Vistaar NEWS

Delhi: राहुल-प्रियंका-अखिलेश हिरासत में, ‘वोट चोरी’ मार्च के दौरान बेहोश हुईं TMC सांसद महुआ मोइत्रा

Vote Chori March

वोट चोरी मार्च

Delhi: नई दिल्ली में विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक ने आज बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ संसद भवन से चुनाव आयोग के दफ्तर तक विरोध मार्च निकाला. इस मार्च का नेतृत्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया, जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा और अन्य विपक्षी दलों के 300 से अधिक सांसद शामिल थे.

दिल्ली पुलिस ने मार्च को परिवहन भवन के पास बैरिकेड लगाकर रोक दिया, क्योंकि इसके लिए कोई औपचारिक अनुमति नहीं थी. इस दौरान अखिलेश यादव ने बैरिकेड फांदकर आगे बढ़ने की कोशिश की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, संजय राउत, सागरिका घोष सहित कई नेताओं को हिरासत में लिया और उन्हें संसद मार्ग थाने ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को पत्र लिखकर सोमवार, 11 अगस्त को दोपहर 12 बजे बातचीत के लिए समय निर्धारित किया है. यह पत्र कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 2024 लोकसभा चुनावों में कथित ‘वोट चोरी’ के दावों के संदर्भ में लिखा गया है. आयोग ने पत्र में अनुरोध किया है कि स्थान की कमी के कारण अधिकतम 30 व्यक्तियों के नाम और उनके वाहन नंबर सूचित किए जाएं.

यह बैठक विपक्षी दलों के उस प्रस्तावित मार्च के जवाब में आयोजित की गई है, जिसमें वे चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले थे. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस मार्च की अनुमति देने से इनकार कर दिया है, क्योंकि इसके लिए कोई औपचारिक अनुरोध नहीं किया गया. अभी तक जयराम रमेश या कांग्रेस की ओर से इस पत्र पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

संसद के मानसून सत्र का आज 16वां दिन है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में नया इनकम टैक्स बिल 2025 पेश करेंगी. यह बिल 1961 के आयकर अधिनियम की जगह लेगा, जिसका उद्देश्य कर प्रणाली को सरल, पारदर्शी और तकनीक-अनुकूल बनाना है. बिल में शब्दों की संख्या 5,12,535 से घटाकर 2,59,676, चैप्टर्स 47 से 23, और सेक्शंस 819 से 536 किए गए हैं. यह बिल टैक्स विवादों को कम करने और व्यापार में आसानी लाने पर केंद्रित है.

हालांकि, बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामे की संभावना है, जिसके कारण संसद में गतिरोध जारी रह सकता है. इससे पहले, 8 अगस्त को सरकार ने इनकम टैक्स बिल 2025 को वापस लिया था और संशोधित संस्करण आज पेश करने की योजना है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.







निधि तिवारी

भागलपुर, बिहार: एक कर्मचारी महेंद्र मंडल ने बताया- ‘पूरे विश्वविद्यालय में पानी भर गया है. कमरों में भी पानी भर गया है. बहुत कठिनाई से काम कर रहे हैं. डर-डर कर काम करना पड़ रहा है. सांप निकल रहे हैं. यहां हर साल ऐसा ही होता है. नाव पर बैठ कर जाना पड़ता है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- ‘भारत के लोकतंत्र की हालत देखिए। 300 सांसद चुनाव आयोग से मिलना चाहते थे… चुनाव आयोग ने मना कर दिया कि 300 सांसद नहीं आ सकते हैं. ये लोग डरते हैं… यह लड़ाई राजनीति से आगे निकल गई है. यह लड़ाई देश की आत्मा के लिए है…’

निधि तिवारी

कुरुक्षेत्र (हरियाणा): थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया- ‘रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि कीर्ति नगर में फायरिंग की घटना हुई है. पूरे शहर में नाकाबंदी करके जांच की जा रही है. नरेश नामक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है, उन्होंने अभी अपना बयान नहीं दिया है. जैसे ही वे बयान या शिकायत देंगे, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.’

निधि तिवारी

दिल्ली: मछली निर्यातकों के साथ बैठक पर केंद्रीय मत्स्य पालन मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा- ‘पिछले 10 सालों में हम मछली के निर्यात में 30 हजार करोड़ से 60 हजार करोड़ तक पहुंच चुके हैं. इस निर्यात को और कैसे आगे बढ़ाएं, हमें क्या-क्या सुधार की आवश्यकता है उसके लिए हमने निर्यातकों को बुलाया था… सबने बहुत ही सकारात्मक सुझाव दिए हैं. हम सुझावों के आधार पर योजना बनाएंगे.’

निधि तिवारी

दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह ने कहा- ‘आज लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला हुआ है। आज वोट चोरी को लेकर सबसे बड़ा सच सामने आया है और इसी को लेकर सांसदों का प्रदर्शन था… सांसदों को रास्ते में रोक लिया गया था… अलग-अलग राज्यों में चुनाव आयोग ने वोट की चोरी करके भाजपा को जिताया है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा- ‘… यह संघर्ष जारी रहेगा. वोट चोरी जब तक नहीं रुकेगी तब तक हम महात्मा गांधी द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर लोकतांत्रिक ढ़ंग से अपना विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. अब हम संसद जाएंगे और वहां ये लोग जो काले बिल पास कर रहे हैं, हम उनका पूरी शक्ति के साथ विरोध करेंगे…’

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा- ‘हर कदम पर हमारी प्रतिक्रिया उनके काम पर निर्भर करेगी. लोकतंत्र में आम लोगों के साथ खड़े होना और संसद में उनकी आवाज़ उठाना हमारा कर्तव्य है. उनके संवैधानिक अधिकार छीने जा रहे हैं. हम सरकार से उसके खजाने से कुछ नहीं मांग रहे हैं… वे पुलिस तैनात करके हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं… चुनाव आयोग ने सिर्फ़ 20-30 सांसदों को ही क्यों अनुमति दी है? क्या वे एक निश्चित संख्या में लोगों को मिलने का समय दे रहे हैं?…’




निधि तिवारी

हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष द्वारा अमेरिका की यात्रा के दौरान कथित तौर पर की गई टिप्पणियों की ओर आकर्षित हुआ है. परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान की आदत है. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ऐसी टिप्पणियों में निहित गैरज़िम्मेदारी पर अपने निष्कर्ष निकाल सकता है, जो ऐसे देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता पर गहरी शंकाओं को और पुष्ट करती हैं जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है: विदेश मंत्रालय

निधि तिवारी

दिल्ली: संसद से चुनाव आयोग तक मार्च करते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद INDIA ब्लॉक के नेता संसद मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचे.

निधि तिवारी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आयकर (संख्या 2) विधेयक, 2025 और कराधान विधि (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया.


निधि तिवारी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, सपा सांसद डिंपल यादव, राकांपा (SCP) सांसद सुप्रिया सुले और अन्य INDI गठबंधन के सदस्य संसद मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचे.

निधि तिवारी

दिल्ली: RJD नेता मीसा भारती ने कहा- ‘सभी जानते थे कि आज विपक्ष का मार्च होगा और हम चुनाव आयोग आएंगे और अपने ज्ञापन के साथ अपनी बात रखेंगे लेकिन हम देख सकते हैं कि इतनी भारी संख्या में यहां सांसद हैं और उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया है. उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है… चुनाव आयोग किसके दबाव में काम कर रहा है?’

निधि तिवारी

बेंगलुरु, कर्नाटक: चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोपों पर कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा- ‘चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है जो हमें अभी तक नहीं मिला है. उन्हें केस दर्ज करने दीजिए। हम इस देश की जनता की आवाज हैं. हमने काफी रिसर्च के बाद देश की जनता को जानकारी भी दी है…’

निधि तिवारी

उत्तरकाशी: बादल फटने के बाद दरबानी में हुई तबाही की वीडियो, जिसके परिणामस्वरूप अचानक बाढ़ आ गई और धराली तथा हरसिल में व्यापक क्षति हुई.




निधि तिवारी

दिल्ली: आज सुबह INDIA ब्लॉक के सांसदों ने SIR के विरोध में संसद भवन से लेकर भारत निर्वाचन आयोग तक मार्च निकाला. दिल्ली पुलिस ने नेताओं को हिरासत में ले लिया है.


निधि तिवारी

नोएडा, उत्तर प्रदेश: एक डेकेयर स्कूल में 15 महीने की बच्ची के साथ मारपीट के वायरल वीडियो पर DCP शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा- ‘थाना 142 में 15 महीने की बच्ची के साथ एक डेकेयर स्कूल में मारपीट की घटना की सूचना दी गई. मामला दर्ज किया गया और जिसके द्वारा यह घटना की गई थी उस मेड को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया. मेड नाबालिग है. बाल कल्याण अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सूचित किया गया है… हमने बाल कल्याण अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी को डेकेयर के संचालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए भी लिखा है और अन्य डेकेयर का निरीक्षण करने के लिए भी कहा गया है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: नई दिल्ली DCP देवेश कुमार महला ने कहा- ‘हम चुनाव आयोग से लगातार संपर्क में थे और चुनाव आयोग ने हमें एक लेटर भेजा था… उन्होंने कहा था पार्टी के कोई भी 30 लोग चुनाव आयोग तक आ सकते हैं लेकिन 200 से ज्यादा नेता यहां आए थे. सुरक्षा और कानून व्यवस्था की दृष्टि से उन्हें रोका गया था… कुछ सांसदों ने बैरिकेड से भी कूदने की कोशिश की थी…’

निधि तिवारी

उदयपुर में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आक्रोशित परिजनों ने सर्विया रोड को जाम किया

निधि तिवारी

दिल्ली: पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, संजय राउत और सागरिका घोष सहित INDI ब्लॉक के सांसदों को हिरासत में लिया, जो SIR के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और संसद से भारत के चुनाव आयोग तक मार्च निकाल रहे थे.

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा- ‘डरे हुए हैं, सरकार कायर है.’ दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, संजय राउत और सागरिका घोष सहित INDI ब्लॉक के सांसदों को हिरासत में ले लिया, जो SIR के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और संसद से भारत के चुनाव आयोग तक मार्च कर रहे थे.

निधि तिवारी

दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- ‘वो बात नहीं कर सकते हैं, हकीकत यह है. सच्चाई देश के सामने है और यह लड़ाई राजनीतिक नहीं है, यह संविधान को बचाने की लड़ाई है, यह एक व्यक्ति, एक वोट की लड़ाई है. हमें एक साफ-सुथरी मतदाता सूची चाहिए.’

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा- ‘जब तक लोगों के मन में चुनावों की निष्पक्षता को लेकर संदेह है, तब तक चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंच रहा है. अगर ये संदेह दूर हो जाते हैं, तो चुनाव आयोग की विश्वसनीयता फिर से हासिल की जा सकती है. चुनाव आयोग का अपना हित इन सवालों का समाधान करने में है.’

निधि तिवारी

विपक्ष के चुनाव आयोग तक मार्च पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा- ‘… यहां मार्च निकालने के बजाय उन्हें (विपक्ष को) गांवों और ग्रामीण इलाकों में जाना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जो लोग अभी तक मतदाता सूची में नहीं हैं, उन्हें इसमें जोड़ा जाए.’

निधि तिवारी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने नारे लगाए. INDI ब्लॉक के नेता चुनावी बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान ‘मतदाता धोखाधड़ी’ के आरोपों के विरोध में संसद से भारत के चुनाव आयोग तक मार्च कर रहे हैं.

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा- ‘मैंने कल चुनाव आयोग को स्पष्ट तरीके से खत में लिखा था कि सभी विपक्ष के सांसद ससंद से निर्वाचन सदन तक शांतिपूर्वक मार्च कर रहे हैं और सामूहिक तरीके से सभी सांसद चुनाव आयोग को SIR को लेकर एक दस्तावेज पेश करना चाहते हैं. यही हमारी मांग थी… अफसोस की बात है कि चुनाव आयोग जो अभी चुराव आयोग बन गया है, उस खत का जवाब नहीं देता है और अभी कहती है कि सिर्फ 30 सांसद आ सकते हैं… हमें रोका गया है, हमें निर्वाचन सदन जाने नहीं दिया जा रहा है…’

निधि तिवारी

चुनाव आयोग द्वारा चुनाव में धांधली के दावों को लेकर INDI ब्लॉक के सांसदों द्वारा संसद से चुनाव आयोग कार्यालय की ओर मार्च निकाला गया. दिल्ली: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा- ‘जाने का उन्हें (विपक्ष) अधिकार है लेकिन क्या उनकी मांग में कोई दम है? बिहार में अभी तक किसी एक व्यक्ति ने भी SIR पर आपत्ति नहीं जताई है… इस तरह से देश नहीं चलता है…’

निधि तिवारी

चुनाव आयोग द्वारा चुनाव में धांधली के दावों को लेकर INDI ब्लॉक के सांसदों द्वारा संसद से चुनाव आयोग कार्यालय की ओर मार्च निकाला गया. दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा- ‘… विपक्ष जैसे TMC का वोट बैंक बांग्लादेश से आए हुए रोहिंग्या मुसलमान है. चुनाव आयोग यदि इन रोहिंग्या मुसलमानों के नाम मतदाता सूची से बाहर कर देगा तो TMC का चुनाव जीतना असंभव हो जाएगा…’

निधि तिवारी

दिल्ली: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस बैरिकेड के ऊपर से कूद गए क्योंकि दिल्ली पुलिस ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान ‘मतदाता धोखाधड़ी’ के आरोपों के विरोध में संसद से भारत के चुनाव आयोग तक मार्च कर रहे INDIA ब्लॉक नेताओं को रोक दिया.

निधि तिवारी

दिल्ली पुलिस ने चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान टमतदाता धोखाधड़ीट के आरोपों के विरोध में संसद से भारत के चुनाव आयोग तक मार्च कर रहे INDIA ब्लॉक के नेताओं को रोका.

निधि तिवारी

दिल्ली: सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा- ‘हमारे लोकतंत्र पर सवाल उठ रहा है… उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे तो किस तरह सिर्फ वोट चोरी नहीं हुई बल्कि बूथ कैप्चरिंग भी हुई… उस समय चुनाव आयोग ने कार्रवाई क्यों नहीं की? सवाल यह भी है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- ‘कांग्रेस केवल बांग्लादेशी मतदाताओं की बदौलत जीत सकती है और यह साजिश 1972-73 से चल रही है… यह चुनाव भारतीय मतदाताओं की मदद से होगा या बांग्लादेशी मतदाताओं की मदद से?’

निधि तिवारी

दिल्ली: INDI ब्लॉक के नेताओं ने चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान ‘मतदाता धोखाधड़ी’ के आरोपों के विरोध में संसद से भारत के चुनाव आयोग तक मार्च निकाला.

निधि तिवारी

दिल्ली: संसद के मकर द्वार पर एकत्रित हुए भारतीय ब्लॉक के नेताओं ने राष्ट्रगान गाया और चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान ‘मतदाता धोखाधड़ी’ के आरोपों के विरोध में संसद से भारत के चुनाव आयोग तक अपना मार्च शुरू किया.

निधि तिवारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा- ‘… गोरखपुर और प्रदेश के व्यापारियों में आपके प्रति आक्रोश है… व्यापारी इसी बात को लेकर आशंकित थे कि उनके विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ है… व्यापारियों ने आपका सम्मान किया था लेकिन यदि कोई और होता तो बहुत कायदे से आपको जवाब देता। सपा से यह उम्मीद ही नहीं की जा सकती है कि वे सुरक्षा की बात करेगी और विकास का काम करेगी.’

निधि तिवारी

दिल्ली: INDIA गठबंधन के नेता संसद भवन के मकर द्वार पर एकत्रित हुए. INDIA गठबंधन के नेता बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान ‘मतदाता धोखाधड़ी’ के आरोपों के विरोध में संसद भवन से भारत निर्वाचन आयोग तक मार्च निकालने वाले हैं.

निधि तिवारी

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा- ‘मैं संवैधानिक संस्थाओं(चुनाव आयोग) का सम्मान करता हूं… हमें इन संस्थाओं पर पूरा विश्वास है… संस्था पूरी पारदर्शिता के साथ अपना काम कर रही है और इन सभी का सम्मान करना चाहिए… विपक्ष लोकतंत्र के साथ मजाक कर रहा है. ये लोकतंत्र में परिवारतंत्र को स्थापित करने के लिए डकैती के खेल में लगे हुए हैं…’

निधि तिवारी

दिल्ली: RJD सांसद मनोज झा ने INDI ब्लॉक के सांसदों के चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च करने पर कहा- ‘अगर आप जगह का हवाला देकर सांसदों से नहीं मिल सकते हैं, तो यह अपने आप में एक टिप्पणी है कि आपकी कार्यशैली किस प्रकार की है… यह (SIR) फर्जीवाड़ा है, वर्गीकृत डाटा आप नहीं दे रहे हैं. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद आपकी(चुनाव आयोग) हठधर्मिता जा नहीं रही है…’

निधि तिवारी

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित की गई.

निधि तिवारी

दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा- ‘… प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से पिछले 11 वर्षों में लोकसभा सदस्यों के लिए रिकॉर्ड 344 नए आवास बनाए गए हैं… आधुनिक तकनीक के उपयोग और उचित निगरानी से ये आवास निर्धारित समय में पूरे हुए और इस प्रक्रिया में 46 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई. इन आवासों के निर्माण से अब सभी लोकसभा सदस्यों के लिए आवास पूरी तरह से उपलब्ध हो गए हैं…’

निधि तिवारी

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘कुछ लोगों को परेशानी भी होगी कि कोसी नदी पर एक टॉवर का नाम रखा है. तो उनको कोसी नदी नहीं दिखेगी, उनको बिहार का चुनाव नजर आएगा… नदियों के नामों की परंपरा देश की एकता के सूत्र में हमें बांधती है…’


निधि तिवारी

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार बेंगलुरु तकनीकी शिखर सम्मेलन में शामिल हुए.

निधि तिवारी

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘आज मुझे संसद में अपने सहयोगियों के लिए इस रिहायशी कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन का अवसर मिला है. इन 4 टॉवर्स के नाम भी बहुत सुंदर हैं- कृष्णा, गोदावरी, कोसी, हुगली, भारत की चार महान नदियां, जो करोड़ों लोगों को जीवन देती हैं. अब उनकी प्रेरणा से हमारे जन प्रतिनिधियों के जीवन में भी आनंद की नई धारा बहेगी.’

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा- ‘चुनाव आयोग को स्पष्ट जवाब देने की जरूरत है. हमने पहले भी चुनाव आयोग के साथ बैठकें की हैं, उन्होंने सुना लेकिन वे अपने जवाब नहीं दे पाए…’

निधि तिवारी

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए नवनिर्मित 184 टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया.


निधि तिवारी

दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर कहा- ‘चुनाव आयोग पर पहली बार नहीं बल्कि पहले भी कई बार उंगली उठ चुकी है. उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर सपा ने कई बार अपनी बात रखी थी. पिछली बार उपचुनाव में भी जो धांधली हुई थी, उसे लेकर भी शिकायत की गई थी कि सरकार ने अधिकारियों के माध्यम से वोट की चोरी नहीं बल्कि वोट की लूट की थी…’

निधि तिवारी

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए 184 नवनिर्मित टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया और सिंदूर का पौधा लगाया.


निधि तिवारी

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का निर्माण करने वाले श्रमिकों ‘श्रमजीवियों’ से बातचीत की.


निधि तिवारी

लखनऊ: ADCP मध्य लखनऊ ममता रानी चौधरी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर कहा- ‘आज से मानसून सत्र का प्रारंभ है और इसके लिए सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से विधानसभा के चारों ओर विभिन्न चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर सुरक्षा सुनिश्चित की गई है… रात और दिन की सुरक्षा ड्यूटी लगी हुई है… दिन और रात पुलिस सक्रिय और सतर्क है.’

निधि तिवारी

किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ के दुल क्षेत्र में भारतीय सेना द्वारा शुरू किया गया आतंकवाद-रोधी अभियान दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है.

निधि तिवारी

दिल्ली: INDIA ब्लॉक के नेता बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान ‘मतदाता धोखाधड़ी’ के आरोपों के विरोध में संसद से भारत के चुनाव आयोग तक मार्च निकालने वाले हैं. इसके मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और परिवहन भवन के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं.

निधि तिवारी

उत्तरकाशी, उत्तराखंड: धराली-हर्षिल में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के बाद खोज एवं बचाव अभियान जारी है.

निधि तिवारी

देहरादून, उत्तराखंड: शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई.

निधि तिवारी

हिमाचल प्रदेश: शिमला में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

निधि तिवारी

भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को पत्र लिखा. पत्र में लिखा है- ‘चुनाव आयोग ने आज दोपहर 12 बजे बातचीत के लिए समय दिया है.’ अभी तक कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

निधि तिवारी

दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं क्योंकि इंडिया ब्लॉक के नेता चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान ‘मतदाता धोखाधड़ी’ के आरोपों के विरोध में संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकालने वाले हैं.

Exit mobile version