Prajwal Revanna: बेंगलुरु की विशेष अदालत ने 2 अगस्त को जनता दल (सेक्युलर) के पूर्व सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को 48 वर्षीय घरेलू सहायिका के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया. विशेष न्यायाधीश संतोष गजानन भट ने सजा के तौर पर आजीवन कारावास का फैसला सुनाया है. फैसला सुनते ही प्रज्वल रेवन्ना कोर्ट में फूट-फूटकर रोने लगे. यह मामला 2021 में हासन और बेंगलुरु में हुई दो घटनाओं से संबंधित है, जिसमें पीड़िता ने प्रज्वल पर बलात्कार और वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था.
सबूतों ने पलटा मामला
विशेष जांच दल (SIT) ने 1632 पेज की चार्जशीट और 183 दस्तावेज पेश किए, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण सबूत पीड़िता की साड़ी थी. पीड़िता ने घटना के समय पहनी साड़ी को सुरक्षित रखा था, जिस पर फोरेंसिक जांच में प्रज्वल रेवन्ना का डीएनए मिला. इसके अलावा, SIT को प्रज्वल के मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो भी मिला, जिसमें पीड़िता विरोध करती और रोती हुई दिखाई दी. 113 गवाहों की गवाही और फोरेंसिक साक्ष्यों ने इस केस को मजबूत किया.
प्रज्वल रेवन्ना पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. अदालत ने कहा कि पीड़िता को 7 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
कैसे खुला मामला?
प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ आरोप सबसे पहले जून 2022 में सामने आए थे, लेकिन गैग ऑर्डर के कारण मामला दब गया. अप्रैल 2024 में 2,000 से ज्यादा अश्लील वीडियो लीक होने के बाद मामला सुर्खियों में आया. 26 अप्रैल 2024 को हासन लोकसभा सीट पर मतदान खत्म होने के बाद प्रज्वल जर्मनी भाग गए थे. हालांकि, SIT की चार महिला पुलिस अधिकारियों ने 31 मई 2024 को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें गिरफ्तार किया.
कानूनी धाराएं और सजा
प्रज्वल रेवन्ना पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376(2)(k) और 376(2)(n) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, जो बलात्कार के लिए न्यूनतम 10 साल और अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान रखती हैं. इसके अलावा, धारा 354C (निजी क्षणों को बिना अनुमति रिकॉर्ड करना), धारा 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 201 (सबूत मिटाने) के तहत भी आरोप लगे. सजा के ऐलान के साथ कोर्ट ने इसे ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर’ मामला करार दिया है.
राहुल गांधी ने हाल ही में दिवंगत अरुण जेटली पर विभिन्न मुद्दों, विशेष रूप से राफेल डील और आर्थिक नीतियों को लेकर आरोप लगाए थे. इसके जवाब में अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली ने बयान जारी कर इन आरोपों को ‘तथ्यहीन’ और ‘राजनीतिक लाभ के लिए प्रेरित’ बताया है. रोहन ने कहा कि उनके पिता की नीतियां और कार्य देशहित में थे और ऐसे आरोप उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त को भारत द्वारा रूस से तेल खरीद बंद करने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे एक अच्छा कदम बताया. समाचार एजेंसी ANI के सवाल पर ट्रंप ने कहा- ‘मैंने सुना है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. मुझे नहीं पता कि यह सही है या नहीं, लेकिन यह एक अच्छा कदम है. देखते हैं क्या होता है.’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
“अगर राहुल गांधी के पास सबूतों का परमाणु बम है, तो तुरंत परमाणु परीक्षण किया जाना चाहिए.”- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
“अगर राहुल गांधी के पास सबूतों का परमाणु बम है, तो तुरंत परमाणु परीक्षण किया जाना चाहिए.”- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह #rajnathsingh #rahulgandhi #congress #electioncommission @rajnathsingh pic.twitter.com/2XulZ5rfdu
— Vistaar News (@VistaarNews) August 2, 2025
बिहार | तेजप्रताप यादव का किसान अवतार, आरा में धान की रोपाई में लिया हिस्सा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बिहार | तेजप्रताप यादव का किसान अवतार, आरा में धान की रोपाई में लिया हिस्सा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #tejpratapyadav #bihar #ara #viralvideo pic.twitter.com/kaiql9N3mI
— Vistaar News (@VistaarNews) August 2, 2025
पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘सबसे पहली बात तो EPIC नंबर बदलता नहीं, कैसे बदला, क्या बदला. अगर मेरा बदल सकता है तो कितने लोगों का EPIC नंबर बदला होगा… यह साजिश है वोटरों के नाम काटने की. कई IAS अधिकारी भी ट्वीट कर रहे हैं कि उनके नाम कट गए… चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि बूथ वाइज डेटा दे कि किसकी मृत्यु हो गई है, उनका EPIC नंबर क्या है, उनका बूथ नंबर क्या है. अगर कोई दूसरे राज्य में चला गया है तो उसकी डिटेल दे, आप इसे क्यों छिपा रहे हैं… तो सवाल ये है कि कितना बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा है.’
#watch | पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “सबसे पहली बात तो EPIC नंबर बदलता नहीं, कैसे बदला, क्या बदला। अगर मेरा बदल सकता है तो कितने लोगों का EPIC नंबर बदला होगा… यह साजिश है वोटरों के नाम काटने की। कई IAS अधिकारी भी ट्वीट कर रहे हैं कि उनके नाम कट गए… चुनाव आयोग… https://t.co/DyIm6rzDRz pic.twitter.com/eSDHrhgIBJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
दिल्ली: झारखंड सरकार में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा- ‘…राहुल गांधी इस बात को मुखरता से कह रहे हैं कि आज चुनाव आयोग है ही नहीं. चुनाव आयोग का काम कौन कर रहा है? बिहार में SIR के ज़रिए 65 लाख मतदाताओं के अधिकार छीनने की कोशिश हो रही है. इससे साफ़ पता चलता है कि कैसे भाजपा और केंद्र सरकार चुनाव में हेराफेरी कर रही है…’
#watch | दिल्ली: झारखंड सरकार में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा, “…राहुल गांधी इस बात को मुखरता से कह रहे हैं कि आज चुनाव आयोग है ही नहीं। चुनाव आयोग का काम कौन कर रहा है? बिहार में SIR के ज़रिए 65 लाख मतदाताओं के अधिकार छीनने की कोशिश हो रही है। इससे साफ़ पता चलता है कि… pic.twitter.com/dJnbiQPCcx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा- ‘कांग्रेस का एक और प्रोपेगैंडा चल रहा है. चुनाव हारने के बाद कभी EVM को दोष देते हैं, कभी चुनाव आयोग को, कभी नियमों पर सवाल उठाते हैं. जब आपके पास चुनाव के लिए कोई रणनीति नहीं होती, कोई मुद्दा नहीं होता, तब आप ऐसे सवाल उठाते हैं, और कांग्रेस जिन राज्यों में जीतती है, वहां कभी ऐसे सवाल नहीं उठाती… मुझे लगता है कि राहुल गांधी को इस बात पर विचार करना चाहिए कि 2014 और 2019 में देश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को विपक्ष का नेता बनने लायक सीटें भी नहीं दीं… उन्हें अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए.’
#watch | दिल्ली: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, “कांग्रेस का एक और प्रोपेगैंडा चल रहा है। चुनाव हारने के बाद कभी EVM को दोष देते हैं, कभी चुनाव आयोग को, कभी नियमों पर सवाल उठाते हैं। जब आपके पास चुनाव के लिए कोई रणनीति नहीं होती,… https://t.co/gwe7DHQ3TZ pic.twitter.com/HltVq0z6Xz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
राहुल गांधी अब दावा कर रहे हैं कि मेरे दिवंगत पिता अरुण जेटली ने उन्हें कृषि कानूनों को लेकर धमकाया था. मैं उन्हें याद दिला दूँ कि मेरे पिता का देहांत 2019 में हुआ था. कृषि कानून 2020 में पेश किए गए थे. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरे पिता का स्वभाव किसी को भी विरोधी विचार के लिए धमकाना नहीं था. वह एक कट्टर लोकतांत्रिक व्यक्ति थे और हमेशा आम सहमति बनाने में विश्वास रखते थे. अगर कभी ऐसी स्थिति आती भी, जैसा कि राजनीति में अक्सर होता है, तो वह सभी के लिए एक पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान पर पहुँचने के लिए स्वतंत्र और खुली चर्चा का आह्वान करते थे. वह बस ऐसे ही थे और आज भी उनकी यही विरासत है. मैं राहुल गांधी की सराहना करता हूँ कि वे उन लोगों के बारे में बोलते समय सचेत रहें जो हमारे साथ नहीं हैं. उन्होंने मनोहर पर्रिकर जी के साथ भी कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की, उनके अंतिम दिनों का राजनीतिकरण किया, जो उतना ही घटिया था. दिवंगत आत्मा को शांति मिले.
Rahul Gandhi now claims my late father, Arun Jaitley, threatened him over the farm laws.
— Rohan Jaitley (@rohanjaitley) August 2, 2025
Let me remind him, my father passed away in 2019. The farm laws were introduced in 2020. More importantly, it was not in my father’s nature to threaten anyone over an opposing view. He was a…
महाराष्ट्र विशेष जन सुरक्षा विधेयक 2024 पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा- ‘हमें किसे गिरफ्तार करना चाहिए? यह कानून उनके (राज ठाकरे) लिए नहीं बनाया गया है. अगर आप अर्बन नक्सलियों की तरह व्यवहार करेंगे, तो आपको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अगर आप अर्बन नक्सलियों की तरह काम नहीं करते हैं, तो आपको गिरफ्तार करने का कोई कारण नहीं है. यह कानून उन लोगों के लिए है जो कानून के खिलाफ काम करते हैं. यह प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कानून नहीं है. सभी को सरकार के खिलाफ बोलने की पूरी आजादी है. इस तरह की टिप्पणियां केवल इसलिए आती हैं क्योंकि लोगों ने कानून नहीं पढ़ा है…’
मुंबई | महाराष्ट्र विशेष जन सुरक्षा विधेयक 2024 पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हमें किसे गिरफ्तार करना चाहिए? यह कानून उनके (राज ठाकरे) लिए नहीं बनाया गया है। अगर आप अर्बन नक्सलियों की तरह व्यवहार करेंगे, तो आपको गिरफ्तार कर… pic.twitter.com/cX493hUvAc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से वहां की बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बाढ़ से निपटने की तैयारियों और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए चल रहे राहत कार्यों को लेकर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने राहत शिविरों में ठहरे लोगों और अलग-अलग जगहों पर शरण लेने वालों के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की. उन्होंने प्रभावित लोगों को स्थानीय प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता मुहैया कराने पर जोर दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से वहां की बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बाढ़ से निपटने की तैयारियों और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए चल रहे राहत कार्यों को लेकर भी चर्चा की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने राहत शिविरों में ठहरे लोगों और… pic.twitter.com/vPBgnCvmzZ
पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘तकरीबन हर विधानसभा से 20 से 30 हजार नाम काटे गए हैं. कुल 65 लाख के करीब यानी 8.5% के करीब मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं. चुनाव आयोग जब भी कोई विज्ञापन देता था, तो उसमें बताया जाता था कि इतने शिफ्ट हो गए, इतने लोग मृत हैं और इतने लोगों के दोहरे नाम हैं… लेकिन चुनाव आयोग ने हमें जो सूची उपलब्ध करवाई है उसमें उन्होंने चालाकी दिखाते हुए किसी मतदाता का पता नहीं दिया, बूथ का नंबर नहीं है और EPIC नंबर नहीं है ताकि हम पता ना लगा सकें कि किन लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है…’
#watch | पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ” तकरीबन हर विधानसभा से 20 से 30 हजार नाम काटे गए हैं। कुल 65 लाख के करीब यानी 8.5% के करीब मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। चुनाव आयोग जब भी कोई विज्ञापन देता था, तो उसमें बताया जाता था कि इतने शिफ्ट हो गए, इतने लोग मृत हैं और… pic.twitter.com/5B8yX2ElZJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
गुरुग्राम: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा- ‘लोकसभा और राज्यसभा, विपक्ष और पक्ष को साथ बैठकर जन समस्याओं पर विचार करने का एक मंच होता है लेकिन वे (विपक्ष) विचार नहीं करने देते हैं बल्कि शोर करके कैसे सदन की कार्यवाही में बाधा डाली जाए, यह उनका एक हेतु होता है. शायद उन्हें लगता है कि जनता पर इसका बहुत प्रभाव पड़ रहा है लेकिन जनता पर उनका उल्टा प्रभाव पड़ रहा है क्योंकि वे सदन को चलने नहीं देते हैं… उनके (विपेक्ष) पास कोई विषय नहीं होता है इसलिए वे कार्यवाही में बाधा डालते हैं… इसलिए इन्हें समझदारी से काम लेना चाहिए.’
#watch | गुरुग्राम: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “लोकसभा और राज्यसभा, विपक्ष और पक्ष को साथ बैठकर जन समस्याओं पर विचार करने का एक मंच होता है लेकिन वे(विपक्ष) विचार नहीं करने देते हैं बल्कि शोर करके कैसे सदन की कार्यवाही में बाधा डाली जाए, यह उनका एक हेतु होता है। शायद… pic.twitter.com/KetdIPZwDa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
मालेगांव ब्लास्ट मामला | मुंबई: भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा- ‘धर्म की, सत्य की जीत होती ही है और सत्य की जीत हुई है. मैंने कहा था ‘सत्यमेव जयते’, सत्य कभी भी पराजित नहीं होता। जो सत्य था वो मेरे साथ था… भगवा की विजय हुई, सनातन की विजय हुई, राष्ट्र की विजय हुई. विधर्मियों का नाश हुआ है. जो हुआ है वह होना सुनिश्चित थी… बहुत कुछ झेला, कष्ट सहे, बहुत कुछ किया लेकिन देश के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं करूंगी, किया है और आगे भी करती रहूंगी…’
उन्होंने आगे कहा- ‘ये पूरा केस कांग्रेस ने अपने षड्यंत्रों के लिए बनाया था और अगर कोई चीज बनावटी होती है तो उसका कोई आधार नहीं होता इसलिए इस केस का भी कोई आधार नहीं था… कांग्रेस न कभी देशभक्त पार्टी बन पाई है और न कभी बन पाएगी…’
#watch | मालेगांव ब्लास्ट मामला | मुंबई: भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा, “धर्म की, सत्य की जीत होती ही है और सत्य की जीत हुई है। मैंने कहा था ‘सत्यमेव जयते’, सत्य कभी भी पराजित नहीं होता। जो सत्य था वो मेरे साथ था… भगवा की विजय हुई, सनातन की विजय हुई, राष्ट्र की विजय… pic.twitter.com/Pujb2BWsPo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘मोदी के विकास का मंत्र है- ‘जो जितना पिछड़ा उसे उतनी ज्यादा प्राथमिकता’. इस महीने केंद्र सरकार ने एक और नई योजना को मंजूर दी है जिसका नाम है प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना. इस योजना पर 24 हजार करोड़ रुपये किसानों के कल्याण के लिए खर्च किए जाएंगे. देश के ऐसे जिले जो पिछली सरकारों की गलत नीतियों के कारण विकास की राह में पिछड़ गए थे… उन जिलों पर प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का फोकस होगा…’
#watch | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मोदी के विकास का मंत्र है- ‘जो जितना पिछड़ा उसे उतनी ज्यादा प्राथमिकता’। इस महीने केंद्र सरकार ने एक और नई योजना को मंजूर दी है जिसका नाम है प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना। इस योजना पर 24 हजार करोड़ रुपये किसानों के कल्याण… pic.twitter.com/Opk3LjTk5p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
दिल्ली: राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा- ‘हम चुनाव आयोग की हठधर्मिता तो देख ही रहे हैं… हमने तो यह भी देखा कि सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को स्पष्ट शब्दों में जो निर्देश दिया था उसका भी पालन नहीं किया गया. एक तरह से इशारे भी किसी और के हैं और इरादे भी किसी और के हैं. वोट बंदी की कोशिश हो रही है, इसे विशेष गहन पुनरीक्षण ना कहकर विशेष गहन विलोपन कहना चाहिए जिसका खात्मा होगा.’
#watch | दिल्ली: राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “हम चुनाव आयोग की हठधर्मिता तो देख ही रहे हैं… हमने तो यह भी देखा कि सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को स्पष्ट शब्दों में जो निर्देश दिया था उसका भी पालन नहीं किया गया। एक तरह से इशारे भी किसी और के हैं और इरादे भी किसी और के… pic.twitter.com/A7Ww3WwIPW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
चुनाव आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक दोगुना किया; बीएलओ पर्यवेक्षकों का पारिश्रमिक बढ़ाया. चुनाव आयोग ने ERO और AERO को भी मानदेय देने का फैसला किया: भारत निर्वाचन आयोग
चुनाव आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक दोगुना किया; बीएलओ पर्यवेक्षकों का पारिश्रमिक बढ़ाया। चुनाव आयोग ने ERO और AERO को भी मानदेय देने का फैसला किया: भारत निर्वाचन आयोग pic.twitter.com/XemjUAXu5H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘हमारी सरकार निरंतर किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है. पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर हुई एक घोषणा भी पूरी होना मुश्किल होता था लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है. आज PM किसान सम्मान निधि सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण बन चुकी है.’
#watch | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारी सरकार निरंतर किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है। पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर हुई एक घोषणा भी पूरी होना मुश्किल होता था लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। आज PM किसान सम्मान निधि सरकार के पक्के… pic.twitter.com/ddtoFp3vKt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘कुछ दिनों पहले मैं तमिलनाडु में था, मैं वहां 1000 साल पुराने एक ऐतिहासिक मंदिर गया था जिसे महान राजा राजेंद्र चोल ने बनवाया था. राजेंद्र चोल ने उत्तर भारत से गंगाजल लाकर उत्तर को दक्षिण से जोड़ा था… आज काशी तमिल संगमम जैसे प्रयासों के माध्यम से इसे आगे बढ़ाने का एक विनम्र प्रयास हो रहा है… देश की एकता की हर बात एक नई चेतना जगाती है और तभी ऑपरेशन सिंदूर सफल होता है. 140 करोड़ देशवासियों की एकता ही ऑपरेशन सिंदूर की ताकत बनती है.’
#watch | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कुछ दिनों पहले मैं तमिलनाडु में था, मैं वहां 1000 साल पुराने एक ऐतिहासिक मंदिर गया था जिसे महान राजा राजेंद्र चोल ने बनवाया था। राजेंद्र चोल ने उत्तर भारत से गंगाजल लाकर उत्तर को दक्षिण से जोड़ा था… आज काशी तमिल संगमम जैसे… pic.twitter.com/WGFWKmbuO8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर जवानों के पराक्रम का वह पल और आज किसानों को प्रणाम करने का अवसर. आज यहां एक विराट किसान उत्सव का आयोजन हो रहा है. देश के 10 करोड़ किसान भाई-बहनों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये PM किसान सम्मान निधि के रूप में भेजे गए हैं और जब काशी से धन जाता है तो वह अपने आप प्रसाद बन जाता है…’
#watch | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर जवानों के पराक्रम का वह पल और आज किसानों को प्रणाम करने का अवसर। आज यहां एक विराट किसान उत्सव का आयोजन हो रहा है। देश के 10 करोड़ किसान भाई-बहनों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये PM किसान सम्मान निधि के रूप में… pic.twitter.com/4VwMh9iKf6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
वाराणसी में बोले पीएम मोदी, धन धान्य योजना पर खर्च होंगे 24000 करोड़
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं, जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, 26 निर्दोष लोगों की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी गई… मेरा हृदय बहुत तकलीफ से भर गया था. तब मैं बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था कि सभी पीड़ित परिवारों को ये दुख सहने की हिम्मत दें… मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था वह भी पूरा हुआ है. ये महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है…’
#watch | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं, जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, 26 निर्दोष लोगों की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी गई… मेरा हृदय बहुत तकलीफ से भर गया था। तब मैं बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था कि… pic.twitter.com/IJ2GiUb1GF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘आज हम काशी से देश भर के लाखों किसानों से जुड़े हुए हैं, सावन का महीना हो, काशी जैसा पवित्र स्थान हो और देश के किसानों से जुड़ने का अवसर हो इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है.’
#watch | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज हम काशी से देश भर के लाखों किसानों से जुड़े हुए हैं, सावन का महीना हो, काशी जैसा पवित्र स्थान हो और देश के किसानों से जुड़ने का अवसर हो इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है।”
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
(सोर्स: DD) pic.twitter.com/Sds0Hv6I3f
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की.
#watch | वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
सोर्स: डीडी pic.twitter.com/330ae4LPEl
दिल्ली: वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव- 2025 में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- ‘हमारे पास ऐसे सबूत हैं जो पूरे देश को दिखा देंगे कि चुनाव आयोग जैसी संस्था का अस्तित्व ही नहीं है, यह गायब हो चुकी है. इस सबूत को खोजने में हमें 6 महीने का लगातार काम लगा है… आप बिना किसी संदेह के देखेंगे कि कैसे एक लोकसभा चुनाव चुराया जाता है. 6.5 लाख मतदाता वोट देते हैं और उनमें से 1.5 लाख मतदाता फर्जी होते ‘
#watch | दिल्ली: वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव- 2025 में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “हमारे पास ऐसे सबूत हैं जो पूरे देश को दिखा देंगे कि चुनाव आयोग जैसी संस्था का अस्तित्व ही नहीं है, यह गायब हो चुकी है। इस सबूत को खोजने में हमें 6 महीने का लगातार… pic.twitter.com/zAIkmm8n2C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 2200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
#watch | वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 2200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
सोर्स: DD pic.twitter.com/v9DEbh1vOs
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं. पिछले 11 वर्ष में दुनिया के चार दर्जन से अधिक देशों ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री को समर्पित किया है. लोक कल्याण के लिए, विश्व कल्याण के लिए उनकी दूर दर्शिता का लोहा पूरी दुनिया मानती है… यह हमारा सौभाग्य है कि देश की संसद में प्रधानमंत्री इस काशी का प्रतिनिधित्व करते हैं…’
#watch | वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं। पिछले 11 वर्ष में दुनिया के चार दर्जन से अधिक देशों ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री को समर्पित किया है। लोक कल्याण के लिए, विश्व कल्याण के लिए उनकी… pic.twitter.com/WlDHByqa2u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- ‘प्रधानमंत्री की आज काशी में उपस्थिति और उनका मार्गदर्शन, इस सावन के पावन मास में ऐसे समय में हुआ है जब पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत के सामर्थ्य और भारत की शक्ति का एहसास किया है. पहलगाम के अपराधियों को मिट्टी में मिलाकर, दुश्मन के घर में घुसकर के उनका खात्मा करने की हिम्मत यह नया भारत रखता है…’
#watch | वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री की आज काशी में उपस्थिति और उनका मार्गदर्शन, इस सावन के पावन मास में ऐसे समय में हुआ है जब पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत के सामर्थ्य और भारत की शक्ति का… https://t.co/0sn5tL2bRB pic.twitter.com/M4pcrrJVku
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में लगभग 2200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
#watch | वाराणसी, उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में लगभग 2200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
(सोर्स: DD) pic.twitter.com/dbwtEVOuxw
दिल्ली: वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव- 2025 में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- ‘मैं हाल ही में चुनाव प्रणाली के बारे में बोल रहा था. मुझे हमेशा से संदेह था कि 2014 से ही कुछ गड़बड़ है… मुझे गुजरात विधानसभा चुनावों में पहले से ही संदेह था. व्यापक जीत हासिल करने की यह क्षमता. कांग्रेस पार्टी को राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात में एक भी सीट नहीं मिलती, यह मेरे लिए आश्चर्यजनक था… जब भी हम बोलते थे, लोग कहते थे, सबूत कहां है? फिर, महाराष्ट्र में कुछ हुआ. लोकसभा में, हम चुनाव जीत गए. और फिर 4 महीने बाद, हम न केवल हारे, बल्कि हमारा सफाया हो गया. तीन दल अचानक गायब हो गए. हमने चुनावी कदाचार की गंभीरता से तलाश शुरू की. हमें यह महाराष्ट्र में पता चला, लोकसभा और विधानसभा के बीच 1 करोड़ नए मतदाता सामने आए. इनमें से अधिकांश वोट भाजपा को गए… अब मैं बिना किसी संदेह के कहता हूं कि हमारे पास सबूत हैं…’
#watch | दिल्ली: वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव- 2025 में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मैं हाल ही में चुनाव प्रणाली के बारे में बोल रहा था। मुझे हमेशा से संदेह था कि 2014 से ही कुछ गड़बड़ है… मुझे गुजरात विधानसभा चुनावों में पहले से ही संदेह था। व्यापक… pic.twitter.com/qipAMop7cF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
जमशेदपुर: JMM नेता मंगल कालिंदी ने कहा- ‘उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारी चल रही है…’
#watch | जमशेदपुर: JMM नेता मंगल कालिंदी ने कहा, “उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारी चल रही है…” https://t.co/iAn3DCFaDP pic.twitter.com/MbyTTz9PFT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा- ‘केवल वे (राहुल गांधी) ही इस तरह की बातें कर सकते हैं. वोटों की चोरी कब होती है, कैसे होती है, आजादी के बाद इतने वर्षों तक उन्होंने ही ऐसे काम किए हैं. वे जब भी कुछ बोलते हैं तो बहुत हास्यप्रद बोल जाते हैं…’
#watch | रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, “केवल वे(राहुल गांधी) ही इस तरह की बातें कर सकते हैं। वोटों की चोरी कब होती है, कैसे होती है, आजादी के बाद इतने वर्षों तक उन्होंने ही ऐसे काम किए हैं।… pic.twitter.com/GO4dOZTBab
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
गुवाहाटी, असम: शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई.
#watch | गुवाहाटी, असम: शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। pic.twitter.com/qb0sHjkVvH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: हनुमान गढ़ी मंदिर में भगवान के दर्शन करन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी.
#watch | अयोध्या, उत्तर प्रदेश: हनुमान गढ़ी मंदिर में भगवान के दर्शन करन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। pic.twitter.com/9r11fOvjwy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
महाराष्ट्र: यवत गाँव में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद तनावपूर्ण स्थिति के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है.
#watch | महाराष्ट्र: यवत गाँव में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद तनावपूर्ण स्थिति के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
(वीडियो यवत गाँव से है।) pic.twitter.com/yyXKszgdrV
जमशेदपुर: झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन अपने आवास के बाथरूम में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#watch | जमशेदपुर: झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन अपने आवास के बाथरूम में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। pic.twitter.com/0wg2k5CFa2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा- ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगमन सीतामढ़ी की धरती पर होने जा रहा है… अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हुआ, जिसके बाद बिहार के लोगों की श्रद्धा थी कि बिहार के सीतामढ़ी में, जहां माता सीता का जन्मस्थान है, वहां पर माता सीता का भव्य मंदिर बने. यह बहुत बड़ा और ऐतिहासिक कार्य होने जा रहा है. 8 अगस्त को अमित शाह और नीतीश कुमार के कर कमलों से इस मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.’
#watch | पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगमन सीतामढ़ी की धरती पर होने जा रहा है… अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हुआ, जिसके बाद बिहार के लोगों की श्रद्धा थी कि… pic.twitter.com/YZNd258wbd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बिहार में जारी SIR के मुद्दे पर कहा- ‘अगर बिहार में 65 लाख नाम, वो भी उन जिलों और क्षेत्रों में जहां अल्पसंख्यक समुदाय, पिछड़े वर्ग और दलिस समुदाय के लोग ज्यादा हैं, (मतदाता सूची से) हटाए गए हैं तो यह बहुत चौंकाने वाला आंकड़ा है… राहुल गांधी ने ठीक कहा है कि भाजपा सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग ऐसा कर रहा है. सबूत हैं तो दिए जाएंगे. आप कल्पना कीजिए कि 65 लाख का मतलब क्या होता है.’
#watch | दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बिहार में जारी SIR के मुद्दे पर कहा, “अगर बिहार में 65 लाख नाम, वो भी उन जिलों और क्षेत्रों में जहां अल्पसंख्यक समुदाय, पिछड़े वर्ग और दलिस समुदाय के लोग ज्यादा हैं, (मतदाता सूची से) हटाए गए हैं तो यह बहुत चौंकाने वाला आंकड़ा है…… pic.twitter.com/hqwQ1zBg7j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
अजमेर, राजस्थान: प्रशासन द्वारा वन विभाग के अधिकार क्षेत्र में भूमि पर निर्मित संरचनाओं को ध्वस्त करने के लिए भारी सुरक्षा तैनात की गई है.
#watch | अजमेर, राजस्थान: प्रशासन द्वारा वन विभाग के अधिकार क्षेत्र में भूमि पर निर्मित संरचनाओं को ध्वस्त करने के लिए भारी सुरक्षा तैनात की गई है। pic.twitter.com/cipgfjBX8L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
राजस्थान: अजमेर की SP वंदिता राणा ने कहा- ‘वन विभाग के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. तारागढ़ में लगभग 200 केबिननुमा दुकानें हैं, जो वन विभाग की ज़मीन पर बनी थीं. भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है…’
#watch | राजस्थान: अजमेर की SP वंदिता राणा ने कहा, “वन विभाग के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। तारागढ़ में लगभग 200 केबिननुमा दुकानें हैं, जो वन विभाग की ज़मीन पर बनी थीं। भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है…” https://t.co/FWrpqpxX8O pic.twitter.com/73bG3BKAj0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: कई क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से वाराणसी के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा.
#watch | वाराणसी, उत्तर प्रदेश: कई क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से वाराणसी के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा। pic.twitter.com/RNlKcS6xx3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
