Punjab: पंजाब की मशहूर पंजाबी गायिका और खरड़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक अनमोल गगन मान ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए पंजाब विधानसभा के स्पीकर से अपने इस्तीफे को स्वीकार करने का आग्रह किया. अनमोल ने अपने बयान में कहा- ‘मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है. मैंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और अनुरोध करती हूं कि इसे स्वीकार किया जाए.’
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण शालखर और समदो के बीच नेशनल हाईवे-5 बंद हो गया है. लगातार बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिसके चलते इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. मलबा और बड़े-बड़े पत्थर हाईवे पर गिरने से वाहनों की आवाजाही रुक गई है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी मलबा हटाने और सड़क बहाली के लिए जेसीबी और अन्य मशीनों के साथ काम में जुटे हैं, लेकिन बारिश के कारण कार्य में बाधा आ रही है.
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और लैंडस्लाइड का अलर्ट जारी किया है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है. स्थानीय पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है और यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की है.
शनिवार, 19 जुलाई को तड़के करीब 3 बजे मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर बलदेव थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 140 के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. दिल्ली से आगरा की ओर जा रही तेज रफ्तार इको कार एक ट्रक से पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक पिता और उनके दो बेटे शामिल हैं, जबकि पिता की पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे.
हादसे में मरने वालों की संख्या छह बताई जा रही है, जिनमें पिता और उनके दो बेटों की पहचान हुई है. मृतकों की पहचान अभी पूरी तरह से सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कार में सवार लोग एक परिवार के थे और दिल्ली से आगरा जा रहे थे. घायल पत्नी और बेटी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज मथुरा के जिला अस्पताल में चल रहा है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
मुंबई: शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर कहा- ‘पाकिस्तान के साथ कोई व्यापार समझौता नहीं हो सकता, उनके साथ सिर्फ़ एक आतंकवादी समझौता हो सकता है… हम बार-बार कह रहे हैं कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता हमारी शर्तों पर होना चाहिए. इसलिए हो सकता है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने घरेलू समर्थकों के दबाव में ऐसा कहा हो… क्योंकि उन्होंने उनसे वादा किया था कि व्यापार समझौता होगा, जो अभी तक नहीं हुआ है.’
#watch | मुंबई: शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर कहा, “पाकिस्तान के साथ कोई व्यापार समझौता नहीं हो सकता, उनके साथ सिर्फ़ एक आतंकवादी समझौता हो सकता है… हम बार-बार कह रहे हैं कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता हमारी… pic.twitter.com/qACSs6Pdfi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
रुद्रपुर, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड निवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए.
#watch रुद्रपुर, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड निवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। https://t.co/75M6QeOyxj pic.twitter.com/esZ6cvXyV6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा- ‘देश भर के माफिया, अपराधी, तस्कर पश्चिम बंगाल की खराब कानून-व्यवस्था का फायदा उठाने के लिए बंगाल को अपनी मज़बूत और सुरक्षित पनाहगाह मानने लगे हैं. पहले भी पंजाब के कुछ माफिया बंगाल में शरण ले चुके हैं और मुठभेड़ में मारे गए हैं. बंगाल अपराधियों के लिए शरण लेने की एक स्थायी जगह बन गया है, इसलिए ये अपराधी तत्व पटना में अपराध करने के बाद बंगाल में शरण लेने आते हैं. मुझे डर है कि बंगाल में उनकी मदद करने वाला कोई समूह ज़रूर होगा…’
#watch | मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “देश भर के माफिया, अपराधी, तस्कर पश्चिम बंगाल की खराब कानून-व्यवस्था का फायदा उठाने के लिए बंगाल को अपनी मज़बूत और सुरक्षित पनाहगाह मानने लगे हैं। पहले भी पंजाब के कुछ माफिया बंगाल में शरण ले चुके हैं और… https://t.co/1GrVA7FA1K pic.twitter.com/0cKAED96C4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा- ‘कांग्रेस के नेताओं को बदनाम करना भाजपा की नीति है. कांग्रेस पार्टी हमेशा राष्ट्र के हितों की लड़ाई लड़ती रही है… पूरा देश जानता है कि गांधी परिवार देश के लिए मर मिटने वाला परिवार है. गांधी परिवार ने अपनी शहादत दी है… ये (भाजपा) मुझे दबाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मैं डरने और दबने वाला नहीं हूं.’
#watch रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “कांग्रेस के नेताओं को बदनाम करना भाजपा की नीति है। कांग्रेस पार्टी हमेशा राष्ट्र के हितों की लड़ाई लड़ती रही है… पूरा देश जानता है कि गांधी परिवार देश के लिए मर मिटने वाला परिवार है। गांधी परिवार… pic.twitter.com/mkBvilA1Vv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
पटना, बिहार: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा- ‘…हमारे नेता जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी ने संविधान को मजबूत किया, हमने दुनिया को दिखाया कि हम आर्थिक स्वतंत्रता की बात करते हैं… राहुल गांधी कहते हैं कि हमें आर्थिक स्वतंत्रता के माध्यम से नफरत को खत्म करना है… राहुल गांधी आम आदमी की प्रगति की बात करते हैं, हम बांटना नहीं चाहते, इसलिए आज यहां एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. यह बहुत बड़ी सोच है.’
#watch | पटना, बिहार: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “…हमारे नेता जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी ने संविधान को मजबूत किया, हमने दुनिया को दिखाया कि हम आर्थिक स्वतंत्रता की बात करते हैं… राहुल गांधी कहते हैं कि हमें आर्थिक स्वतंत्रता के माध्यम से नफरत को खत्म करना… pic.twitter.com/C7fFWlvcpd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
अनमोल गगन मान ने पंजाब विधायक पद से इस्तीफ़ा दिया, स्पीकर से इस्तीफ़ा स्वीकार करने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने राजनीति छोड़ने की भी घोषणा की.
ਦਿਲ ਭਾਰੀ ਹੈ, ਪਰ ਮੈਂ ਸਿਆਸਤ ਛੱਡਣ ਦਾ ਫੈਸਲਾ ਲਿਆ ਹੈ।
— Anmol Gagan Maan Sohi (@AnmolGaganMann) July 19, 2025
ਮੇਰਾ MLA ਦੇ ਅਹੁਦੇ ਤੋਂ ਸਪੀਕਰ ਸਾਹਿਬ ਨੂੰ ਦਿੱਤਾ ਹੋਇਆ ਅਸਤੀਫਾ ਸਵੀਕਾਰ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ।
ਮੇਰੀਆਂ ਸ਼ੁਭਕਾਮਨਾਵਾਂ ਪਾਰਟੀ ਨਾਲ ਹਨ । ਮੈਨੂੰ ਓਮੀਦ ਹੈ, ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਲੋਕਾਂ ਦੀਆਂ ਉਮੀਦਾਂ ਤੇ ਖਰੀ ਉਤਰੇਗੀ |
लखनऊ: स्कूल वैन ड्राइवर द्वारा 4 साल की बच्ची के साथ डिजिटल बलात्कार के मामले में पीड़िता की मां ने कहा- ‘स्कूल ने मुझे वैन दी थी… मेरी बच्ची ने अपने गुप्तांगों में दर्द की शिकायत की… जांच करने पर पता चला कि उसे चोट लगी है. मैंने प्रिंसिपल से शिकायत की, जिन्होंने कहा कि वह इस बारे में बात करेंगी. जब मैं बच्ची को डॉक्टर के पास ले गई, तो डॉक्टर ने कहा कि बच्ची ने जो कुछ भी कहा था, उसके साथ वैसा ही किया गया था और उसके गुप्तांगों में कुछ डाला गया था…’
#watch लखनऊ: स्कूल वैन ड्राइवर द्वारा 4 साल की बच्ची के साथ डिजिटल बलात्कार के मामले में पीड़िता की मां ने कहा, “स्कूल ने मुझे वैन दी थी… मेरी बच्ची ने अपने गुप्तांगों में दर्द की शिकायत की… जांच करने पर पता चला कि उसे चोट लगी है। मैंने प्रिंसिपल से शिकायत की, जिन्होंने कहा… pic.twitter.com/bvvjUHI8kM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
मथुरा, उत्तर प्रदेश: वृंदावन में 10,000 वाट के बिजली सबस्टेशन पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा- ‘मुझे बहुत खुशी है कि आज वृंदावन में ये काम हुआ है… ये सब कई साल पहले हो किया जाना चाहिए था लेकिन पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया, अब हम ये काम कर रहे हैं. पूरे ब्रज क्षेत्र में विकास हो रहा है.’
#watch | मथुरा, उत्तर प्रदेश: वृंदावन में 10,000 वाट के बिजली सबस्टेशन पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि आज वृंदावन में ये काम हुआ है… ये सब कई साल पहले हो किया जाना चाहिए था लेकिन पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया, अब हम ये काम कर रहे हैं। पूरे ब्रज क्षेत्र… pic.twitter.com/k3mqDFZAPz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: कोलकाता के कई हिस्सों में बारिश हुई.
#watch | कोलकाता, पश्चिम बंगाल: कोलकाता के कई हिस्सों में बारिश हुई। pic.twitter.com/XJZmd8McBQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ED की चार्जशीट को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- ‘भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी कांग्रेस पार्टी के सभी परिवार के प्रथम सदस्य एक दूसरे के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए साथ आकर खड़े हो गए हैं. इससे एक बात बहुत स्पष्ट हो जाती है कि कांग्रेस की राजनीति का आधार क्या है… हम भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे कांग्रेस के प्रथम परिवार से पूछना चाहते हैं कि यदि आपका पारिवारिक मामला था तो इसपर राजनीतिक आरोप आप क्यों लगा रहे हैं.’
#watch दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ED की चार्जशीट को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी कांग्रेस पार्टी के सभी परिवार के प्रथम सदस्य एक दूसरे के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए साथ आकर खड़े हो गए हैं। इससे एक बात बहुत… pic.twitter.com/3pakEPSvxe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: लखनऊ में एक 4 साल की बच्ची के साथ उसके स्कूल वैन ड्राइवर ने कथित तौर पर डिजिटल रेप किया. DCP (पूर्व) शशांक सिंह ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपी ड्राइवर मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस वैन में यह घटना हुई पुलिस ने उसे ज़ब्त कर लिया है.
#watch लखनऊ, उत्तर प्रदेश: लखनऊ में एक 4 साल की बच्ची के साथ उसके स्कूल वैन ड्राइवर ने कथित तौर पर डिजिटल रेप किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
DCP (पूर्व) शशांक सिंह ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपी ड्राइवर मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिस वैन में यह घटना हुई पुलिस ने उसे ज़ब्त कर… pic.twitter.com/y0Jcl2p2q2
बिहार | पटना में अपने कार्यकर्ता की शायरी सुनकर हंसने लगे तेज प्रताप यादव, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बिहार | पटना में अपने कार्यकर्ता की शायरी सुनकर हंसने लगे तेज प्रताप यादव, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #bihar #tejpratapyadav #rjd #biharpolitics #viralvideo pic.twitter.com/b6PMKfhTxq
— Vistaar News (@VistaarNews) July 19, 2025
छत्तीसगढ़ | कांकेर में NH 30 पर हुआ भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बस, एक की मौत
छत्तीसगढ़ | कांकेर में NH 30 पर हुआ भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बस, एक की मौत #chhatisgarh #kanker #cgnews #busaccident pic.twitter.com/V8Lhwkm4Vd
— Vistaar News (@VistaarNews) July 19, 2025
दिल्ली के PWD मंत्री परवेश साहिब सिंह ने कहा- ‘आज हम यहां गुरुद्वारे में आए हैं. यहां सीवर लाइन और लाइट का मुद्दा है. इंजीनियरिंग स्टाफ को सब दिखा दिया गया है. जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। हमारी कोशिश है कि विधानसभा के 100% काम हम कम से कम समय में कर दें.’
#watch दिल्ली के PWD मंत्री परवेश साहिब सिंह ने कहा, “आज हम यहां गुरुद्वारे में आए हैं। यहां सीवर लाइन और लाइट का मुद्दा है। इंजीनियरिंग स्टाफ को सब दिखा दिया गया है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। हमारी कोशिश है कि विधानसभा के 100% काम हम कम से कम समय में कर दें।” https://t.co/MM8ZnVf3il pic.twitter.com/jYaiYalQcr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
डुबो-डुबोकर मारेंगे वाले राज ठाकरे के बयान पर निशिकांत दुबे ने ली चुटकी
मैंने राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी ? https://t.co/5YpM1SrzDt
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 18, 2025
तेलुगु अभिनेता वेंकट राज का 53 वर्ष की आयु में किडनी फेल होने से हुआ निधन
दिल्ली: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा- ‘संविधान के अनुसार, सरकार महाभियोग प्रस्ताव नहीं ला सकती. सांसदों को इसका अधिकार है… सात महीने पहले, हमने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जाधव के खिलाफ उनके संविधान विरोधी बयानों के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था, जिस पर 55 राज्यसभा सांसदों के हस्ताक्षर थे. सात महीने हो गए हैं, लेकिन सभापति ने अभी तक इसका जवाब नहीं दिया है. यह सिर्फ 5 पन्नों का दस्तावेज है…’
#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “संविधान के अनुसार, सरकार महाभियोग प्रस्ताव नहीं ला सकती। सांसदों को इसका अधिकार है… सात महीने पहले, हमने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जाधव के खिलाफ उनके संविधान विरोधी बयानों के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था, जिस पर 55… pic.twitter.com/tEHiQwoYOc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
लखनऊ: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट. जनरल. (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.
#watch | लखनऊ: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट. जनरल. (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। pic.twitter.com/pgKmaQ4gk2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
हरियाणा के युवक ने निकाली अनोखी कांवड़, कंधे पर PM मोदी की प्रतिमा, गले में CM नायब सैनी की फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हरियाणा के युवक ने निकाली अनोखी कांवड़, कंधे पर PM मोदी की प्रतिमा, गले में CM नायब सैनी की फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो #haryana #kawadyatra2025 #sawan #viralvideo pic.twitter.com/d6tT9myEKN
— Vistaar News (@VistaarNews) July 19, 2025
उत्तराखंड के जैसे ही अब हरियाणा के भी स्कूलों में मॉर्निंग प्रेयर में शामिल होंगे गीता के श्लोक
पटना, बिहार: बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- ‘प्रधानमंत्री जब सौगात लेकर आ रहे हैं तो उनकी प्राथमिकताएं अलग हैं. वे बिहार को एक विकसित राज्य बनाने की सोच के साथ कार्य कर रहे हैं. जहां तक कानून-व्यवस्था की बात है तो ये सभी जानते हैं कि ये राज्य सरकार का विषय है… ऐसे में प्रधानमंत्री को चिंता नहीं है यह कहना जायज नहीं है. जिस तरीके से हाल के दिनों में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, जिस तरीके से पारस अस्पताल में घुसकर हत्या की गई इसे जायज नहीं ठहराया जा सकता है. हकीकत ये है कि एक भी घटना होती है तो प्रशासन को जिम्मेदारी लेनी होगी. ADG इस प्रकार की बात कतई नहीं कह सकते हैं कि बरसात से पहले इस प्रकार की घटनाएं होती हैं. आप अन्नदाता पर इस प्रकार का आरोप लगा रहे हैं?… राज्य सरकार को सुनिश्चित करना होगा कि बिहार की जनता में सुरक्षा का भाव आए.’
#watch पटना, बिहार: बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “प्रधानमंत्री जब सौगात लेकर आ रहे हैं तो उनकी प्राथमिकताएं अलग हैं। वे बिहार को एक विकसित राज्य बनाने की सोच के साथ कार्य कर रहे हैं। जहां तक कानून-व्यवस्था की बात है तो ये सभी जानते… pic.twitter.com/MPAcSiiAwA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
हावड़ा: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा- ‘सभी अपराधी, असामाजिक तत्व सोच रहे हैं कि यह(TMC) सरकार उनकी सरकार है और राज्य में वर्तमान स्थिति, कानून-व्यवस्था का पूर्ण अभाव, पूर्ण अराजकता, संवैधानिक तंत्र का पूर्ण विघटन है, इसीलिए ऐसी चीजें हो रही हैं…यहां सरकार बोलकर कुछ नहीं है… जनता को इससे मुक्ति चाहिए.’
#watch | हावड़ा: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा, “सभी अपराधी, असामाजिक तत्व सोच रहे हैं कि यह(TMC) सरकार उनकी सरकार है और राज्य में वर्तमान स्थिति, कानून-व्यवस्था का पूर्ण अभाव, पूर्ण अराजकता, संवैधानिक तंत्र का पूर्ण विघटन है, इसीलिए ऐसी चीजें हो रही… pic.twitter.com/mjsb2Q6H19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
बिहार के पटना स्थित पारस अस्पताल में हुई गोलीबारी की घटना में पूछताछ के लिए कोलकाता के न्यू टाउन से 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है: ADG कुंदन कृष्णन
कर्नाटक: दक्षिण कन्नड़ ज़िले में लगातार बारिश जारी है, जिसके चलते ज़िला प्रशासन ने मंगलुरु, उल्लाल और बंटवाल तालुकों के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है.
#watch कर्नाटक: दक्षिण कन्नड़ ज़िले में लगातार बारिश जारी है, जिसके चलते ज़िला प्रशासन ने मंगलुरु, उल्लाल और बंटवाल तालुकों के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
वीडियो मंगलुरु शहर से है। pic.twitter.com/QW9YiFDnI6
दिल्ली: 21 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र से पहले संसद परिसर में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. संसद के बाहर NSG, दिल्ली अग्निशमन सेवा, NDRF और दिल्ली पुलिस के वाहन मौजूद हैं.
#watch दिल्ली: 21 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र से पहले संसद परिसर में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
वीडियो संसद के बाहर से है, जहां NSG, दिल्ली अग्निशमन सेवा, NDRF और दिल्ली पुलिस के वाहन मौजूद हैं। pic.twitter.com/eaCnn3UUP2
राजस्थान: अजमेर के आनासागर चौपाटी इलाके में भारी बारिश के बाद झील के उफान पर होने से रिहायशी इलाकों में पानी भर गया.
#watch राजस्थान: अजमेर के आनासागर चौपाटी इलाके में भारी बारिश के बाद झील के उफान पर होने से रिहायशी इलाकों में पानी भर गया। pic.twitter.com/9GTC6vInIq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
जुलाना, हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा- ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली की राजनीति में परिवर्तन का काम किया है… आज रेखा जी का जन्मदिन भी है. आज वो मेरे परिवार में आई हैं और मैं उनका हृदय से स्वागत करता हूं, धन्यवाद करता हूं और रेखा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. उनके नेतृत्व में दिल्ली विकास के नए आयाम छूएगी… हमारे लोगों की परंपरा है. जब बेटी घर आती है तो परिवार वाले बेटी का सम्मान करते हैं. आज रेखा जी घर आई हैं. ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात है… जिसने दिल्ली में हरियाणा का नाम ऊंचा किया है. मैं उन्हें बधाई देता हूं. वे दिल्ली को बदलने का काम करेंगी.’
#watch जुलाना, हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली की राजनीति में परिवर्तन का काम किया है… आज रेखा जी का जन्मदिन भी है। आज वो मेरे परिवार में आई हैं और मैं उनका हृदय से स्वागत करता हूं, धन्यवाद करता हूं और रेखा जी को जन्मदिन… https://t.co/vBavxUk3GR pic.twitter.com/AstTplUPTB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
पश्चिम बंगाल | IIT खड़गपुर इंजीनियरिंग की छात्रा ने किया आत्महत्या, हॉस्टल रूम में फंदे से लटका मिला शव
पश्चिम बंगाल | IIT खड़गपुर इंजीनियरिंग की छात्रा ने किया आत्महत्या, हॉस्टल रूम में फंदे से लटका मिला शव #westbengal #suicide #iitkharagpur #news pic.twitter.com/OYEKdeDai1
— Vistaar News (@VistaarNews) July 19, 2025
“आप का जन्म भाजपा और RSS के कारण हुआ है.”- कांग्रेस नेता उदित राज
“आप का जन्म भाजपा और RSS के कारण हुआ है.”- कांग्रेस नेता उदित राज#congress #uditraj #bjp #aap #rss pic.twitter.com/CIUJjmA0PG
— Vistaar News (@VistaarNews) July 19, 2025
राजस्थान: अजमेर में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ.
#watch राजस्थान: अजमेर में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
वीडियो जयपुर NH से है। pic.twitter.com/okT7YgJmKr
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाट जलमग्न हो गए हैं.
#watch प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाट जलमग्न हो गए हैं। pic.twitter.com/XwfzyYsDp2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
मुंबई: राज ठाकरे के ‘मुंबई के समुंदर में डूबो के मारेंगे’ से लेकर निशिकांत दुबे के ‘पटक पटक के मारेंगे’ वाले बयान पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा- ‘यह ‘पटक पटक के मारना’, ‘डूबा डूबा के मारना’ क्या है? इस मानसिकता से बाहर निकलें और हमें महाराष्ट्र के लिए अपना विजन प्लान बताएं. आप महाराष्ट्र के लिए क्या करना चाहते हैं? गुंडागर्दी की यह राजनीति कहीं काम नहीं करती है. आज, हमें यह समझना होगा कि हम एक विकसित महाराष्ट्र, विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं. इस पर रचनात्मक बयान दें. यह ‘मरना, पीटना, घुस के कानून को अपने हाथ में लेना’ किसी को शोभा नहीं देता.’
#watch मुंबई: राज ठाकरे के ‘मुंबई के समुंदर में डूबो के मारेंगे’ से लेकर निशिकांत दुबे के ‘पटक पटक के मारेंगे’ वाले बयान पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, “यह ‘पटक पटक के मारना’, ‘डूबा डूबा के मारना’ क्या है? इस मानसिकता से बाहर निकलें और हमें महाराष्ट्र के लिए अपना विजन प्लान… pic.twitter.com/fTSTBPB9ec
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जुलाना पहुंचीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया.
#watch दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जुलाना पहुंचीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/sPb3gEBJnV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
सहरसा, बिहार: बिहार में व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता के चलते बालू-गिट्टी व्यापारियों पर गोलीबारी की गई है. SDPO मुकेश कुमार ने बताया- ‘श्यामल यादव को गोली लगने की सूचना हमें प्राप्त हुई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हम घटना की जांच कर रहे हैं. पीड़ित का इलाज जारी है। इनके द्वारा 2 लोगों का नाम बताया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है… कामकाज को लेकर विवाद की बात समाने आ रही है. जांच के बाद मुख्य कारण स्पष्ट किया जाएगा.’
#watch सहरसा, बिहार: बिहार में व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता के चलते बालू-गिट्टी व्यापारियों पर गोलीबारी की गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
SDPO मुकेश कुमार ने बताया, “श्यामल यादव को गोली लगने की सूचना हमें प्राप्त हुई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हम घटना की जांच कर रहे हैं। पीड़ित का… pic.twitter.com/dPmCRuS8DI
राजस्थान | अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के पास सैलाब में बह गया युवक, लोगों ने बचाई जान, वीडियो वायरल
राजस्थान | अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के पास सैलाब में बह गया युवक, लोगों ने बचाई जान, वीडियो वायरल#ajmer #rajasthan #flood #heavyrains #viralvideo pic.twitter.com/e48BYIWPyz
— Vistaar News (@VistaarNews) July 19, 2025
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ADCP सुधीर कुमार ने बताया- ’18 जुलाई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शारदा विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा कार्रवाई की… परिवारजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. 2 व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. छात्र शारदा विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति काफी आक्रोशित थे, जिन्हें समझाकर शांत कर दिया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. अग्रिम कार्रवाई जारी है.’
#watch उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
ADCP सुधीर कुमार ने बताया, “18 जुलाई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शारदा विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा… pic.twitter.com/SlQAhHPVal
18 जुलाई की देर रात उत्तराखंड के चमोली में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया. यह जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई में था.
मथुरा, उत्तर प्रदेश: यमुना एक्सप्रेस पर हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत पर मथुरा के SSP श्लोक कुमार ने कहा- ‘… सुबह करीब 3 बजे एक इको कार आगरा से दिल्ली जा रही थी, आगे चल रहे एक वाहन से टकरा गई, शायद ड्राइवर को नींद आ गई थी. 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए… उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है…’
#watch मथुरा, उत्तर प्रदेश: यमुना एक्सप्रेस पर हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत पर मथुरा के SSP श्लोक कुमार ने कहा, “… सुबह करीब 3 बजे एक इको कार आगरा से दिल्ली जा रही थी, आगे चल रहे एक वाहन से टकरा गई, शायद ड्राइवर को नींद आ गई थी। 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो… pic.twitter.com/j2JezawGI8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
