Vistaar NEWS

Maharashtra: ‘जो बालासाहेब नहीं कर पाए, वो फडणवीस ने…’, विजय रैली में उद्धव के साथ आने पर बोले राज ठाकरे

Raj Thackeray

राज ठाकरे

Maharashtra: मुंबई के वर्ली में एनएससीआई डोम में आयोजित ‘आवाज मराठीचा’ विजय रैली में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने 20 साल बाद एक मंच साझा किया. यह रैली महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्राथमिक स्कूलों में हिंदी को तीसरी अनिवार्य भाषा बनाने के दो सरकारी प्रस्तावों (जीआर) को रद्द करने की जीत का जश्न मनाने के लिए थी.

राज ठाकरे ने रैली में कहा- ‘मैंने पहले कहा था कि मेरा महाराष्ट्र किसी भी राजनीति से बड़ा है. आज 20 साल बाद मैं और उद्धव एक साथ आए हैं. जो बालासाहेब ठाकरे नहीं कर पाए, वो देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया. हमें एक साथ लाने का काम.’ इस बयान ने न केवल सभा में मौजूद हजारों समर्थकों को उत्साहित किया, बल्कि महाराष्ट्र की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है.

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर चंद्रकोट, रामबन के पास 5 जुलाई को अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही चार बसों की टक्कर हो गई. इस हादसे में 36 श्रद्धालु घायल हुए हैं. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हादसा एक बस के ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं और हादसे की जांच की जा रही है.

महाराष्ट्र की सियासत में आज एक ऐतिहासिक दिन है. क्योंकि शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे 20 साल बाद एक साथ मंच साझा करेंगे. दोनों भाई आज, 5 जुलाई को मुंबई के वर्ली स्थित एनएससीआई डोम में ‘मराठी विजय सभा’ का आयोजन कर रहे हैं.

यह सभा महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्कूलों में हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में अनिवार्य करने के फैसले को रद्द करने की जीत के रूप में मनाई जा रही है. बता दें कि एक मंच पर ठाकरे ब्रदर्स के होने से महाराष्ट्र के लगभग सभी दल विपक्षी या सत्तापक्ष असहज हैं.

सभी अपना कैलकुलेशन कर रहे हैं. सभी की नजर इस बात पर है कि ठाकरे ब्रदर्स इस सभा से क्या ऐलान करते हैं. अब तक उद्धव ठाकरे से कदमताल करते नजर आ रही शरद पवार की पार्टी और कांग्रेस ने दोनों भाइयों की मिलन सभा से दूरी बना ली है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

पटना: व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा- ‘पुलिस मामले की जांच कर रही है. बिहार सरकार ने SIT का गठन किया है. जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी और सरकार हर एंगल से जांच कर रही है. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.

निधि तिवारी

पटना, बिहार: व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा- ‘मुख्यमंत्री स्वयं संज्ञान ले रहे हैं और इस मामले में कार्रवाई होगी… जिन लोगों ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई नहीं की है, सरकार उनका भी संज्ञान लेगी…’

निधि तिवारी

अहमदाबाद: गुजरात उपचुनाव के नतीजों पर AAP नेता गोपाल राय ने कहा- ‘पिछले चुनाव में AAP ने गुजरात में काफी असरदार अभियान चलाया. हमने 14% वोट हासिल किए और हमने 5 सीटें जीती थी. पूरे गुजरात में लोगों के मन में एक बात बैठ गई थी कि इतने प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनी है और अब इसे कोई हिला नहीं सकता है. लेकिन विसावदर उपचुनाव ने यह धारणा बदल दी… विसावदर की जनता ने एकत्रित होकर भाजपा को हरा दिया था…’

निधि तिवारी

भीलवाड़ा (राजस्थान): एसपी भीलवाड़ा धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा- ‘कल शाम जहाजपुर कस्बे में कुछ युवकों के साथ घटना हुई थी जिसमें सीताराम नाम युवक की हत्या का मुकदमा दर्ज़ हुआ है. पुलिस अनुसंधान कर रही है. एक आरोपी को हिरासत में लिया है, एक अन्य संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है.’

निधि तिवारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) को बड़ी सफलता मिली

यूके स्थित आर्म्स कंसल्टेंट संजय भंडारी को स्पेशल दिल्ली कोर्ट ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया. यह कार्रवाई ED की याचिका पर की गई. संजय भंडारी पर हथियारों के सौदों में गड़बड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं. अब ED को संजय भंडारी की संपत्तियों को जब्त करने का कानूनी अधिकार मिल गया है. संजय भंडारी लंबे समय से भारत से फरार हैं. यह भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम (FEOA) के तहत की गई बड़ी कार्रवाई है.

निधि तिवारी

दिल्ली: NDMC उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कहा- ‘लगभग 513 से अधिक किस्म के आम यहां मौजूद हैं… ऐसी कई प्रजातियां भी हैं जो विदेशों में पाई जाती थीं और उन्हें यहां उगाया गया… आने वाले दिनों में ऑपरेशन सिंदूर की तर्ज पर ‘सिंदूर’ नाम से भी आम की एक किस्म की शुरूआत की जाएगी। आने वाली पीढ़ी जब आम का लुत्फ लेगी तो उन्हें याद आएगा कि कैसे हमने पाकिस्तान के दांत खट्टे किए थे…’

निधि तिवारी

पाटन (गुजरात): पाटन में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला.

निधि तिवारी

पटना: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर कहा- ‘मेरा पास शब्द नहीं हैं, मैंने कैसे शोक संतप्त परिवार के लिए संवेदना व्यक्त करूं. मैं आशा करता हूं कि कानून के तहत यथा शीघ्र सख्ती के साथ कार्रवाई होगी. जिससे आगे ऐसे अपराध करने की किसी की हिम्मत न हो. घटना बहुत दुखद है.’

निधि तिवारी

पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की 78वीं जयंती पर कहा- ‘आज मेरे पिता रामविलास पासवान का जन्मदिवस है. यह दिन हम लोगों के लिए एक त्योहार की तरह रहा है… आज का दिन पार्टी के हर एक नेता और हर एक कार्यकर्ता के लिए संकल्प दिवस भी है कि सामाजिक न्याय को लेकर, बिहार को विकसित राज्य बनाने को लेकर, समाज के वंचित वर्ग को मुख्य धारा के साथ जोड़ने को लेकर उनके (रामविलास पासवान) विचारों को हम कैसे जमीन पर उतार सकते हैं…’

निधि तिवारी

मुंबई: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा- ‘हम साथ रहने के लिए साथ आए हैं.’ महाराष्ट्र सरकार द्वारा हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में लागू करने के सरकारी प्रस्ताव (जीआर) को रद्द करने के बाद, शिवसेना (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) मुंबई के वर्ली डोम में एक संयुक्त रैली कर रहे हैं.

निधि तिवारी

बेंगलुरू: कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने बिहार में मतदाता सूची के ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ पर कहा- ‘बिहार में हो रहे पुनरीक्षण पर INDIA गठबंधन की चिंता बहुत स्पष्ट है. महाराष्ट्र में भी ऐसा ही हुआ था… हम सिर्फ पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं, खास तौर पर मतदाता सूची में. चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया पर सफाई देने में क्या बुराई है? आखिरकार यह एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र में प्रक्रिया को खुले तौर पर रखा जाना चाहिए.’

निधि तिवारी

संभल (उत्तर प्रदेश): एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया- ‘जनपद संभल के जुनावई थाना क्षेत्र में कल शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी अनियंत्रित होकर स्कूल की दीवार से टकरा गई. 5 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी और 5 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां 3 और लोगों की मृत्यु हो गई. इस प्रकार कुल 8 लोगों की मृत्यु हो गई. एक गंभीर रूप से घायल है और एक बच्ची की स्थिति सामान्य है… ये गाड़ी बारात में जा रहे थे, गाड़ी में दूल्हा भी सवार था जिसकी भी मृत्यु हो गई है.’

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा- ‘वोटर लिस्ट के संशोधन में पात्र मतदाताओं को कोई समस्या आने वाली नहीं है. जो बांग्लादेशी हैं, उन्हें जरूर परेशान होना चाहिए. राजद और कांग्रेस की आदत बन गई है जब जीत जाएंगे तो चुनाव आयोग बहुत अच्छा है, और जब हार जाएंगे तब चुनाव आयोग खराब है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार में वोटर लिस्ट के संशोधन पर सवाल उठाया जा रहा है. विपक्ष के नेताओं को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए.

निधि तिवारी

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा- ‘मैंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा महाराष्ट्र किसी भी राजनीति और लड़ाई से बड़ा है. आज 20 साल बाद मैं और उद्धव एक साथ आए हैं. जो बालासाहेब नहीं कर पाए, वो देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया… हम दोनों को साथ लाने का काम…’

निधि तिवारी

धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- ‘मैं तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के 90वें जन्मदिन समारोह में भाग लेने के लिए यहाँ आया हूँ. दुनिया भर से सभी भक्त यहाँ आए हैं और मुझे खुशी है कि मैं भी इसमें शामिल होने में सक्षम हूँ. आज दलाई लामा की लंबी आयु की प्रार्थना की गई है, कल 6 जुलाई को उनके 90वें जन्मदिन का मुख्य समारोह होगा. हर कोई उत्साहित है…’

निधि तिवारी

वीडियो मुंबई के वर्ली डोम से है, जहाँ उद्धव ठाकरे गुट (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता एक संयुक्त रैली कर रहे हैं, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में पेश करने के लिए दो GR को रद्द कर दिया है.

निधि तिवारी

मुंबई: शिवसेना (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) द्वारा संयुक्त रैली के दौरान भाईयों, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी. महाराष्ट्र सरकार ने हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में लागू करने के लिए दो सरकारी प्रस्तावों को रद्द कर दिया है.

निधि तिवारी

मुंबई के वर्ली डोम में उद्धव ठाकरे गुट (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता एक संयुक्त रैली कर रहे हैं क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में पेश करने के लिए दो GR को रद्द कर दिया है.

निधि तिवारी

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) राज ठाकरे मुंबई के वर्ली डोम पहुंचे, जहां उद्धव ठाकरे गुट (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता एक संयुक्त रैली कर रहे हैं, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में पेश करने के लिए दो सरकारी प्रस्तावों को रद्द कर दिया है.

निधि तिवारी

आनंद, गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रथम राष्ट्रीय स्तर के सहकारी विश्वविद्यालय ‘त्रिभुवन’ सहकारी विश्वविद्यालय का भूमि पूजन किया. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.

निधि तिवारी

मुंबई, महाराष्ट्र: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे और पार्टी नेता आदित्य ठाकरे के साथ अपने निवास ‘मातोश्री’ से उस स्थान के लिए रवाना हुए जहां शिवसेना (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) का एक संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

निधि तिवारी

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) राज ठाकरे अपने निवास ‘शिवतीर्थ’ से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए, जहां शिवसेना (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) का एक संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

निधि तिवारी

दिल्ली: सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर कहा- ‘जो लोग जंगलराज का वर्णन करते हैं उनसे पूछिए कि देर रात बिहार की राजधानी पटना में जो घटना हुई वह कौन सा राज है?… सरकार पूरी तरह से विफल है और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है… यह शर्मसार करने वाली घटना है. मैं गोपाल खेमका के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और बहुत ही दुख व्यक्त करता हूं… प्रतिदिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं. बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है…’

निधि तिवारी

पटना (बिहार): व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा- ‘…सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. हत्यारों ने ये सोच लिया है कि सरकार उनकी है…शर्म आनी चाहिए क्या बना कर रख दिया है बिहार को…’

निधि तिवारी

पहलगाम काफिले का आखिरी वाहन नियंत्रण खो बैठा और चंदरकोट लंगर स्थल पर फंसे वाहनों से टकरा गया, जिससे 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और 36 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत डीएच रामबन में स्थानांतरित कर दिया गया है: डिप्टी कमिश्नर (DEO), रामबन


निधि तिवारी

पशुपति पारस की पार्टी आज महागठबंधन में हो सकती है शामिल

निधि तिवारी

अर्जेंटीना में पीएम मोदी का भारतीय समुदाय के लोगो ने किया स्वागत

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश | नोएडा में लग्जरी स्पोर्ट्स कार से बीच सड़क पर स्टंट का वीडियो वायरल


निधि तिवारी

बिहार | पटना के गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में SIT का गठन

निधि तिवारी

हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू तिब्बती आध्यात्मिक नेता, 14वें दलाई लामा के 90वें जन्मदिन के अवसर पर धर्मशाला, कांगड़ा में आयोजित समारोह में शामिल हुए. 14वें दलाई लामा का 90वां जन्मदिन आधिकारिक तौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 6 जुलाई को मनाया जाता है.

निधि तिवारी

बिहार | फोरेंसिक टीम पटना के गांधी मैदान इलाके में घटनास्थल पर पहुंची, जहां कल रात व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

निधि तिवारी

छत्तीसगढ़ | रायपुर में रिंग रोड नंबर 1 पर पाइप लाइन फटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद, सड़क पर भी जलभराव

निधि तिवारी

पुरी, ओडिशा: पुरी के SP पिनाक मिश्रा ने कहा- ‘आज भगवान जगन्नाथ की बहुदा यात्रा है. हमने कड़ी व्यवस्था की है. आज इस उत्सव में भारी भीड़ के शामिल होने की उम्मीद है. आज सभी भगवान अपने मंदिर की ओर वापस लौटेंगे. इसलिए हमने भीड़ और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए व्यापक पुलिस व्यवस्था की है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के अंदर सुरक्षा घेरा बनाया है… हमें उम्मीद है कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ की कृपा से यह उत्सव शांतिपूर्वक संपन्न होगा.’

निधि तिवारी

पुरी, ओडिशा: भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ की वापसी के लिए गुंडिचा मंदिर और रथ मार्ग पर भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. आज बहुदा यात्रा (वापसी यात्रा) के साथ जगन्नाथ रथयात्रा 2025 का समापन होगा.

निधि तिवारी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की नरेला इलाके में दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने हाल ही में हरियाणा के रोहतक में एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. स्पेशल सेल नॉर्दर्न रेंज को इन बदमाशों के दिल्ली में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद नरेला इलाके में जाल बिछाया गया. आरोपियों से सरेंडर करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने उनके पैरों में गोली मार दी. दोनों बदमाश अस्पताल में हैं, जिसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी: दिल्ली पुलिस

निधि तिवारी

दिल्ली के करोल बाग में मेगा मार्ट में आग से मचा कोहराम, एक की जान गई

Exit mobile version