By Election Result: आज यानी 23 जून को चार राज्यों-गुजरात, पंजाब, केरल, और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने दो सीटों पर जीत हासिल की, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस, और तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने एक-एक सीट पर कब्जा जमाया है.
गुजरात
विसावदर: AAP के गोपाल इटालिया ने BJP के किरीट पटेल को 17,554 वोटों से हराया. यह सीट AAP विधायक भूपेंद्र भायानी के इस्तीफे और BJP में शामिल होने के बाद खाली हुई थी.
कडी: BJP के राजेंद्र चावड़ा ने कांग्रेस के रमेश चावड़ा को 39,452 वोटों के बड़े अंतर से हराया. यह सीट BJP विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद रिक्त हुई थी.
पंजाब
लुधियाना वेस्ट: AAP के संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 4,748 वोटों से हराकर सीट बरकरार रखी. यह सीट AAP विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी.
केरल
नीलांबुर: कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने CPI(M) के एम. स्वराज को 11,077 वोटों से हराया. यह सीट CPI(M)-समर्थित निर्दलीय विधायक पी.वी. अनवर के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. इस जीत को 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए बड़ा संदेश माना जा रहा है.
पश्चिम बंगाल
कालीगंज: TMC की अलीफा अहमद ने BJP के आशीष घोष को 51,334 वोटों के अंतर से हराया. यह सीट TMC विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद रिक्त हुई थी. TMC की इस जीत ने ममता बनर्जी की लोकप्रियता को और मजबूत किया.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा- ‘कल वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक है, जिसमें 4 राज्य आते हैं(मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश ). केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक होती है…’
#watch रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “कल वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक है, जिसमें 4 राज्य आते हैं(मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश )। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक होती है…” pic.twitter.com/HjvNVUU37n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
भदोही: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘मुझे बहुत खुशी है कि कार्पेट उद्योग जो लगभग 10 साल पहले बहुत खराब स्थिति में था, उसे प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से बढ़ावा मिला और यह उसका परिणाम है कि यहां का कार्पेट उद्योग न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में योगदान देता है और इसमें 60% से अधिक योगदान अकेले भदोही जिले का है… मैं इन सभी कार्यों की समीक्षा करने आया हूं ताकि हम भारत के इस प्राचीन हस्तशिल्प को और बढ़ावा दे सकें और इसे और अधिक समर्थन देकर इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रभावी पहचान दिला सकें…’
#watch | भदोही: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि कार्पेट उद्योग जो लगभग 10 साल पहले बहुत खराब स्थिति में था, उसे प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से बढ़ावा मिला और यह उसका परिणाम है कि यहां का कार्पेट उद्योग न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश… pic.twitter.com/APcccVbIX0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
विसावदर (गुजरात) और लुधियाना पश्चिम (पंजाब) उपचुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा- ‘…2022 में फरवरी में पंजाब में चुनाव हुए थे और दिसंबर में गुजरात में चुनाव हुए थे. फरवरी में हुए चुनाव में हमने विसावदर सीट जीती थी, लेकिन हमारे विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए… लेकिन आज हमने दोनों सीटों पर दोगुने अंतर से जीत हासिल की है. हमने लुधियाना पश्चिम में भी जीत दर्ज की, और यह दर्शाता है कि लोग हमारे काम से खुश हैं… ऐसा कहा जाता है कि उपचुनाव हमेशा सत्ताधारी पार्टी ही जीतती है, लेकिन गुजरात में भाजपा सत्ता में है और प्रशासन और मशीनरी पर भी उसकी पकड़ है. इसके बावजूद अगर लोगों ने हमें वोट दिया और हम दोगुने अंतर से जीते, तो यह दर्शाता है कि लोग भाजपा से तंग आ चुके हैं.’
#watch | विसावदर (गुजरात) और लुधियाना पश्चिम (पंजाब) उपचुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “…2022 में फरवरी में पंजाब में चुनाव हुए थे और दिसंबर में गुजरात में चुनाव हुए थे। फरवरी में हुए चुनाव में हमने विसावदर सीट जीती थी,… pic.twitter.com/WduXr4RCih
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
संभल, उत्तर प्रदेश: संभल CO अनुज चौधरी ने कहा- ‘कांवड़ यात्रा शुरु होने वाली है, फिर मुहर्रम भी है. मुहर्रम के ताजिया आदि के बारे में दिशा-निर्देश दिए गए हैं… सभी को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं.’
#watch | संभल, उत्तर प्रदेश: संभल CO अनुज चौधरी ने कहा, “कांवड़ यात्रा शुरु होने वाली है, फिर मुहर्रम भी है। मुहर्रम के ताजिया आदि के बारे में दिशा-निर्देश दिए गए हैं… सभी को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं।” pic.twitter.com/JQrdyAO2Kf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
बलरामपुर, उत्तर प्रदेश: नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने इजरायल-ईरान संघर्ष पर कहा- ‘जब भी दुनिया के किसी भी देश में ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो हर बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अपने देश के लोगों, छात्रों को देश वापस लाने का सफल प्रयास किया गया है. इस बार भी थोड़ी मुश्किलें आईं लेकिन समाधान निकाला गया. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरी टीम ने काम किया और इसका समाधान अच्छे से होगा.’
#watch | बलरामपुर, उत्तर प्रदेश: नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने इजरायल-ईरान संघर्ष पर कहा, “जब भी दुनिया के किसी भी देश में ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो हर बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अपने देश के लोगों, छात्रों को देश वापस लाने का सफल प्रयास… pic.twitter.com/GavrigoInh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
दिल्ली: दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली सरकार की नई लाइसेंस घोषणा पर कहा- ‘हमने लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाया है, पहले NOC मिलने में 2-3 महीने लगते थे लेकिन अब आप सीधे नगर निगम में आवेदन कर सकते हैं और आपके लिए सिंगल विंडो के माध्यम से काम करना आसान हो जाएगा. इससे दिल्ली में व्यापार बहुत बढ़ेगा… यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध है.’
#watch | दिल्ली: दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली सरकार की नई लाइसेंस घोषणा पर कहा, “हमने लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाया है, पहले NOC मिलने में 2-3 महीने लगते थे लेकिन अब आप सीधे नगर निगम में आवेदन कर सकते हैं और आपके लिए सिंगल विंडो के माध्यम से काम करना आसान हो जाएगा।… pic.twitter.com/5sXvnmDp9D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
“मुझे संगठन, परिवार, पार्टी हर तरीके से निकाल दिया गया हैं. मैंने कभी किसी के लिए गलत नहीं सोचा है. हमेशा माता-पिता का सम्मान किया है…”- बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव
“मुझे संगठन, परिवार, पार्टी हर तरीके से निकाल दिया गया हैं. मैंने कभी किसी के लिए गलत नहीं सोचा है. हमेशा माता-पिता का सम्मान किया है…”- बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव@TejYadav14 #bihar #rjd #tejpratapyadav #vistaarnews pic.twitter.com/QfY6dV02sn
— Vistaar News (@VistaarNews) June 23, 2025
जगन मोहन रेड्डी की कार के नीचे आया शख्स, ऊपर हाथ हिलाते दिखे पूर्व CM; सामने आया VIDEO
जगन मोहन रेड्डी की कार के नीचे आया शख्स, ऊपर हाथ हिलाते दिखे पूर्व CM; सामने आया VIDEO#jaganmohanreddy #accident #viralvideo #vistaarnews pic.twitter.com/VpBWeIKiki
— Vistaar News (@VistaarNews) June 23, 2025
गोपाल इटालिया की विसावदर (गुजरात) उपचुनाव में जीत पर गुजरात AAP अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने कहा- ‘अगर कोई भाजपा को हरा सकता है तो वह है AAP…AAP 2027 में सरकार बनाने जा रही है, आज नींव रखी गई है…’
#watch गोपाल इटालिया की विसावदर (गुजरात) उपचुनाव में जीत पर गुजरात AAP अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने कहा, “अगर कोई भाजपा को हरा सकता है तो वह है AAP…AAP 2027 में सरकार बनाने जा रही है, आज नींव रखी गई है…,”
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
उन्होंने कहा, “यह विसावदर के लोगों, किसानों, मजदूरों और बेरोजगार युवाओं की… pic.twitter.com/GttBHXQ8Ys
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
(तस्वीरें: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय) pic.twitter.com/iMhUaplQq7
जम्मू | पहलगाम आतंकी हमले के सिलसिले में गिरफ्तार परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर को जम्मू की अदालत में लाया गया. NIA ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
#watch जम्मू | पहलगाम आतंकी हमले के सिलसिले में गिरफ्तार परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर को जम्मू की अदालत में लाया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
NIA ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। pic.twitter.com/SooO3YfvZ2
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई.
#watch | Parts of Delhi receive rainfall. Visuals from Chanakyapuri. pic.twitter.com/4dF0dKorN4
— ANI (@ANI) June 23, 2025
पटना, बिहार: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया.
#watch पटना, बिहार: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
(सोर्स: RJD) pic.twitter.com/hL0ZEhqP4C
इंडिगो के एक पायलट द्वारा कार्यस्थल पर जातिवाद के कथित आरोपों पर, इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा- ‘इंडिगो किसी भी तरह के भेदभाव, उत्पीड़न या पक्षपात के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति पर कायम है और एक समावेशी और सम्मानजनक कार्यस्थल होने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है. इंडिगो इन निराधार दावों का दृढ़ता से खंडन करता है और निष्पक्षता, अखंडता और जवाबदेही के अपने मूल्यों पर कायम है और आवश्यकतानुसार कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अपना समर्थन देगा.’
गुजरात उपचुनाव: विसावदर सीट पर AAP 17 हजार से अधिक वोटों से जीती
कालीगंज (पश्चिम बंगाल) विधानसभा उपचुनाव | टीएमसी की अलीफा अहमद भाजपा के आशीष घोष से आगे चल रही हैं; 10 राउंड की मतगणना के बाद फिलहाल वे 26,494 वोटों से आगे चल रही हैं. कांग्रेस के काबिल उद्दीन शेख तीसरे स्थान पर हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा विधायकों ने पार्टी विधायकों दीपक बर्मन, शंकर घोष, अग्निमित्रा पॉल और मनोज उरांव को इस सत्र के लिए सदन से निलंबित किए जाने के विरोध में राज्य विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
#watch कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा विधायकों ने पार्टी विधायकों दीपक बर्मन, शंकर घोष, अग्निमित्रा पॉल और मनोज उरांव को इस सत्र के लिए सदन से निलंबित किए जाने के विरोध में राज्य विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/U9g4Lcnu5i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
पटना: स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के लिए पटना स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे.
#watch | Former Bihar CM and RJD national president Lalu Prasad Yadav arrives at the party headquarters in Patna, to file his nomination for the post of party’s national president. pic.twitter.com/YLqHhaqfJY
— ANI (@ANI) June 23, 2025
मुंबई: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर भारतीय संसद की प्राक्कलन समिति की 75वीं वर्षगांठ में भाग लिया.
#watch मुंबई: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर भारतीय संसद की प्राक्कलन समिति की 75वीं वर्षगांठ में भाग लिया। pic.twitter.com/mgZhP9CAGT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
उत्तर प्रदेश: बदायूं के राम लीला मैदान के एक प्रदर्शनी में भीषण आग लग गई. आग बुझाने का काम जारी है.
#watch उत्तर प्रदेश: बदायूं के राम लीला मैदान के एक प्रदर्शनी में भीषण आग लग गई। आग बुझाने का काम जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/3t7VBfvgzm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
बिहार में बड़ा तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना, 7 आईपीएस अधिकारी हुए इधर-उधर
सपा ने अपने 3 विधायकों को पार्टी से दिखाया बाहर का रास्ता
सपा ने 3 विधायकों को पार्टी से निकाला, अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय पर एक्शन#samajwadiparty #breakingnews pic.twitter.com/FT4Y45EYBk
— Vistaar News (@VistaarNews) June 23, 2025
दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मौलाना आज़ाद अस्पताल के डॉक्टरों से मुलाकात की.
#watch दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मौलाना आज़ाद अस्पताल के डॉक्टरों से मुलाकात की। pic.twitter.com/vYyYxjLcl2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बातचीत करने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा- ‘…हैरानी की बात ये है कि पश्चिम एशिया के अशांति पर भारत की जो सदैव एक भूमिका रही है उस भूमिका पर आज भारत खरा नहीं उतरा दिखा. भारत चुप क्यों है किसी को ये समझ नहीं आ रहा है. गाजा के बाद लगातार इजरायल बमबारी कर रहा है, अलग-अलग देशों पर बमबारी कर रहा है लेकिन भारत चुप रहा. अमेरिका ने ईरान पर पूरी वायु शक्ति का प्रदर्शन किया. फिर भी भारत चुप रहा भारत की ये चुपी भारत को कमजोर बना रही है…’
#watch दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बातचीत करने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “….हैरानी की बात ये है कि पश्चिम एशिया के अशांति पर भारत की जो सदैव एक भूमिका रही है उस भूमिका पर आज भारत खरा नहीं उतरा दिखा। भारत चुप क्यों है… pic.twitter.com/3jGT3ht5hx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
गुजरात उपचुनाव के 10वें राउंड की वोटों की गिनती के बाद कडी से 20 हजार वोटों के साथ बीजेपी को बढ़त
मेरठ: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने पूरे नमो भारत कॉरिडोर पर सराय काले खां से मोदीपुरम के बीच नमो भारत ट्रेनों का समयबद्ध ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया.
#watch मेरठ: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने पूरे नमो भारत कॉरिडोर पर सराय काले खां से मोदीपुरम के बीच नमो भारत ट्रेनों का समयबद्ध ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
(सोर्स: NCRTC मेरठ) pic.twitter.com/FarVKVSOYh
सिलेंडर ब्लास्ट की ये तस्वीरआपको भी डरा देगी, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
सिलेंडर ब्लास्ट की ये तस्वीरआपको भी डरा देगी, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल #lpg #gascylinder #viralvideo #cylinderblast pic.twitter.com/r0W8itsGHM
— Vistaar News (@VistaarNews) June 23, 2025
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘आज भारत माता के महान सपूत भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पावन पुण्यतिथी है. आज ही के दिन 1953 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने अखण्ड भारत के लिए बलिदान दिया था… स्वतंत्र भारत में कैबिनेट मंत्री के रूप में उन्होंने देश को अपने विजनरी नेतृत्व में लाभान्वित करके देश की औद्योगिक नीति तय करने में बड़ी भूमिका निभाई… उन्होंने आजादी के तत्काल बाद राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को देखते हुए इस्तीफा दिया और भारतीय जन संघ के पहले अध्यक्ष के रूप में देश में एक नई राजनीतिक शुरुआत को आगे बढ़ाया था.’
#watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज भारत माता के महान सपूत भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पावन पुण्यतिथी है। आज ही के दिन 1953 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने अखण्ड भारत के लिए बलिदान दिया था… स्वतंत्र भारत में… https://t.co/ZyDDBKd1tV pic.twitter.com/hecjAAQidj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य भाजपा नेताओं के साथ भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
#watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य भाजपा नेताओं के साथ भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/d0ACkRUntG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
जयपुर, राजस्थान: भारी बारिश के कारण जयपुर के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला.
#watch जयपुर, राजस्थान: भारी बारिश के कारण जयपुर के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला। pic.twitter.com/IWD4Du2E0w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- ‘डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर हम नहीं भूले हैं कि डॉ अंबेडकर ने धारा 370 का विरोध किया था लेकिन उसके बाद भी संविधान में एक अनुच्छेद बनाकर कांग्रेस ने दबाव से डलवाया था… डॉ मुखर्जी का बलिदान इस बात का एहसास कराता है कि धारा 370 के विरोध करने पर उनकी मृत्यु की सच्चाई देश के सामने नहीं आई.’
#watch भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर हम नहीं भूले हैं कि डॉ अंबेडकर ने धारा 370 का विरोध किया था लेकिन उसके बाद भी संविधान में एक अनुच्छेद बनाकर कांग्रेस ने दबाव से डलवाया था… डॉ मुखर्जी का बलिदान इस बात… https://t.co/51f0EjvGAu pic.twitter.com/bh77IqoMx1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
शेयर बाज़ार भारी गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 451 प्वाइंट टूटा
लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जीवन गुप्ता ने अपने परिवार के साथ दुर्गा माता मंदिर में पूजा की. लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के मतगणना पर भाजपा उम्मीदवार जीवन गुप्ता ने कहा- ‘आज मतगणना का दिन है तो आज मैंने माता मंदिर में आकर माथा टेका है और आर्शीवाद लिया है और भगवान से कामना की है कि पंजाब को आगे लेकर जाना है पंजाब का भविष्य हमारा अच्छा हो, इसकी कामना की है…’
#watch | BJP candidate Jiwan Gupta says, “I begin all my work with the blessings of God. This is counting day. I am a follower of Lord Shiv, and He has always blessed me in abundance, so I paid obeisance here. I prayed to him for the advancement of Punjab and a golden future for… https://t.co/d6WUS4tHvj pic.twitter.com/KelIJvWWiv
— ANI (@ANI) June 23, 2025
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं.
#watch लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं। pic.twitter.com/NeYDizmAFC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- ‘आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर हम सब लोग मिलकर यहां पुष्पांजलि का कार्यक्रम रखा. इस देश के महानायक को यदि सही मायने में श्रद्धांजलि दी गई तो वो पीएम मोदी के सरकार ने दी थी. उस दिन दी गई थी जब हमारे संविधान से धारा 370 हटाई गई. देश में एक विधान, एक संविधान और एक प्रधान ये नियम, ये नारा यही चलेगा. पूरे देश में एक संविधान मान्य होगा. जिस दिन ये तय हुआ तो इस महानायक के पुण्य आत्म को हम सबने श्रद्धांजलि दी. अब तो केवल उनके दिखाए हुए रास्ते में हमें चलकर कार्य करना होगा जिसका आधार राष्ट्र सर्वोपरि है…’
#watch दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर हम सब लोग मिलकर यहां पुष्पांजलि का कार्यक्रम रखा। इस देश के महानायक को यदि सही मायने में श्रद्धांजलि दी गई तो वो पीएम मोदी के सरकार ने दी थी। उस दिन दी गई थी जब हमारे संविधान से धारा 370… https://t.co/qmGIAXR4rq pic.twitter.com/XmVAlW4wFa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
गुजरात: विसावदर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है.
#watch गुजरात: विसावदर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
वीडियो जूनागढ़ के एक मतगणना केंद्र से है। pic.twitter.com/KYFk3Dha16
दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा- ‘डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी एक ऐसे राजनेता हैं जिनको आजाद भारत का पहला शहीद नेता बोला जा सकता है. उन्होंने अखण्ड भारत की नींव रखी. वे हमारे विचारधारा के ध्वजवाहक हैं. उन्होंने कहा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं हो सकते. वे हमेशा कहते थे कि कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है. 1953 में जो उन्होंने नींव रखी थी उस संकल्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धि तक लेकर गए… उनके बलिदान दिवस पर हम प्रण लेते हैं कि अनके अखण्ड भारत के सपने के साकार करेंगे. उनकी विचारधारा को आत्मसात करेंगे.’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी एक ऐसे राजनेता हैं जिनको आजाद भारत का पहला शहीद नेता बोला जा सकता है। उन्होंने अखण्ड भारत की नींव रखी। वे हमारे विचारधारा के ध्वजवाहक हैं। उन्होंने कहा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं… https://t.co/qmGIAXR4rq pic.twitter.com/yt3J8TKCjc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
कोयंबटूर (तमिलनाडु): आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आरएसएस के 100 साल और पेरूर आदिम शताब्दी समारोह में शामिल हुए.
#watch कोयंबटूर (तमिलनाडु): आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आरएसएस के 100 साल और पेरूर आदिम शताब्दी समारोह में शामिल हुए। pic.twitter.com/2VmwANTyRN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
पंजाब: लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है.
#watch पंजाब: लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
वीडियो सिविल लाइन्स स्थित खालसा कॉलेज मतगणना केंद्र से है।
(सोर्स: DPRO) pic.twitter.com/aBrl2iGhXD
नीलांबुर (केरल) विधानसभा उपचुनाव | चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, यूडीएफ उम्मीदवार – कांग्रेस के आर्यदान शौकत, LDF उम्मीदवार – सीपीआई (एम) के एम. स्वराज से पहले दौर की मतगणना में 419 वोटों से आगे चल रहे हैं.
नीलांबुर (केरल) विधानसभा उपचुनाव | चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, यूडीएफ उम्मीदवार – कांग्रेस के आर्यदान शौकत, LDF उम्मीदवार – सीपीआई (एम) के एम. स्वराज से पहले दौर की मतगणना में 419 वोटों से आगे चल रहे हैं। pic.twitter.com/A1BlzrDA5d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
‘वर्तमान ईरानी शासन ईरान को पुनः महान बनाने में असमर्थ है, तो शासन परिवर्तन क्यों नहीं होगा.?’ – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
“वर्तमान ईरानी शासन ईरान को पुनः महान बनाने में असमर्थ है, तो शासन परिवर्तन क्यों नहीं होगा.?”- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प #donaldtrump #america #iran #iranisraelconflict #israeliranwar @realDonaldTrump pic.twitter.com/mpK5jWn3JB
— Vistaar News (@VistaarNews) June 23, 2025
आगरा के नगला बुद्धा गांव में एटीएम की गड़बड़ी, 500 रुपये निकालने पर मिल रहे थे 1100 रुपये
आगरा के नगला बुद्धा गांव में एटीएम की गड़बड़ी, 500 रुपये निकालने पर मिल रहे थे 1100 रुपये#atm #technicalglitch #moneymatters #agra #bankingerror #agraatm #policeaction pic.twitter.com/h3kVtbZJGW
— Vistaar News (@VistaarNews) June 23, 2025
अमेरिका ने जारी किया अपने लोगों के लिए एडवाइजरी… भारत के 6 राज्यों में ना जाने की सलाह
#breaking | अमेरिका ने जारी किया अपने लोगों के लिए एडवाइजरी… भारत के 6 राज्यों में ना जाने की सलाह #america #india #chhattisgarh #news #vistaarnews @AnchorPratigya pic.twitter.com/VH8Wrc9gIW
— Vistaar News (@VistaarNews) June 23, 2025
आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से ईरान के विदेश मंत्री मुलाकात करेंगे.
लुधियाना उपचुनाव में बैलेट पेपर की गिनती पूरी होने के बाद शुरू अब EVM काउंटिंग शुरु कर दी गई है.
