्कृष्ट नेतृत्व और वैश्विक मंच पर उनके प्रभावशाली योगदान के लिए दिया गया.

यह 30 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा थी. इस दौरान पीएम मोदी का कोटोका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया, जिसमें 21 तोपों की सलामी और पारंपरिक नृत्य शामिल थे. उन्होंने इस सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करते हुए कहा कि यह भारत-घाना के ऐतिहासिक संबंधों, सांस्कृतिक विविधता और युवाओं की आकांक्षाओं का प्रतीक है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

बिहार | खगड़िया में जमीन विवाद को लेकर चली अंधाधुन गोली, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

निधि तिवारी

दिल्ली: AIIMS दिल्ली के पल्मोनरी, क्रिटिकल केयर और स्लीप मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. करण मदान ने कहा- ‘कोविड के टीके प्रभावी थे और उन्होंने मृत्यु दर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. महामारी के दौरान, जीवन बचाने के लिए टीके ही एकमात्र संभव उपाय हैं. टीकों का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोगों पर किया गया और उन्होंने अत्यधिक मृत्यु दर को रोकने में बहुत लाभ प्रदान किया. टीकों द्वारा प्रदान किए गए लाभ बहुत अधिक हैं…’

निधि तिवारी

समिक भट्टाचार्य को सर्वसम्मति से पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष के पद के लिए चुना गया है.

किशन डंडौतिया

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी संशोधन पर आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा, “आप सबसे पहले यह कहने वाली पार्टी थी कि भाजपा ईवीएम से नहीं, बल्कि चुनाव परिणामों को प्रभावित करने के लिए मतदाता सूची से छेड़छाड़ करती है…चुनाव आयोग इस पर आंखें मूंद लेता है.”

किशन डंडौतिया

“मध्य प्रदेश में एक सर्कुलेशन बना है, और उत्तरी ओडिशा और आसपास के इलाकों में एक और सर्कुलेशन बना है. ये सभी स्थितियां मानसून के लिए बहुत अनुकूल हैं.”- आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार

किशन डंडौतिया

अमरनाथ गुफा से बाबा बर्फानी की पहली आरती!

निधि तिवारी

दिल्ली: IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार ने मौसम अपडेट पर कहा- ‘एक संचलन मध्य प्रदेश में बना हुआ है और दूसरा संचलन उत्तरी ओडिशा सहित आस-पास के क्षेत्रों में बना हुआ है. ये सभी चीजें मानसून के लिए बहुत अनुकूल हैं. मध्य भारत के लगभग पूरे क्षेत्र और पश्चिमी तट पर ओरेंज अलर्ट है, जिसके प्रभाव से हमारा अनुमान है कि आज पूर्वी राजस्थान में भारी वर्षा हो सकती है… कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि मानसून सक्रिय चरण में है. लगभग पूरे हफ्ते ही भारत के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश होती रहेगी…’

निधि तिवारी

अगरतला: खर्ची पूजा पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा- ‘…मैं बचपन से यहां आता हूं. यहां सभी जगह से लोग आते हैं. यह खर्ची पूजा समृद्धि के लिए है… 7 दिन यहां बहुत सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे… यहां सांस्कृतिक अनुष्ठान भी होंगे… यहां अच्छा माहौल बनता है. हमने यहां कई इन्फ्रास्ट्रक्चर भी डेवलप किए हैं… सभी लोग बहुत खुश हैं…’

निधि तिवारी

ठाणे, महाराष्ट्र: मीरा-भायंदर में व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन पर DCP प्रकाश गायकवाड़ ने कहा- ‘परसों एक व्यापारी पर हमला हुआ था. इस मामले में FIR दर्ज की गई थी. हमने 7 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है… आज इस मामले को लेकर कुछ लोग यहां एकत्र हुए थे. हमने उन्हें की जा रही कार्रवाई के बारे में बताया है. सभी लोग शांतिपूर्वक समन्वय कर रहे हैं. मैं सभी से अपील करता हूं कि कोई अफवाह न फैलाएं.’

निधि तिवारी

कोलकाता, पश्चिम बंगाल: केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा- ‘यह लगातार चलने वाली रिले रेस है… इससे पहले राज्य अध्यक्ष के रूप में मेरे नेतृत्व में लड़ाई लड़ते थे. अब हमारे नए अध्यक्ष बनने वाले हैं तो उनके नेतृत्व में लड़ाई लड़ेंगे… ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जो लड़ाई चाहिए, वो हम करते रहेंगे…’

निधि तिवारी

संसद के मानसून सत्र को लेकर केंद्र सरकार ने 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है और 21 अगस्त तक चलेगा: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू

निधि तिवारी

करनाल: हरियाणा के सीएम फ्लाइंग ने करनाल के घरौंडा में जुआ खेलने वाले अड्डे पर छापा मारकर 53 जुआरियों को गिरफ्तार किया. टीम ने मौके पर से 12 लाख रुपए नकद, 46 मोबाइल फोन और दर्जनों वाहन जब्त किए.

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बिहार चुनाव पर कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में NDA की सरकार बनेगी.’

निधि तिवारी

बेंगलुरु, कर्नाटक: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ओलंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से मुलाकात की.

निधि तिवारी

उत्तराखंड: देहरादून के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई.

निधि तिवारी

दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- ‘आज वन महोत्सव कार्यक्रम, सरकार द्वारा किया गया वह प्रयास है जो दिल्ली में पर्यावरण के महत्व को जन-जन से जोड़ने वाला है. आज सरकार ने निर्णय किया है कि हम इस मानसून में 70 लाख पौधे पूरी दिल्ली में लगाने वाले हैं…’

निधि तिवारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कांवड़ यात्रा ‘नेम प्लेट’ विवाद पर कहा- ‘समाजवादी पार्टी हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती है… हम हर स्थिति में कानून-व्यवस्था को बनाए रखेंगे…हर क्रेता का यह अधिकार है कि वो जाने और समझे कि किससे खाने योग्य सामान खरीद रहा है और यह नियम भी है. यदि वो लिख रहे हैं या उनसे लिखने के लिए कहा जा रहा है, तो इसमें उन्हें क्या दिक्कत है?…’




निधि तिवारी

दिल्ली: RJD नेता मनोज कुमार झा ने कहा- ‘… चुनाव आयोग को सुलभ होना चाहिए. उन्हें सुनना चाहिए… हमने चुनाव आयोग को अपनी सभी चिंताएं बताई थी. हमने कई सवाल पूछे थे… हमें किसी सवाल का ठीक से जवाब नहीं मिला… जब नए चुनाव आयुक्त ने अपना पदभार ग्रहण किया था तो उन्होंने कहा था कि राजनैतिक दलों से हमारा संवाद निरंतर रहेगा. इनकी कार्यशैली में यह परिलक्षित नहीं हो रहा है…’

निधि तिवारी

मंडी, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा- ‘सबसे ज्यादा नुकसान हमारे क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है… मेरे विधानसभा क्षेत्र में 30 लोगों के लापता होने के बाद 9 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. फिल्हाल बचाव कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है… सड़कों की कनेक्टिविटी न होने के कारण वहां बचाव कार्य में बाधा आ रही है… इस समय लोगों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से राशन पहुंचाया जा रहा है… मानव जीवन और अर्थव्यवस्था को एक बहुत बड़ी क्षति पहुंची है.’

निधि तिवारी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: मद्रास उच्च न्यायालय के कथित फैसले पर कि फोन टैपिंग निजता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा- ‘मैं मद्रास हाईकोर्ट के इस फैसले का स्वागत और अभिनंदन करता हूं. भाजपा ने एक अघोषित आपातकाल लगा दिया है, जहां वे किसी के भी फोन को टैप करके उसकी निजता का उल्लंघन कर रहे हैं… मुझे उम्मीद है कि भाजपा सरकार इस कड़े तमाचे से सबक सीखेगा.

निधि तिवारी

मंडी, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा- ‘मैं कह सकता हूं कि यह क्षेत्र 25 साल पीछे चला गया है. बहुत परिश्रम और मेहनत के साथ लोगों ने अपने लिए एक-एक चीज को जोड़ा था… आज वह सब कुछ तबाह हो गया है… वहां (बाढ़ प्रभावित इलाके) संचार का कोई माध्यम नहीं बचा है और सड़कें भी पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं… अभी तक हमें 9 शव बरामद हुए हैं…’

निधि तिवारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा- ‘जब वो (विपक्षी नेता) चुनाव जीतते हैं तब ना तो EVM पर आरोप लगाते हैं और ना ही चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हैं. जब वो चुनाव हार जाते हैं तो EVM पर भी और चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाते हैं… चुनाव आयोग की एक व्यवस्था है. चुनाव आयोग अपने सिस्टम से चुनाव कराता है. लंबे समय तक जब लालू यादव की सरकार थी, उस सरकार में भी चुनाव हुए थे, तो क्या चुनाव आयोग उनके इशारे पर काम कर रहा था?… चुनाव आयोग स्वतंत्र है…’

निधि तिवारी

पटना, बिहार: बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन ने कहा- ‘इन लोगों(कांग्रेस पार्टी) ने अपने कार्यकाल में देश को लोकतंत्र का सबसे बड़ा धब्बा ‘आपात्काल’ दिया था, ये आज हम(भाजपा) पर आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने हमेशा संवैधानिक निकायों से खिलवाड़ किया है… पिछड़े और दलितों में से किसी का वोट नहीं कटेगा… इस देश की भूमि और संसाधनों पर यहां के लोगों का अधिकार है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- ‘आज वन महोत्सव के रूप में दिल्ली में एक नया अध्याय जुड़ रहा है. ‘एक पेड़ मां के नाम सीजन-2′ इससे पहले की सरकारों ने इस वृक्षारोपड़ कार्यक्रम में कभी हिस्सा ही नहीं लिया. उन्होंने कभी दिल्ली के पर्यावरण की चिंता नहीं की. मुझे खुशी है कि दिल्ली सरकार 2025 में जो वनमहोत्सव कर रही है, इसमें दिल्ली के प्रत्येक निवासी की हिस्सेदारी सुनिश्चित होगी… मैं दिल्ली की जनता को ढ़ेरों शुभकामनाएं देती हूं…’

निधि तिवारी

दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- ‘दिल्ली वन महोत्सव 2025, ये दिल्ली के लिए एक नया मील का पत्थर है… दिल्ली विकसित तभी होगी जब दिल्ली हरी होगी. जब दिल्ली के लोग साफ सांस ले पाएंगे, साफ हवा होगी. आज बहुत ऐतिहासिक दिन है… इस दिन से दिल्ली में 70 लाख पेड़ लगाने की शुरुआत हो रही है… दिल्ली के जनजन इसमें भागीदारी लेंगे…’

निधि तिवारी

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी उफान पर है.

निधि तिवारी

कल, 2 जुलाई की रात 9:43 बजे लाजपत नगर-1 से कुलदीप (44) की पीसीआर कॉल आई. उसने बताया कि उसकी पत्नी और बेटा उसकी कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं. दरवाज़ा बंद है और गेट और सीढ़ियों पर खून के धब्बे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और जबरन गेट खोला गया. महिला और उसके बेटे के शव मिले. शवों की पहचान रुचिका सेवानी (42) और कृष सेवानी (14) के रूप में हुई है. रुचिका सेवानी अपने पति के साथ लाजपत नगर मार्केट में गारमेंट की दुकान चलाती है. मुख्य आरोपी मुकेश (24) को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह गारमेंट शॉप में ड्राइवर/शॉप हेल्पर के तौर पर काम करता है. आगे की जांच जारी है: डीसीपी साउथ ईस्ट, हेमंत तिवारी

निधि तिवारी

दिल्ली में डबल मर्डर का मामला | लाजपत नगर-1 इलाके में एक महिला रुचिका (42) और उसके बेटे कृष (14) के शव उनके घर से बरामद हुए. संदिग्ध घरेलू सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है: दिल्ली पुलिस


निधि तिवारी

बनासकांठा, गुजरात: शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई.

निधि तिवारी

पटना, बिहार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टर बिहार भाजपा कार्यालय के बाहर लगाए गए.

निधि तिवारी

भोपाल, मध्य प्रदेश: क्राइम ब्रांच भोपाल के एडिशनल DCP शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा- ‘क्राइम ब्रांच द्वारा एक FIR दर्ज की गई है. (राज्य) पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के एडिशनल डायरेक्टर ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से कराई गई जांच में पता चला है कि कुछ मदरसों और संस्थाओं ने बिना मान्यता के 11वीं और 12वीं के छात्रों के नाम पर फर्जी तरीके से वजीफे की रकम निकाली है. इन मदरसों की संख्या 40 से ज्यादा है और इनमें करीब 972 छात्र पढ़ते हैं. अब तक की जांच में पता चला है कि 57 लाख रुपये से ज्यादा की रकम फर्जी तरीके से निकाली गई है… हमने जांच के लिए संबंधित दस्तावेज मांगे हैं…’

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर: पवित्र अमरनाथ गुफा में पहुंचते ही तीर्थयात्रियों ने भजन गाए.


निधि तिवारी

मंडी, हिमाचल प्रदेश: क्षेत्र में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में भयंकर बाढ़ आ गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है.

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर: रामबन स्वास्थ्य विभाग ने तीर्थयात्रियों के लिए रामबन जिले में NH-44 के किनारे अमरनाथ यात्रा मार्ग पर 17 चिकित्सा शिविर स्थापित किए हैं.

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर: रामबन स्वास्थ्य विभाग ने तीर्थयात्रियों के लिए रामबन जिले में NH-44 के किनारे अमरनाथ यात्रा मार्ग पर 17 चिकित्सा शिविर स्थापित किए हैं.

निधि तिवारी

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.

निधि तिवारी

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में मोहर्रम और कांवड़ यात्रा से पहले सुरक्षा कड़ी करते हुए शहर में CCTV लगाए गए हैं.

निधि तिवारी

अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई

Exit mobile version