Bihar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 8 अगस्त को बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम में जनकी मंदिर के समग्र पुनर्विकास योजना का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. इस ऐतिहासिक अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहे. 67 एकड़ भूमि पर 882 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह मंदिर परिसर न केवल एक प्रमुख धार्मिक केंद्र होगा, बल्कि मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
यह परियोजना 42 सप्ताह में पूरी होने की उम्मीद है. शाह के इस दौरे को स्थानीय लोगों और धार्मिक नेताओं ने उत्साह के साथ स्वागत किया, इसे माता सीता के जन्मस्थल के सम्मान में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
केन्या की राजधानी नैरोबी के पास म्विहोको इलाके में एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें AMREF फ्लाइंग डॉक्टर्स द्वारा संचालित एक एयर एम्बुलेंस क्रैश हो गई. इस हादसे में कुल छह लोगों की मौत हो गई, जिसमें चार विमान में सवार मेडिकल स्टाफ (दो डॉक्टर और दो नर्स) और दो स्थानीय लोग शामिल हैं, जो उस घर में थे जहां विमान गिरा. हादसा दोपहर करीब 2:17 बजे (11:17 GMT) हुआ, जब सेसना सिटेशन XLS विमान ने नैरोबी के विल्सन हवाई अड्डे से सोमालिलैंड के हरगेसा के लिए उड़ान भरी थी.
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गठबंधन के नेताओं का आरोप है कि यह पुनरीक्षण प्रक्रिया पक्षपातपूर्ण है और इसका उद्देश्य विपक्षी दलों को कमजोर करना है. सांसदों ने नारेबाजी करते हुए सरकार पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. प्रदर्शन के दौरान विपक्षी नेताओं ने मांग की कि मतदाता सूची में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और किसी भी तरह की अनियमितता को रोका जाए.
सुप्रीम कोर्ट में आज यानी 8 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग वाली एक महत्वपूर्ण और अहम याचिका पर सुनवाई करेगा. यह याचिका जहूर अहमद भट और खुर्शीद अहमद मलिक ने दायर की है, जिसमें केंद्र सरकार को दो महीने के भीतर जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का निर्देश देने की मांग की गई है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
दिल्ली: चुनाव आयोग को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोप पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- ‘वे हमें बिना किसी आधार और तर्क के चुनाव आयोग के बारे में सिखाते हैं… 12 जून को चुनाव आयोग ने उन्हें अपने कार्यालय में आकर तथ्यों की व्याख्या करने के लिए एक पत्र भेजा था, लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है, क्योंकि उनमें गंभीरता की कमी है. महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी से इस संबंध में औपचारिक कार्यवाही शुरू करने के लिए एक हस्ताक्षरित हलफनामा प्रस्तुत करने को कहा था जो अब तक, उन्होंने प्रस्तुत नहीं किया है…’
#watch | दिल्ली: चुनाव आयोग को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोप पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “वे हमें बिना किसी आधार और तर्क के चुनाव आयोग के बारे में सिखाते हैं… 12 जून को चुनाव आयोग ने उन्हें अपने कार्यालय में आकर तथ्यों की व्याख्या करने के लिए एक पत्र भेजा… pic.twitter.com/aHnbsW9vhr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
केंद्र ने फरवरी में लोकसभा में पेश किया गया आयकर विधेयक, 2025 वापस ले लिया है. सरकार ने 13 फरवरी, 2025 को लोकसभा में आयकर विधेयक, 2025 पेश किया था और उसी दिन इसे जांच के लिए प्रवर समिति के पास भेज दिया गया था. प्रवर समिति ने 21 जुलाई, 2025 को अपनी रिपोर्ट लोकसभा में पेश कर दी है. प्रवर समिति की लगभग सभी सिफ़ारिशें सरकार द्वारा स्वीकार कर ली गई हैं. कुछ सुझाव भी प्राप्त हुए हैं जिन्हें सही विधायी अर्थ प्रदान करने के लिए शामिल करने की आवश्यकता है. इसलिए, सरकार द्वारा प्रवर समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार आयकर विधेयक, 2025 को वापस लेने का निर्णय लिया गया है. यथासमय लोकसभा में एक नया विधेयक पेश किया जाएगा जो आयकर अधिनियम, 1961 का स्थान लेगा.
दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- ‘राहुल गांधी के कहे पर ना तो उनका दल किसी प्रकार से भरोसा करता है ना उनके दल के कार्यकर्ता किसी तरह से भरोसा करते हैं. उनके कहे सारे कथन को गंभीरता के साथ जब उनके ही दल के लोग नहीं लेते हैं तो मुझे लगता है कि देश को भी लेने की आवश्यकता नहीं है.’
#watch दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “राहुल गांधी के कहे पर ना तो उनका दल किसी प्रकार से भरोसा करता है ना उनके दल के कार्यकर्ता किसी तरह से भरोसा करते हैं। उनके कहे सारे कथन को गंभीरता के साथ जब उनके ही दल के… pic.twitter.com/zRKIXj8N6l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
CRPF महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार सुबह ऑपरेशनल ड्यूटी से लौटते समय हुए एक दुखद सड़क हादसे में शहीद हुए CRPF कर्मियों को जम्मू में श्रद्धांजलि अर्पित की. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह उधमपुर सैन्य अस्पताल में भर्ती घायल कर्मियों से मिलने जा रहे हैं: CRPF
सीतामढ़ी, बिहार: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा- ‘ये दिन बहुत शुभ है. ये ऐतिहासिक दिन विकसित बिहार के संकल्प को साकार कर रहा है.’
#watch सीतामढ़ी, बिहार: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “ये दिन बहुत शुभ है। ये ऐतिहासिक दिन विकसित बिहार के संकल्प को साकार कर रहा है।” https://t.co/7FUof0Qbb9 pic.twitter.com/eXwv9t2Tu8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
सीतामढ़ी, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनौराधाम में मां सीता मंदिर की आधारशिला रखी.
#watch सीतामढ़ी, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनौराधाम में मां सीता मंदिर की आधारशिला रखी। pic.twitter.com/FHXUQfJM72
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली भूस्खलन आपदा से बचाए गए पीड़ितों को सांत्वना दी.
#watch उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली भूस्खलन आपदा से बचाए गए पीड़ितों को सांत्वना दी। pic.twitter.com/Qwv2jNCvhu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
पोरवोरिम, गोवा: स्कूली छात्रों ने रक्षाबंधन से पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को राखी बांधी.
#watch पोरवोरिम, गोवा: स्कूली छात्रों ने रक्षाबंधन से पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को राखी बांधी। pic.twitter.com/PrZ5ekQN5s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
पटना: बिहार में डोमिसाइल नीति की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- ‘मैं बिहार सरकार का धन्यवाद करता हूं. कुछ दिन पहले मैंने अपनी सभा में मंच से डोमिसाइल का विषय उठाया था. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार का धन्यवाद करता हूं. बिहारियों की ये एक बड़ी मांग रही है कि डोमिसाइल लागू होनी चाहिए.’
#watch पटना: बिहार में डोमिसाइल नीति की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “मैं बिहार सरकार का धन्यवाद करता हूं। कुछ दिन पहले मैंने अपनी सभा में मंच से डोमिसाइल का विषय उठाया था। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार का धन्यवाद करता हूं। बिहारियों की ये एक बड़ी… pic.twitter.com/Y9YSroeyoK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
बेंगलुरु, कर्नाटक: ‘वोट अधिकार रैली’ में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा- ‘हमने भारत के संविधान की रक्षा की है… अंबेडकर जी, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल की आवाज भारत के संविधान में गूंजती है. बसवना, नारायण गुरु और फुले जी की आवाज भी इसमें गूंजती है. हमारे भारत का संविधान हर व्यक्ति को वोट देने का अधिकार देता है… महाराष्ट्र में, INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव जीतता है लेकिन 4 महीने बाद भाजपा राज्य में विधानसभा चुनाव जीत जाती है… यह चौंकाने वाला था. हमने पाया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए मतदाताओं ने मतदान किया.’
#watch बेंगलुरु, कर्नाटक: ‘वोट अधिकार रैली’ में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हमने भारत के संविधान की रक्षा की है… अंबेडकर जी, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल की आवाज भारत के संविधान में गूंजती है। बसवना, नारायण गुरु और फुले जी की… pic.twitter.com/SIQkxmv1PF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा- ‘आज तीसरे सप्ताह का आखिरी कार्य दिवस था और आज भी सरकार SIR पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं हुई. कल राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के ही डॉक्यूमेंट से निश्चित साक्ष्य के साथ यह साबित कर दिया कि (चुनाव में)जबरदस्त घपला हुआ है…’
#watch | दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “आज तीसरे सप्ताह का आखिरी कार्य दिवस था और आज भी सरकार SIR पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं हुई। कल राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के ही डॉक्यूमेंट से निश्चित साक्ष्य के साथ यह साबित कर दिया कि (चुनाव में)जबरदस्त घपला हुआ है…” pic.twitter.com/Okd81nywv5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में रक्षाबंधन उत्सव में भाग लिया और स्वच्छता योद्धाओं को राखी बांधी.
#watch दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में रक्षाबंधन उत्सव में भाग लिया और स्वच्छता योद्धाओं को राखी बांधी। pic.twitter.com/zq0QBU8956
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- ‘पूरा देश यह कह रहा है कि चुनाव आयोग अच्छी तरह से जांच करे और तब बोले… कोई आपको सबूत दे रहा है… तो उस सबूत को लें, जांच करें और देश को बताएं कि क्या हो रहा है… यह सरकार बिलकुल कमजोर हो गई है. सदन नहीं चला पा रही है…’
#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “पूरा देश यह कह रहा है कि चुनाव आयोग अच्छी तरह से जांच करे और तब बोले…कोई आपको सबूत दे रहा है…तो उस सबूत को लें, जांच करें और देश को बताएं कि क्या हो रहा है…यह सरकार बिलकुल कमजोर हो गई है। सदन नहीं चला पा रही है…” pic.twitter.com/au62o9tUCk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित
दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा- ‘मुझे समझ नहीं आता, कभी वो फर्जी वोटरों की बात करते हैं, कभी वोटरों के नाम हटाने की शिकायत करते हैं. वो क्या चाहते हैं?… चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को नोटिस जारी किया है. उन्हें जाकर चुनाव आयोग को उन वोटरों के बारे में बताना चाहिए जिनके नाम सूची से बाहर रह गए हैं…’
#watch दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, “मुझे समझ नहीं आता, कभी वो फर्जी वोटरों की बात करते हैं, कभी वोटरों के नाम हटाने की शिकायत करते हैं। वो क्या चाहते हैं?… चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को नोटिस जारी किया है। उन्हें… pic.twitter.com/qCExT2Hqol
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने लांभा वार्ड में अहमदाबाद नगर निगम द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के तहत विकसित ऑक्सीजन पार्क का उद्घाटन किया. उन्होंने बिरसा मुंडा की प्रतिमा का भी अनावरण किया.
#watch अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने लांभा वार्ड में अहमदाबाद नगर निगम द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के तहत विकसित ऑक्सीजन पार्क का उद्घाटन किया। उन्होंने बिरसा मुंडा की प्रतिमा का भी अनावरण किया। pic.twitter.com/9gyngFIrko
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
सीतामढ़ी, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पुनौराधाम में भव्य सीता मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा- ‘आज यहां मां जानकी के मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पधारेंगे.’
#watch सीतामढ़ी, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पुनौराधाम में भव्य सीता मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “आज यहां मां जानकी के मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पधारेंगे।” pic.twitter.com/Tz3z22ooIe
दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा- ‘ये इतिहास उठा लें. पहले के कई प्रमाण हैं जब पूरे बूथ की पेटी लूट ली जाती थी. पहले उसका जवाब दें. ये जहां-जहां जीते हैं वहां नहीं बोले. ये समझ नहीं आ रहा है कि जहां आप हारते हैं उस पर छाती पीटने लगते हैं. उसका ठीकरा आप भाजपा और चुनाव आयोग पर फोड़ना चाहते हैं. ये बहुत दुखद है.’
#watch दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “ये इतिहास उठा लें। पहले के कई प्रमाण हैं जब पूरे बूथ की पेटी लूट ली जाती थी। पहले उसका जवाब दें। ये जहां-जहां जीते हैं वहां नहीं बोले। ये समझ नहीं आ रहा है कि जहां आप हारते हैं उस पर… pic.twitter.com/ukeaO4sQof
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
DCP साउथ ईस्ट, हेमंत तिवारी ने कहा- ‘कल रात 11:35 बजे हमें नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट ईस्ट ऑफ़ कैलाश से एक PCR कॉल मिली. हमें बताया गया कि 45 वर्षीय मोहम्मद आसिफ कुरैशी को एक विवाद के बाद मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. सूचना मिलने पर, हमारे SHO और IG की टीमें अस्पताल पहुंचीं और ACP और ADCP की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं. मृतक और आरोपी पड़ोसी हैं. कल रात लगभग 10:30 बजे, एक आरोपी उज्जवल अपनी संगीत कक्षा से लौटा था और उसने पीड़ित के घर के सामने अपनी स्कूटी खड़ी की थी, जिस पर पीड़ित ने आपत्ति जताई, जिसके बाद उनमें विवाद हो गया. उज्जवल का भाई गौतम भी नीचे आया और उनमें से एक ने पीड़ित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पीड़िता बेहोश हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और हत्या का हथियार जब्त कर लिया गया है… दो पड़ोसियों के बीच झगड़ा हुआ जिसके कारण यह घटना घटी…’
#watch DCP साउथ ईस्ट, हेमंत तिवारी ने कहा, “कल रात 11:35 बजे हमें नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट ईस्ट ऑफ़ कैलाश से एक PCR कॉल मिली। हमें बताया गया कि 45 वर्षीय मोहम्मद आसिफ कुरैशी को एक विवाद के बाद मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। सूचना मिलने पर, हमारे SHO और IG की टीमें अस्पताल… pic.twitter.com/f7IOlRNRuY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा- ‘वोट एक हथियार है, जिससे आप जिस सरकार से खुश नहीं हैं, उसे बदल सकते हैं और यह हथियार संविधान ने जनता के हाथ में दिया है… कल मैंने भी राहुल गांधी की प्रेस वार्ता देखी थी. एक ही व्यक्ति के कई जगह वोट हैं, यह एक बहुत बड़ा सवाल अंकित करता है. चुनाव आयोग को इसका उचित जवाब देना चाहिए…’
#watch दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, “वोट एक हथियार है, जिससे आप जिस सरकार से खुश नहीं हैं, उसे बदल सकते हैं और यह हथियार संविधान ने जनता के हाथ में दिया है…कल… pic.twitter.com/ounxubhmwO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा- ‘जो कुछ चल रहा है वे चिंतित करने वाला है. एक देश जिससे हमारे रिश्ते नजदीकी थे. हम साथ काम कर रहे थे. अगर उस देश ने अपने व्यवहार को बदल लिया तो भारत को बहुत सी चीजें सोचनी पड़ेगी… शादय आने वाले 2-3 हफ्तों में हम वार्ता कर कोई रास्ता निकाल लें. भारत को भी अपने हितों को देखना पड़ेगा. हमें दूसरे देशों को भी देखना पड़ेगा.’
#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा, “जो कुछ चल रहा है वे चिंतित करने वाला है। एक देश जिससे हमारे रिश्ते नजदीकी थे। हम साथ काम कर रहे थे। अगर उस देश ने अपने व्यवहार को बदल लिया तो भारत को बहुत… pic.twitter.com/x7GXVXUmIS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- ‘…वे हलफनामा क्यों मांग रहे हैं? अगर कोई अनजाने में गलती हुई है, तो आपको इसकी जांच करनी चाहिए. आप हमें मतदाता सूची क्यों नहीं दे रहे हैं? आप जांच क्यों नहीं कर रहे हैं?…’
#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “…वे हलफनामा क्यों मांग रहे हैं? अगर कोई अनजाने में गलती हुई है, तो आपको इसकी जांच करनी चाहिए। आप हमें मतदाता सूची क्यों नहीं दे रहे हैं? आप जांच क्यों नहीं कर रहे हैं?…” pic.twitter.com/Ga0I9duD76
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद शशांक मणि ने कहा- ‘प्रधानमंत्री ने कल स्पष्ट किया कि हम अपने राष्ट्रहित में काम करते हैं। हम विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र हैं, हम किसी की धमकी पर बयान नहीं देंगे. हम अपना काम करेंगे… विकसित भारत के निर्माण के लिए हर युवा, किसान, महिला और हर नागरिक तैयार है…’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद शशांक मणि ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कल स्पष्ट किया कि हम अपने राष्ट्रहित में काम करते हैं। हम विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र हैं, हम किसी की धमकी पर बयान नहीं देंगे। हम अपना काम करेंगे…विकसित भारत के निर्माण के लिए हर युवा, किसान, महिला और हर नागरिक तैयार… pic.twitter.com/NscZrPjKQY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
दिल्ली: JMM सांसद महुआ माजी ने कहा- ‘अगर राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं तो इसे आप साबित करिए कि झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने पूरे देश के सामने प्रेजेंटेशन दिया. वे तथ्य बोलते हैं. उन्होंने बताया कि ये चुनाव आयोग के दस्तावेज हैं. देश के सभी बड़े नेताओं के सामने उन्होंने दस्तावेज दिखाए. केंद्र सरकार को अगर ऐसा लगता है कि वे झूठ बोल रहे हैं तो उसे साबित करें.’
#watch दिल्ली: JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, “अगर वे(राहुल गांधी) झूठ बोल रहे हैं तो इसे आप साबित करिए कि झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने पूरे देश के सामने प्रेजेंटेशन दिया। वे तथ्य बोलते हैं। उन्होंने बताया कि ये चुनाव आयोग के दस्तावेज हैं। देश के सभी बड़े नेताओं के सामने उन्होंने… pic.twitter.com/1eYgvxspCA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ छोटी बच्चियों ने रक्षाबंधन मनाया.
#watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ छोटी बच्चियों ने रक्षाबंधन मनाया। pic.twitter.com/gnHaJlu9bB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
उत्तरकाशी, उत्तराखंड: DM प्रशांत आर्य ने कहा- ;’कल लगभग 400 लोगों को यहां से रेस्क्यू किया गया है… आज अभी तक लगभग 75 से ज़्यादा लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है… आवश्यक सामग्री कल से यहां पहुंचनी शुरू हो गई है और प्रभावित क्षेत्रों में वितरित की जा रही है… राज्य और स्थानीय टीमों के साथ-साथ सेना की एक टीम द्वारा चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं… अभी तक केवल एक शव बरामद हुआ है और कल किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, लापता व्यक्तियों की संख्या 49 है…’
#watch उत्तरकाशी, उत्तराखंड: DM प्रशांत आर्य ने कहा, “कल लगभग 400 लोगों को यहां से रेस्क्यू किया गया है…आज अभी तक लगभग 75 से ज़्यादा लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है…आवश्यक सामग्री कल से यहां पहुंचनी शुरू हो गई है और प्रभावित क्षेत्रों में वितरित की जा रही है…राज्य और… pic.twitter.com/Lu59BXmT2t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
दिल्ली: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
#watch दिल्ली: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/gOjDQRb6pq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
दिल्ली: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
#watch दिल्ली: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/gOjDQRb6pq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
बिहार SIR | भारत निर्वाचन आयोग का कहना है- ‘दावों और आपत्तियों की अवधि शुरू होने के एक सप्ताह से अधिक समय बाद भी, अभी तक किसी भी राजनीतिक दल द्वारा एक भी दावा या आपत्ति प्रस्तुत नहीं की गई है.’
BIHAR SIR 2025: DAILY BULLETIN
— Election Commission of India (@ECISVEEP) August 8, 2025
🗓️1st Aug (3 PM) till 8th Aug (9 AM)
Read in detail: https://t.co/WByfRoc2AO pic.twitter.com/fHCqaV5TGX
उत्तरकाशी, उत्तराखंड: आपदा प्रभावित धराली गांव से बचाए गए एक घायल व्यक्ति को एयरलिफ्ट कर मातली हेलीपैड लाया गया, जहां से उसे आगे के इलाज के लिए भेजा जाएगा.
#watch उत्तरकाशी, उत्तराखंड: आपदा प्रभावित धराली गांव से बचाए गए एक घायल व्यक्ति को एयरलिफ्ट कर मातली हेलीपैड लाया गया, जहां से उसे आगे के इलाज के लिए भेजा जाएगा। pic.twitter.com/norV8WUl1N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
आज बिहार के सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम में गृह मंत्री अमित शाह देवी सीता मंदिर की आधारशिला रखेंगे.
‘टैरिफ विवाद सुलझे बिना आगे नहीं होगी बात…’- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
“टैरिफ विवाद सुलझे बिना आगे नहीं होगी बात..”- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
— Vistaar News (@VistaarNews) August 8, 2025
#donaldtrumptariffs #tarrifsonindia #india #america #trump pic.twitter.com/hcgI7EL6hK
उत्तर प्रदेश | लखनऊ में महिला ने ज्वेलरी की दुकान से उड़ाए सोने के झुमके, CCTV में कैद हुई घटना
उत्तर प्रदेश | लखनऊ में महिला ने ज्वेलरी की दुकान से उड़ाए सोने के झुमके, CCTV में कैद हुई घटना #uttarpradesh #lucknow #snatching #viralvideo @Uppolice pic.twitter.com/wsZcK51tLR
— Vistaar News (@VistaarNews) August 8, 2025
उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को सड़क, संचार, बिजली और खाद्य आपूर्ति बहाल करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार सभी प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने का प्रयास कर रही है.
उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सड़क, संचार, बिजली और खाद्य आपूर्ति बहाल करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार सभी प्रभावित लोगों को… pic.twitter.com/IiUcgdR870
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा- ‘ममता बनर्जी हारने से डर रही हैं क्योंकि फर्जी वोटर की वोट से ही उनकी सरकार चल रही है… केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं की सविधाएं उन्हें दी जा रही हैं… इससे यहां के लोगों का नुकसान हो रहा है. यह सब बंद होना चाहिए. अगर (SIR) बिहार में हो सकता है तो फिर बंगाल में भी होना चाहिए…’
#watch पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, “ममता बनर्जी हारने से डर रही हैं क्योंकि फर्जी वोटर की वोट से ही उनकी सरकार चल रही है…केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं की सविधाएं उन्हें दी जा रही हैं….इससे यहां के लोगों का नुकसान हो रहा है। यह सब बंद… pic.twitter.com/x0nUQYck5H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: रामगंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है.
#watch मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: रामगंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। pic.twitter.com/4YtbBz2qYB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
पुरी, ओडिशा: श्री जगन्नाथ मंदिर में सुबह की आरती की गई.
#watch पुरी, ओडिशा: श्री जगन्नाथ मंदिर में सुबह की आरती की गई। pic.twitter.com/zCi8eRX7SX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2025
